Himachal kullu market  image

हैल्लो दोस्तो, इस टॉपिक में आपको हिमाचल के कुल्लू जिले का संपूर्ण इतिहास की जानकारी मिलेगी। यदि आप किसी सरकारी नॉकरी की तैयारी कर रहे है तो आपको किसी book लेने की जरूरत नही है ।
आप हमारी साइट से जुड़े रहिये। चलिए शुरू करते है।


Note:-

अगर आप पोस्ट को पढ़ रहै हो, तो मेरी आप से हाथ जोड़ के प्राथना है, ad जो बीच बीच मे दिखाई देते हैं। उस पर जरूर click करे , हमे motivation मिलती है, ओर पोस्ट डालने की।           आपका धन्यवाद,

कुल्लू जिले का इतिहास  क्या है?history of kullu himachal in hindi

कुल्लू रियासत की स्थापना कब और  किसने की थी?Establishment of Kullu State

1 . कुल्लू रियासत की स्थापना - कुल्लू का पौराणिक ग्रन्थों में ' कुल्लूत देश ' के नाम से वर्णन मिलता है । रामायण , विष्णुपराण । भारत , मारकडेण्य पुराण , वृहत्संहिता और कल्हण की राजतरंगिणी में ' कुल्लूत ' का वर्णन मिलता है । वैदिक साहित्य में कूलूत देश । | गन्धवों की भूमि कहा गया है । कुल्लू घाटी को कुलांतपीठ भी कहा गया है क्योंकि इसे रहने योग्य संसार का अंत माना गया था । । कुल्लू रियासत की स्थापना विहंगमणिपाल ने हरिद्वार ( मायापुरी ) से आकर की थी । विहंगमणिपाल के पूर्वज इलाहाबाद । प्रयागराज ) से अल्मोड़ा और फिर हरिद्वार आकर बस गये थे । विहंगमणिपाल स्थानीय जागीरदारों से पराजित होकर प्रारंभ में जगतसुख के चपाईराम के घर रहने लगे । भगवती हिडिम्बा देवी के आशीर्वाद से विहंगमणिपाल ने रियासत की पहली राजधानी ( नास्त ) जगतसुख स्थापित की । विहंगमणिपाल के पुत्र पच्छपाल ने ' गजन ' और ' बेवला ' के राजा को हराया ।

2. कुल्लू रियासत की सात वजीरियाँ(Seven Wazirs of Kullu State)
1 . परोल वजीरी ( कुल्लू )
2 . वजीरी रूपी ( पार्वत और सैंज खड्ड के बीच )
3 . वजीरी लग महाराज ( सरवरी और सुल्तानपुर से बजौरा तक )
4 . बजीरी भंगाल
5 . वजीरी लाहौल
6 . वजीरी लग सारी ( फोजल और सरवरी खड्ड के बीच )
7 . वजीरी सिराज ( सिराज को जालौरी दर्रा दो भागों में बाँटता है

Himachal kullu velly image

2कुल्लू में महाभारत काल क्या है?

3 . महाभारत काल - कुल्लू रियासत की कुल देवी हिडिम्बा ने भीम से विवाह किया था । घटोत्कच भीम ओर हिडिम्बा का पुत्र था जिसने महाभारत युद्ध में भाग लिया था । भीम ने हिडिम्ब ( टाण्डी ) का वध किया था जो देवी राक्षसी हिडिम्बा का भाई था ।

4 . ह्वेनसांग का विवरण - चीनी यात्री ह्वेनसांग ने 635 ई . में कुल्लू रियासत की यात्रा की । उन्होंने कुल्लू रियासत की परिधि 800 कि . मी . बताई जो जालंधर से 187 कि . मी . दूर स्थित था । उसके अनुसार कुल्लू रियासत में लगभग एक हजार बौद्ध भिक्षु महायान का अध्ययन करते थे । भगवान बुद्ध के कुल्लू भ्रमण की याद में अशोक ने कुल्लू में बौद्ध स्तूप बनवाया ।

कुल्लु में पाल वंश का शासनकाल कब तक रहा?Pal Dynasty in Kullu

5 . विसुदपाल - नग्गर के राजा कर्मचंद को युद्ध में हराकर विसुदपाल ने कुल्लू की राजधानी जगतसुख से नग्गर स्थानांतरित की ।
6 . रूद्रपाल और प्रसिद्धपाल - रूद्रपाल के शासनकाल में स्पीति के राजा राजेन्द्र सेन ने कुल्लू पर आक्रमण करके उसे नजराना दिया। प्रसिद्ध पाल ने स्पीति के राजा छतसेन से कुल्लू और चम्बा के राजा से लाहौल को आजाद करवाया ।

