HP GK :Kullu district | Quiz | Question, answer set |
1 . रमणीय गाँव मलाना का सर्वमान्य शासक कौन है ? ( HAS CDPO ) - 2014 )
( A ) जमलू ✓
( c ) रुद
( B ) परशुराम
( D ) इन्द्र ,
2 . प्राचीन समय में कुल्लू का मुख्यालय कहाँ था ? ( HAS ( Pre ) -2012 )
(A ) ब्रह्मपुर
( B ) जगतसुख ✓
( C ) मुरगुल
( D ) त्रिलोकीनाथ
3 . निम्नलिखित में कौन - सा कुल्लू के निकट नहीं है ? ( HAS ( Pre ) -2014 )
( A ) सुल्तानपुर पैलेस
( B ) बिजली महादेव
( C ) देवटिब्बा
( D ) कालाटोप ✓
4. रघुनाथ जी की मूर्ति ई . सन् में अयोध्या से कुल्लू लाई गई ( Election Kanoogo - 2010 ) ( Clerk Exam April - 2010 ) ( HPClerk - 2012 )
( A ) 1652
( B ) 1650
( C ) 1660
( D ) 1651 ✓
5 . ' वाजिरी रूपी '........ जिले में है । ( HP Clerk - 2010 , 2012 )
( A ) मण्डी
(C) कुल्लू ✓
( B ) शिमला
( D ) किन्नौर
6. कुल्लू की राजधानी राजा जगत सिंह के शासन के दौरान ई . सन 1660 में नग्गर से सुल्तानपुर स्थानांतरित की गई । ( HP Clerk - 2012 ) ( HP JBT 2012 )
( A ) 1656
(B ) 1660 ✓
( C ) 1657
( D ) 1662
7. कुल्लू के पालों को सिखों ने कब हराया था ? ( Clerk Exam - April - 2010 )
( A ) 1740
( B ) 1800
( C ) 1820 ✓
( D ) 1840
8. महाभारत के पात्र भीम के पुत्र घटोत्कच का जन्म किस जिले में हुआ था ? ( Clerk Exam - Nov - 2009 ) ( Stat . Asst . Exam - Oct 2010 ) -
(A ) कुल्लू ✓
( B ) मण्डी
( C ) शिमला
( D ) किन्नौर
9. कुल्लू जिले का मलाणा गाँव किस बात के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) खनीज भंडार
( B ) महादेव मंदिर
( C) संसार का प्राचीनतम लोकतंत्र ✓
( D ) चाँदी भंडार
10. “ निर्मण्ड ' किससे संबंधित है ( कुल्लू जिले का एक स्थान ) ( Treasury Officer ( Main ) 2006 ) ( Tehsil Welfare Officer - 2007 )
( A ) वशिष्ठ
( B ) विश्वामित्र
( C ) जमदग्नि
( D ) परशुराम ✓
11. किस विदेशी पर्यटक ने प्राचीनकालीन कुल्लू राज्य के वैभव पर विस्तार से लिखा है ? ( HAS ( Pre ) -2005 )
( A ) फाह्यान
( B ) मेगस्थनीज
( C ) हेनत्सांग ✓
( D ) वांगहुएनत्से
12. कुल्लू रियासत का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था ? ( Lect . College ( Pub Adm . ) - 2009 )
( A ) बहादुर सिंह
( B ) जगत सिंह ✓
(C) कैलाश पाल
( D ) मानसिंह
13. हिमाचल प्रदेश के किस ग्राम में विश्व का प्राचीनतम लोकतंत्र रहा है । ( HP Female Health Work - 2012 )
( A ) निरमाण्ड
( C) मलाना ✓
( D ) राख
14. किस शासक ने कुल्लू में सुनाय की मूर्ति की स्थापना 1653 ई . में की थी ? ( HP TET ( Med ) -2013 )
( A ) सूरज सेन
( B ) जगत सिंह ✓
(C) सुल्तान चंद
( D ) अवध सिंह
15. सलारी पत्थर लेख कुल्लू का क्या महत्व है ? ( HP Naib Tehsildar ( Pre ) -2011 )
( A ) इसमें गुप्त शासक कुमारगुप्त और स्कदगुप्त के अभियानों का विवरण है
( B ) इसके अनुसार गुप्त शासक चन्द्रगुप्त ने पहाड़ी शासकों से सैनिक सहायता प्राप्त की थी । ✓
( C ) हूण आक्रमणकारियों के विध्वंस का विवरण देता है ।
( D ) हर्षवर्द्धन के काल में हिमाचल में शांति और समृद्धि की प्रशंसा की गई है
16. अलेन - दुहनगन किस जिले में है ? ( HP Stat.Asst . ( Pre ) -2012 )
( A ) किन्नौर
( B ) शिमला ✓
( C ) कुल्लू
( D ) चम्बा
17. कुल्लू में मलाना किस लिए जाना जाता है ? ( HP Allied Services ( Pre ) -2010 )
( A ) विश्व की सबसे प्राचीन लोकशाहियों में से एक जिसमें करीबन 500 परिवार हैं ।
( B ) स्वतन्त्र राजकीय एवं न्यायिक तंत्र ।
( C ) देवता जामलू की पूजा यहाँ होती है ।
( D ) उपरोक्त सभी ✓
18. निम्न में से कौन कुल्लू रियासत की राजधानी नहीं रही ? ( HP Clerk - 2010 )
( A ) शमशी ✓
( B ) जगतसुख
( C ) नग्गर
( D ) सुल्तानपुर
19. कुलूत ( कुल्लू ) रियासत का संस्थापक कौन था ? ( HP Clerk - 2014 ) ( HP Stenographer - 2013 )
( A ) अजबर सेन
( B ) विहंगमणिपाल✓
( C ) बसंत पाल
( D ) सुशर्मा चन्द
20. निम्न में से कुलूटा ( कुल्लू ) रियासत की प्राचीनतम राजधानी कहाँ पर स्थित है ?
