History of hamirpur himachal in hindi
1. हिमाचल प्रदेश हमीरपुर का इतिहास क्या है?
1 . हमीरपर की स्थापना - 1700 ई. में आलमचंद की मीरत्यउ के बाद हमीरचंद कागड़ा का शासक बने। उस समय कागड़ा किला मुगलों के अधीन था। हमीरचंद ने 1700 से लेकर 1747 ई . तक कांगड़ा रियासत पर शासन किया । हमीर चंद ने 1773 ई. में जिस स्थान पर एक किले का निर्माण किया , वही स्थान कालांतर में हमीरपुर कहलाया । हमारपुर कििले को 1884 ई. में। तहसील कार्य लय बनाया गया । इस प्रकार हमीरपर को नादौन के स्थान पर 1868 ई . में तहसील मुख्यालय बनाया ।
2 . सुजानपुर टिहरा का इतिहास क्या है? सुजानपुर टिहरा की स्थापना कब हुई।
2 . सुजानपुर टिहरा - 1748 ई . में कांगड़ा के राजा अभयचंद ने सुजानपुर की पहाडी़यो पर दुर्ग और महल बनये जो टिहरा के नाम से प्रसिद्ध हए । सुजानपुर शहर की स्थापना घमण्डचंद ने की । घमण्डचंद ने 1761 ई . में सुजानपुर में चामुण्डा मन्दिर का निर्माण करवाया । कांगडा के राजा संसारचंट ने सुजानपर टिहरा को अपनी राजधानी बनाया । राजा संसारचंद ने 1793 सुजानपुर में गौरी शंकर मंदिर का निर्माण करवाया । सुजानपुर का नावेदर्वदश्वर मंदिर 1823 ई . में ससारचद द्वारा बनवाया गया । राजा संसार चंद ने सुजानपुर टिहरा में ब्रज जैसी होली का त्योहार शुरु करवाया । सुजानपुर टिहरा की 1820 ई . में विलियम मुरक्राफ्ट ओर जार्ज ट्रीकेक ने यात्रा की । सुजानपुर टिहरा में हिमाचल प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल स्थित है । सुजानपुर टिहरा में हिमाचल बड़ा खेल मैदान है
3 . नादौन - नादौन शहर ब्यास नदी के किनारे बसा है । इस स्थान पर 1687 ई . में गुरुगोविंद सिंह और भीमचंद ने मुगलों को हराया था । यह युद्ध नादौन युद्ध के नाम से प्रसिद्ध है । कांगड़ा के राजा संसारचंद ने नादौन को अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया ।
संसारबंद ने नादौन के बारे में कहा था " आएगा नादौन जाएगा कौन " राजा ने मण्डी के राजा ईश्वरी सेन को 12 वर्षों तक नादौन जेल में कैद रखा जिसे बाद में गोरखाओं ने छूड़वाया । मूरक्राफ्ट में 1820 ई . में नादौन की यात्रा की । नादौन को 1846 ई . में तहसील मुख्यालय बनाया । यशपाल साहित्य प्रतिष्ठान की स्थापना 2000 ई में नादौन में की गई ।
4 . महलमोरियो - हमीरपुर के महलमोरियो में 1806 ई . में गोरखों ने महाराजा संसारचंद को हराया जिसके बाद संसारचंद को काँगड़ा किले में शरण लेनी पड़ी । हमीरपुर 1806 से 1846 तक सिक्खों के नियंत्रण में था । 1846 में हमीरपुर अंग्रेजों के अधीन आ गया ।
5 . भुम्पल - साहित्यकार यशपाल का जन्म भुम्पल में हुआ । यशपाल 1918 ई . में स्वाधीनता संग्राम में कूदे थे ।6 . विक्टोरिया क्रॉस - हमीरपुर के लान्स नायक लाला राम को प्रथम विश्व युद्ध में अदम्य साहस के लिए विक्टोरिया क्रॉस प्रदान किया गया । वे विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त करने वाले पहले हिमाचली हैं ।
2. हमीरपुर जिले का निर्माण कब हुआ है?
. जिले का निर्माण - हमीरपुर जिला 1966 ई . से पूर्व पंजाब का हिस्सा था । हमीरपुर काँगड़ा जिले की तहसील के रूप में 1966 ई . में हिमाचल प्रदेश में मिलाया गया । हमीरपुर को 1 सितम्बर 1972 ई . को काँगड़ा से अलग कर जिला बनाया गया ।
हमीरपुर , जिला बनने से पूर्व ( 1972 ई . ) काँगड़ा जिले का उपमण्डल था । हमीरपुर और बड़सर 2 तहसीलों से हमीरपुर जिले का गठन किया गया । वर्ष 1980 ई . में सुजानपुर टिहरा , नादौन और भोरंज तहसील का गठन किया गया ।
हमीरपुर की history me es Topic se bahar Questions nhi ayega।
Apne frinds ke sath bhi share kre