7 . दत्तेश्वर पाल - दत्तेश्वर पाल के समय चम्बा के राजा मेरूवर्मन ( 680 - 700 ई . )ने किल्लु पर आक्रमण कर दतेश्वर पाल  को हराया और वह इस युद्ध में मारा गया । दत्तेश्वर पाल पालवंश का 31वां राजा था ।

8 . जारेश्वर पाल ( 780 - 800 ई . ) - जारेश्वर पाल ने बुशहर रियासत की सहायता से कुल्लू को चम्बा से मुक्त करवाया ।

9 . भूपपाल - कुल्लू के 43वें राजा भूपपाल सुकेत राज्य के सस्थापक वीरसेन के समकालीन थे। बीरसेन ने सिराज में भूपाल को हराकर उसे बंदी बनाया ।

10 . पड़ोसी राज्यों के पाल वंश पर आक्रमण - हस्तपाल के समय बुशहर , नरिंटर , काँगड़ा , केरल पाल के समय सुकेत ने कुल्लू पर आक्रमन कर कब्जा किया और नजरराना देने के लिए मजबूर किया।
11 . उर्दान पाल ( 1418 - 1428 ई . ) - पाल वंश के 72व राजा उर्दान पाल ने  जगत सुख में संधिया देवी का मंदिर बनवाया।

12 . पाल बनश का अंतिम शासक - कैलाश पाल ( 1428 - 1450 ई . ) कुल्लू का अंतिम राजा था जिसके साथ ' पाल ' उपाधि का प्रयोग हुआ । संभवतः वह पालवंश का अंतिम राजा था ।
( B ) सिंह बदानी वंश - कैलाशपाल के बाद के 50 वर्षों के अधिकतर समय में कुल्लू सुकेत रियासत के अधीन रहा । वर्ष 1500 ई . में सिद्ध सिंह ने सिंह बदानी वंश की स्थापना की । उन्होंने जगतसुख को अपनी राजधानी बनाया ।
Kullu mana history

कुल्लू में सिंह वंश के राजा और उनका का शासन काल कब तक रहा?Singh Dynasty in Kullu

1 . बहादुर सिंह ( 1532 ई . ) - बहादुर सिंह सुकेत के राजा अर्जुन सेन का समकालीन था । बहादुर सिंह ने वजीरी रूपी को कुल्लू राज्य का भाग बनाया । बहादुर सिंह ने मकरसा में अपने लिए महल बनवाया । मकरसा की स्थापना महाभारत के विदुर के पुत्र मकस ने की थी । राज्य की राजधानी उस समय नग्गर थी । बहादुर सिंह ने अपने पुत्र प्रताप सिंह का विवाह चम्बा के राजा गणेश वर्मन की बेटी से करवाया । बहादुर सिंह के बाद प्रताप सिंह ( 1559 - 1575 ) , परतप सिंह ( 1575 - 1608 ) , पृथ्वी सिंह ( 1608 - 1635 ) और कल्याण सिंह ( 1635 - 1637 ) मुगलों के अधीन रहकर कुल्लू पर शासन कर रहे थे ।

2 . जगत सिंह ( 1637 - 72 ई . ) - जगत सिंह कुल्लू रियासत का सबसे शक्तिशाली राजा था । जगत सिंह ने लग वजीरी और बाहरी सिराज पर कब्जा किया । उन्होंने डूग्गीलग के जोगचंद और सुल्तानपुर के सुल्तानचंद ( सुल्तानपुर का संस्थापक ) को 1650 - 55 के बीच पराजित कर ' लग ' वजीरी पर कब्जा किया का वजीरी पर कब्जा किया । औरंगजेब उन्हें ' कुल्लू का राजा ' कहते थे । कुल्लू के राजा जगत सिंह ने 1640 ई . में दाराशिकोह के विरुद्ध विद्रोह किया तथा 1657 इ . में उसके फरमान को मानने से मना कर दिया था बाह्मण की आत्महत्या के दोष से मुक्त होने के लिए राजपाठ रघुनाथ जी को सौंप दिया । राजा  जगतसिंह ने टिप्परी ' के ब्राह्मण की आत्महत्या के दोष से मुक्त होने के लिए जगत सिंह ने 1653 में दामोदर दास ( ब्राह्मण ) से रघुनाथ जी की प्रतिमा अयोध्या से मंगवा कर राजपढ सोंफ दिया। राजा जगत सिंह के समय से ही कुल्लू के ढालपुर मैदान पर कुल्लू का दशहरा मनाया जाता है ।  

