Exam-sir.in के बारे में
यह मेरा official ब्लॉग है। exam-sir.in एक educational वेबसाईट है। इसकी शुरूआत January, 2020 में हुई थी। दरअसल, इस वेबसाईट को बनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आवश्यक सामान्य ज्ञान और other knowledge को देना है। सामान्य ज्ञान के साथ-साथ इस साईट में english,polity,history, hp gk, maths, etc subjects को cover करने का उद्देशय है।
इस साईट का नाम मेने किसी भी सरकारी नॉकरी की तैयारी कर रहे students के लिए एक exam sir के तौर पर रखा है।
इस साईट पर जो भी टॉपिक मिलेगा उसमे से आपको प्रत्येक एग्जाम में 1 या 2 mark जरूर मिलेगा हैं
About me
मेरा नाम पवन राणा है, मैं B.A and Graduate student हूं, मैं हिमाचल प्रदेश (सिरमौर) से हूं। मैं एक blogger or youtuber हूं। यह मेरी एक छोटी सी कोशिश है, हिमाचल व देश के युवाओं को सरकारी नौकरी की परीक्षाओं (State Civil Service Commissions,HAS,HPPSC, IAS, Clerk, Banking etc.)में आने सामान्य ज्ञान के लिए थोड़ी help करना है। साथ ही इस वेबसाईट पर question papers को भी डाला जाता है।
मुझे पूरा भरोसा है कि इस वेबसाईट से आप ज़रूर लाभ उठाएंगे।
यदि आप सामान्य ज्ञान से सम्बधित कोई article हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं, तो कृप्या examsir@gmail.com पर article को ईमेल कर दें।