हमीरपुर फोटी हिमाचल


History of hamirpur himachal in hindi

हालो दोस्तो, इस टॉपिक में आप को  हिमाचल प्रदेश का जिला हमीरपुर जिला का इतिहास के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
जो आपको सहायता करेगा किसी भी सरकारी नोकरी में । 

 1. हिमाचल प्रदेश हमीरपुर का  इतिहास क्या है?

 1 . हमीरपर की स्थापना - 1700 ई. में आलमचंद की मीरत्यउ के बाद हमीरचंद  कागड़ा  का शासक बने। उस समय  कागड़ा  किला   मुगलों के अधीन था। हमीरचंद ने 1700 से लेकर 1747 ई . तक कांगड़ा रियासत पर शासन किया । हमीर चंद ने 1773 ई. में  जिस स्थान पर एक किले का निर्माण किया , वही स्थान कालांतर में हमीरपुर कहलाया । हमारपुर कििले को 1884 ई.   में। तहसील कार्य लय  बनाया  गया । इस प्रकार हमीरपर को नादौन के स्थान पर 1868 ई . में तहसील मुख्यालय बनाया ।


 2 . सुजानपुर टिहरा का इतिहास क्या है? सुजानपुर टिहरा की स्थापना कब हुई।

 2 . सुजानपुर टिहरा - 1748 ई . में कांगड़ा के राजा अभयचंद ने सुजानपुर की पहाडी़यो पर दुर्ग और महल बनये जो टिहरा  के नाम से प्रसिद्ध हए । सुजानपुर शहर की स्थापना घमण्डचंद ने की । घमण्डचंद ने 1761 ई . में सुजानपुर में चामुण्डा मन्दिर का निर्माण करवाया । कांगडा के राजा संसारचंट ने सुजानपर टिहरा को अपनी राजधानी बनाया । राजा संसारचंद ने 1793 सुजानपुर में  गौरी शंकर मंदिर का निर्माण करवाया । सुजानपुर का नावेदर्वदश्वर मंदिर 1823 ई . में ससारचद द्वारा बनवाया गया । राजा संसार चंद ने सुजानपुर टिहरा में ब्रज जैसी होली का त्योहार शुरु करवाया । सुजानपुर टिहरा की 1820 ई . में विलियम मुरक्राफ्ट ओर जार्ज  ट्रीकेक ने यात्रा की । सुजानपुर टिहरा में हिमाचल प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल स्थित है । सुजानपुर टिहरा में हिमाचल बड़ा खेल मैदान है 

3 . नादौन - नादौन शहर ब्यास नदी के किनारे बसा है । इस स्थान पर 1687 ई . में गुरुगोविंद सिंह और  भीमचंद ने मुगलों को हराया था । यह युद्ध नादौन युद्ध के नाम से प्रसिद्ध है । कांगड़ा के राजा संसारचंद ने नादौन को अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया । 
संसारबंद ने नादौन के बारे में कहा था " आएगा नादौन जाएगा कौन " राजा ने मण्डी के राजा ईश्वरी सेन को 12 वर्षों तक नादौन जेल में कैद रखा जिसे बाद में गोरखाओं ने छूड़वाया । मूरक्राफ्ट में 1820 ई . में नादौन की यात्रा की । नादौन को 1846 ई . में तहसील मुख्यालय बनाया । यशपाल साहित्य प्रतिष्ठान की स्थापना 2000 ई में नादौन में की गई ।

4 . महलमोरियो - हमीरपुर के महलमोरियो में 1806 ई . में गोरखों ने महाराजा संसारचंद को हराया जिसके बाद संसारचंद को काँगड़ा किले में शरण लेनी पड़ी । हमीरपुर 1806 से 1846 तक सिक्खों के नियंत्रण में था । 1846 में हमीरपुर अंग्रेजों के अधीन आ गया ।

 5 . भुम्पल - साहित्यकार यशपाल का जन्म भुम्पल में हुआ । यशपाल 1918 ई . में स्वाधीनता संग्राम में कूदे थे । 

6 . विक्टोरिया क्रॉस - हमीरपुर के लान्स नायक लाला राम को प्रथम विश्व युद्ध में अदम्य साहस के लिए विक्टोरिया क्रॉस प्रदान किया गया । वे विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त करने वाले पहले हिमाचली हैं ।             

2.    हमीरपुर जिले का निर्माण कब हुआ है?

. जिले का निर्माण - हमीरपुर जिला 1966 ई . से पूर्व पंजाब का हिस्सा था । हमीरपुर काँगड़ा जिले की तहसील के रूप में 1966 ई . में हिमाचल प्रदेश में मिलाया गया । हमीरपुर को 1 सितम्बर 1972 ई . को काँगड़ा से अलग कर जिला बनाया गया । 

हमीरपुर , जिला बनने से पूर्व ( 1972 ई . ) काँगड़ा जिले का उपमण्डल था । हमीरपुर और बड़सर 2 तहसीलों से हमीरपुर जिले का गठन किया गया । वर्ष 1980 ई . में सुजानपुर टिहरा , नादौन और भोरंज तहसील का गठन किया गया ।


हमीरपुर की history me es Topic se bahar Questions nhi ayega।
Apne frinds ke sath bhi share kre

1. हिमाचल प्रदेश हमीरपुर का इतिहास क्या है? History of hamirpur himachal

हमीरपुर फोटी हिमाचल


History of hamirpur himachal in hindi

हालो दोस्तो, इस टॉपिक में आप को  हिमाचल प्रदेश का जिला हमीरपुर जिला का इतिहास के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
जो आपको सहायता करेगा किसी भी सरकारी नोकरी में । 

 1. हिमाचल प्रदेश हमीरपुर का  इतिहास क्या है?