3 . मानसिंह ( 1688 - 1702 ई . ) - कुल्लू के राजा मानसिंह ने मण्डी पर आक्रमण कर गुम्मा ( दंग ) नमक की खाना  में कब्जा जमाया । उन्होंने 1688 ई . में वीर भंगाल क्षेत्र पर नियंत्रण किया । उन्होंने लाहौल - स्पीति को अपने अधीन कर तिबत  की सीमा लिंगटी नदी के साथ निधारित की । राजा मानसिंह ने शांगरी और बुशहर रियासत के पण्ड्रा ब्यास क्षेत्र को बीी अपने अधीन किया । उनके शासन में कुल्लू रियासत का क्षेत्रफल 10 , 000 वर्ग मील हो गया।
4 . राजसिह ( 1702 - 1731 ई . ) - राजा राजसिंह के समय गुरु गोविंद सिंह जी ने कुल्लू की यात्रा की ।
5 . टेढ़ी सिंह ( 1742 - 1767 ई . ) - राजा टेढ़ी सिंह के समय घमण्ड चंद ने कुल्लू पर आक्रमण किया ।
 6 . प्रीतम सिंह ( 1767 - 1806 ) - प्रीतम सिंह संसारचंद द्वितीय का समकालीन राजा था । उसके समय कुल्लू का वजीर भागचंद था
7 . विक्रम सिंह ( 1806 - 1816 ई . ) - राजा विक्रम सिंह के समय में 1810 ई . में कुल्लू पर पहला सिक्ख आक्रमण हुआ जिसका नेतृत्व दीवान मोहकम चंद कर रहे थे ।

_ 8 . अजीत सिंह ( 1816 - 1841 ई . ) - राजा अजीत सिंह के समय 1820 ई . में विलियम मूरक्राफ्ट ने कुल्लू की यात्रा की । कुल्लू प्रवास पर आने वाले वह पहले यूरोपीय यात्री थे । राजा अजीत सिंह को सिक्ख सम्राट शेरसिंह ने कुल्लू रियासत से खदेड़ दिया ( 1840 ई . में ) । ब्रिटिश संरक्षण के अधीन सांगरी रियासत में शरण लेने बाद 1841 ई . में अजीत सिंह की मृत्यु हो गई । कुल्लू रियासत 1840 ई . से 1846 ई . तक सिक्खों के अधीन रही।

कुल्लू जिले का निर्माण कब हुआ ?Construction of Kullu district

9 . ब्रिटिश सत्ता एवं जिला निर्माण - प्रथम सिख युद्ध के बाद 9 मार्च , 1846 ई . को कुल्लू रियासत अंग्रेजों के अधीन आ गया । अंग्रेजों ने वजीरी रूपी को कुल्लू के शासकों को शासन करने के लिए स्वतंत्र रूप से प्रदान किया । लाहौल - स्पीति को 9 मार्च , 1846 को कुल्लू के साथ मिलाया गया । स्पीति का लद्दाख से कुल्लू मिलाया गया । कुल्लू को 1846 ई . में कांगड़ा का उपमण्डल बनाकर शामिल किया गया । कुल्लू उपमण्डल का पहला सहायक आयुक्त कैप्टन हेय था । सिराज तहसील का उस समय मुख्यालय बजार था । स्पीति को 1862 में सिराज से निकालकर कुल्लू की तहसील बनाया गया । वर्ष 1863 ई . में वायसराय लार्ड एल्गिन कुल्लू आने वाले प्रथम वायसराय थे । कुल्लू उपमण्डल से अलग होकर लाहौल - स्पीति जिले का गठन 30 जून , 1960 ई . को हुआ । कुल्लू उपमण्डल को 1963 ई . में काँगड़ा से अलग कर पंजाब का जिला बनाया गया । कुल्लू जिले के पहले उपायुक्त गुरचरण सिंह थे । कुल्लू जिले का 1 नवम्बर , 1966 ई . को पंजाब से हिमाचल प्रदेश में विलय हो गया ।

दोस्तो अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।

Other important topics for Govt. exam 


  Notes For All Exam 

Topic + MCQ + very important Points 
Indian Ancient history Notes For All exams 
           First 100 students : 10rs only,