( A ) नग्गर ✓
(B) कुल्लू
( C ) सुल्तानपुर
( D ) काल्सी
21. सबसे कम आबाद गाँव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
( A ) कुल्लू ✓
( B ) किन्नौर
( C ) लाहौल - स्पीति
( D ) सिरमौर
22. कुल्लू जिले की जनसंख्या ( 2011 में ) कितनी थी ?
( A ) 4,37,474 ✓
( B ) 7,98,653
( C ) 5,37,280
( D ) 4,40,237
23. कुल्लू जिले को हिमाचल प्रदेश में कब मिलाया गया ?
( A ) 1960 में
( B ) 1966 में ✓
( C ) 1972 में
( D ) 1956 में
24. रघुनाथ जी की प्रतिमा अयोध्या से कुल्लू कौन लाया था ?
( A ) विहंगमणिपाल
( B ) राजेन्द्रपाल
( C ) दामोदर दास ✓
( D ) जगत सिंह
25. कुल्लू की राजधानी नग्गर किस राजा ने बनवाई ?
( A ) राजेन्द्र पाल ✓
( B ) विहंगमणिपाल
( C ) दामोदर दास
( D ) जगत सिंह
26. कुल्लू जिले की साक्षरता दर ( 2011 ) कितनी थी ?
( A ) 83.16 %
( B ) 63.70 % ✓
( C ) 80.14 %
( D ) 81.20 %
27. भुंतर हवाई अड्डा किस जिले में है ?
( A ) काँगड़ा
( B ) सोलन
( C ) शिमला
( D ) कुल्लू✓
28 . घाटी में ब्रिटिश किस्म के सेब के बाग किसने लगाए थे ?
( A ) सत्यानंद स्टोक्स
( B ) हैरिस ✓
( B ) आर.सी.ली.
( D ) डलहौजी
29. मनाली से कौन - सा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है ?
( A ) राष्ट्रीय राजमार्ग -22
( B ) राष्ट्रीय राजमार्ग -20
( C ) राष्ट्रीय राजमार्ग -21 ✓
( D ) राष्ट्रीय राजमार्ग -1
30. कुल्लू रियासत के राजाओं का प्राचीनतम निवास कहाँ पर स्थित था ?
( A ) हरिद्वार
( B ) मथुस
( C ) प्रयाग ✓
( D ) मगध
31. कुल्लू के किस राजा ने राजधानी जगतसुख से नग्गर के लिए स्थानांतरित की थी ?
( A ) विशुद्ध पाल ✓
( B ) रामपाल
( C ) रूद्रपाल
( D ) संसारपाल
32. मेरूवर्मन के आक्रमण के समय कुल्लू का शासक कौन था ?
( A ) भूमिपाल
( B ) दत्तेश्वर पाल ✓
( C ) जगतसिंह
( D ) परमपाल
33. पाल प्रत्यय लगाने वाला कुल्लू का अंतिम राजा कौन था ?
( A ) हंसपाल
( B ) कैलाश पाल ✓
( C ) सिद्ध पाल
( D ) भूपपाल
34. निम्नलिखित में से कौन - सा स्थान कभी भी कुल्लू रियासत की राजधानी नहीं रहा है ?
( A ) जगतसुख
( B ) नग्गर
( C ) सुल्तानपुर
( D ) कुल्लू ✓
35. राजा संसारचंद का समकालीन कुल्लू का राजा कौन था ?
( A ) वीर सिंह
( B ) प्रीतम सिंह ✓
( C ) भीम सिंह
( D ) जगत सिंह
36. तिब्बतियों ने किस वर्ष कुल्लू राज्य पर आक्रमण किया था ?
( A ) 1470 ई .
( B ) 1500 ई .
( C ) 1530 ई . ✓
( D ) 1560 ई .
37. कुल्लू के किस राजा ने 780-800 ई . के बीच कुल्लू को चम्बा के नियंत्रण से मुक्त करवाया था ?
( A ) रामपाल
( B ) जारेश्वर पाल ✓
( C ) सरस पाल
( D ) परमपाल
Topics For Govt. Exams