 1 . हमीरपर की स्थापना - 1700 ई. में आलमचंद की मीरत्यउ के बाद हमीरचंद  कागड़ा  का शासक बने। उस समय  कागड़ा  किला   मुगलों के अधीन था। हमीरचंद ने 1700 से लेकर 1747 ई . तक कांगड़ा रियासत पर शासन किया । हमीर चंद ने 1773 ई. में  जिस स्थान पर एक किले का निर्माण किया , वही स्थान कालांतर में हमीरपुर कहलाया । हमारपुर कििले को 1884 ई.   में। तहसील कार्य लय  बनाया  गया । इस प्रकार हमीरपर को नादौन के स्थान पर 1868 ई . में तहसील मुख्यालय बनाया ।


 2 . सुजानपुर टिहरा का इतिहास क्या है? सुजानपुर टिहरा की स्थापना कब हुई।

 2 . सुजानपुर टिहरा - 1748 ई . में कांगड़ा के राजा अभयचंद ने सुजानपुर की पहाडी़यो पर दुर्ग और महल बनये जो टिहरा  के नाम से प्रसिद्ध हए । सुजानपुर शहर की स्थापना घमण्डचंद ने की । घमण्डचंद ने 1761 ई . में सुजानपुर में चामुण्डा मन्दिर का निर्माण करवाया । कांगडा के राजा संसारचंट ने सुजानपर टिहरा को अपनी राजधानी बनाया । राजा संसारचंद ने 1793 सुजानपुर में  गौरी शंकर मंदिर का निर्माण करवाया । सुजानपुर का नावेदर्वदश्वर मंदिर 1823 ई . में ससारचद द्वारा बनवाया गया । राजा संसार चंद ने सुजानपुर टिहरा में ब्रज जैसी होली का त्योहार शुरु करवाया । सुजानपुर टिहरा की 1820 ई . में विलियम मुरक्राफ्ट ओर जार्ज  ट्रीकेक ने यात्रा की । सुजानपुर टिहरा में हिमाचल प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल स्थित है । सुजानपुर टिहरा में हिमाचल बड़ा खेल मैदान है 

3 . नादौन - नादौन शहर ब्यास नदी के किनारे बसा है । इस स्थान पर 1687 ई . में गुरुगोविंद सिंह और  भीमचंद ने मुगलों को हराया था । यह युद्ध नादौन युद्ध के नाम से प्रसिद्ध है । कांगड़ा के राजा संसारचंद ने नादौन को अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया । 
संसारबंद ने नादौन के बारे में कहा था " आएगा नादौन जाएगा कौन " राजा ने मण्डी के राजा ईश्वरी सेन को 12 वर्षों तक नादौन जेल में कैद रखा जिसे बाद में गोरखाओं ने छूड़वाया । मूरक्राफ्ट में 1820 ई . में नादौन की यात्रा की । नादौन को 1846 ई . में तहसील मुख्यालय बनाया । यशपाल साहित्य प्रतिष्ठान की स्थापना 2000 ई में नादौन में की गई ।

4 . महलमोरियो - हमीरपुर के महलमोरियो में 1806 ई . में गोरखों ने महाराजा संसारचंद को हराया जिसके बाद संसारचंद को काँगड़ा किले में शरण लेनी पड़ी । हमीरपुर 1806 से 1846 तक सिक्खों के नियंत्रण में था । 1846 में हमीरपुर अंग्रेजों के अधीन आ गया ।

 5 . भुम्पल - साहित्यकार यशपाल का जन्म भुम्पल में हुआ । यशपाल 1918 ई . में स्वाधीनता संग्राम में कूदे थे । 

6 . विक्टोरिया क्रॉस - हमीरपुर के लान्स नायक लाला राम को प्रथम विश्व युद्ध में अदम्य साहस के लिए विक्टोरिया क्रॉस प्रदान किया गया । वे विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त करने वाले पहले हिमाचली हैं ।             

2.    हमीरपुर जिले का निर्माण कब हुआ है?

. जिले का निर्माण - हमीरपुर जिला 1966 ई . से पूर्व पंजाब का हिस्सा था । हमीरपुर काँगड़ा जिले की तहसील के रूप में 1966 ई . में हिमाचल प्रदेश में मिलाया गया । हमीरपुर को 1 सितम्बर 1972 ई . को काँगड़ा से अलग कर जिला बनाया गया । 

हमीरपुर , जिला बनने से पूर्व ( 1972 ई . ) काँगड़ा जिले का उपमण्डल था । हमीरपुर और बड़सर 2 तहसीलों से हमीरपुर जिले का गठन किया गया । वर्ष 1980 ई . में सुजानपुर टिहरा , नादौन और भोरंज तहसील का गठन किया गया ।


हमीरपुर की history me es Topic se bahar Questions nhi ayega।
Apne frinds ke sath bhi share kre

one student one laptop scheme in 2024