     Ancient history
                   Buy Now

कुल्लू जिले का इतिहास हिमाचल, History of kullu himachal

Himachal kullu market  image

हैल्लो दोस्तो, इस टॉपिक में आपको हिमाचल के कुल्लू जिले का संपूर्ण इतिहास की जानकारी मिलेगी। यदि आप किसी सरकारी नॉकरी की तैयारी कर रहे है तो आपको किसी book लेने की जरूरत नही है ।
आप हमारी साइट से जुड़े रहिये। चलिए शुरू करते है।


Note:-

अगर आप पोस्ट को पढ़ रहै हो, तो मेरी आप से हाथ जोड़ के प्राथना है, ad जो बीच बीच मे दिखाई देते हैं। उस पर जरूर click करे , हमे motivation मिलती है, ओर पोस्ट डालने की।           आपका धन्यवाद,

कुल्लू जिले का इतिहास  क्या है?history of kullu himachal in hindi

कुल्लू रियासत की स्थापना कब और  किसने की थी?Establishment of Kullu State

1 . कुल्लू रियासत की स्थापना - कुल्लू का पौराणिक ग्रन्थों में ' कुल्लूत देश ' के नाम से वर्णन मिलता है । रामायण , विष्णुपराण । भारत , मारकडेण्य पुराण , वृहत्संहिता और कल्हण की राजतरंगिणी में ' कुल्लूत ' का वर्णन मिलता है । वैदिक साहित्य में कूलूत देश । | गन्धवों की भूमि कहा गया है । कुल्लू घाटी को कुलांतपीठ भी कहा गया है क्योंकि इसे रहने योग्य संसार का अंत माना गया था । । कुल्लू रियासत की स्थापना विहंगमणिपाल ने हरिद्वार ( मायापुरी ) से आकर की थी । विहंगमणिपाल के पूर्वज इलाहाबाद । प्रयागराज ) से अल्मोड़ा और फिर हरिद्वार आकर बस गये थे । विहंगमणिपाल स्थानीय जागीरदारों से पराजित होकर प्रारंभ में जगतसुख के चपाईराम के घर रहने लगे । भगवती हिडिम्बा देवी के आशीर्वाद से विहंगमणिपाल ने रियासत की पहली राजधानी ( नास्त ) जगतसुख स्थापित की । विहंगमणिपाल के पुत्र पच्छपाल ने ' गजन ' और ' बेवला ' के राजा को हराया ।

2. कुल्लू रियासत की सात वजीरियाँ(Seven Wazirs of Kullu State)
1 . परोल वजीरी ( कुल्लू )
2 . वजीरी रूपी ( पार्वत और सैंज खड्ड के बीच )
3 . वजीरी लग महाराज ( सरवरी और सुल्तानपुर से बजौरा तक )
4 . बजीरी भंगाल
5 . वजीरी लाहौल
6 . वजीरी लग सारी ( फोजल और सरवरी खड्ड के बीच )
7 . वजीरी सिराज ( सिराज को जालौरी दर्रा दो भागों में बाँटता है

Himachal kullu velly image

2कुल्लू में महाभारत काल क्या है?

3 . महाभारत काल - कुल्लू रियासत की कुल देवी हिडिम्बा ने भीम से विवाह किया था । घटोत्कच भीम ओर हिडिम्बा का पुत्र था जिसने महाभारत युद्ध में भाग लिया था । भीम ने हिडिम्ब ( टाण्डी ) का वध किया था जो देवी राक्षसी हिडिम्बा का भाई था ।

4 . ह्वेनसांग का विवरण - चीनी यात्री ह्वेनसांग ने 635 ई . में कुल्लू रियासत की यात्रा की । उन्होंने कुल्लू रियासत की परिधि 800 कि . मी . बताई जो जालंधर से 187 कि . मी . दूर स्थित था । उसके अनुसार कुल्लू रियासत में लगभग एक हजार बौद्ध भिक्षु महायान का अध्ययन करते थे । भगवान बुद्ध के कुल्लू भ्रमण की याद में अशोक ने कुल्लू में बौद्ध स्तूप बनवाया ।

कुल्लु में पाल वंश का शासनकाल कब तक रहा?Pal Dynasty in Kullu

5 . विसुदपाल - नग्गर के राजा कर्मचंद को युद्ध में हराकर विसुदपाल ने कुल्लू की राजधानी जगतसुख से नग्गर स्थानांतरित की ।
6 . रूद्रपाल और प्रसिद्धपाल - रूद्रपाल के शासनकाल में स्पीति के राजा राजेन्द्र सेन ने कुल्लू पर आक्रमण करके उसे नजराना दिया। प्रसिद्ध पाल ने स्पीति के राजा छतसेन से कुल्लू और चम्बा के राजा से लाहौल को आजाद करवाया ।

7 . दत्तेश्वर पाल - दत्तेश्वर पाल के समय चम्बा के राजा मेरूवर्मन ( 680 - 700 ई . )ने किल्लु पर आक्रमण कर दतेश्वर पाल  को हराया और वह इस युद्ध में मारा गया । दत्तेश्वर पाल पालवंश का 31वां राजा था ।

8 . जारेश्वर पाल ( 780 - 800 ई . ) - जारेश्वर पाल ने बुशहर रियासत की सहायता से कुल्लू को चम्बा से मुक्त करवाया ।

9 . भूपपाल - कुल्लू के 43वें राजा भूपपाल सुकेत राज्य के सस्थापक वीरसेन के समकालीन थे। बीरसेन ने सिराज में भूपाल को हराकर उसे बंदी बनाया ।

10 . पड़ोसी राज्यों के पाल वंश पर आक्रमण - हस्तपाल के समय बुशहर , नरिंटर , काँगड़ा , केरल पाल के समय सुकेत ने कुल्लू पर आक्रमन कर कब्जा किया और नजरराना देने के लिए मजबूर किया।
11 . उर्दान पाल ( 1418 - 1428 ई . ) - पाल वंश के 72व राजा उर्दान पाल ने  जगत सुख में संधिया देवी का मंदिर बनवाया।

12 . पाल बनश का अंतिम शासक - कैलाश पाल ( 1428 - 1450 ई . ) कुल्लू का अंतिम राजा था जिसके साथ ' पाल ' उपाधि का प्रयोग हुआ । संभवतः वह पालवंश का अंतिम राजा था ।
( B ) सिंह बदानी वंश - कैलाशपाल के बाद के 50 वर्षों के अधिकतर समय में कुल्लू सुकेत रियासत के अधीन रहा । वर्ष 1500 ई . में सिद्ध सिंह ने सिंह बदानी वंश की स्थापना की । उन्होंने जगतसुख को अपनी राजधानी बनाया ।
Kullu mana history

कुल्लू में सिंह वंश के राजा और उनका का शासन काल कब तक रहा?Singh Dynasty in Kullu

1 . बहादुर सिंह ( 1532 ई . ) - बहादुर सिंह सुकेत के राजा अर्जुन सेन का समकालीन था । बहादुर सिंह ने वजीरी रूपी को कुल्लू राज्य का भाग बनाया । बहादुर सिंह ने मकरसा में अपने लिए महल बनवाया । मकरसा की स्थापना महाभारत के विदुर के पुत्र मकस ने की थी । राज्य की राजधानी उस समय नग्गर थी । बहादुर सिंह ने अपने पुत्र प्रताप सिंह का विवाह चम्बा के राजा गणेश वर्मन की बेटी से करवाया । बहादुर सिंह के बाद प्रताप सिंह ( 1559 - 1575 ) , परतप सिंह ( 1575 - 1608 ) , पृथ्वी सिंह ( 1608 - 1635 ) और कल्याण सिंह ( 1635 - 1637 ) मुगलों के अधीन रहकर कुल्लू पर शासन कर रहे थे ।

2 . जगत सिंह ( 1637 - 72 ई . ) - जगत सिंह कुल्लू रियासत का सबसे शक्तिशाली राजा था । जगत सिंह ने लग वजीरी और बाहरी सिराज पर कब्जा किया । उन्होंने डूग्गीलग के जोगचंद और सुल्तानपुर के सुल्तानचंद ( सुल्तानपुर का संस्थापक ) को 1650 - 55 के बीच पराजित कर ' लग ' वजीरी पर कब्जा किया का वजीरी पर कब्जा किया । औरंगजेब उन्हें ' कुल्लू का राजा ' कहते थे । कुल्लू के राजा जगत सिंह ने 1640 ई . में दाराशिकोह के विरुद्ध विद्रोह किया तथा 1657 इ . में उसके फरमान को मानने से मना कर दिया था बाह्मण की आत्महत्या के दोष से मुक्त होने के लिए राजपाठ रघुनाथ जी को सौंप दिया । राजा  जगतसिंह ने टिप्परी ' के ब्राह्मण की आत्महत्या के दोष से मुक्त होने के लिए जगत सिंह ने 1653 में दामोदर दास ( ब्राह्मण ) से रघुनाथ जी की प्रतिमा अयोध्या से मंगवा कर राजपढ सोंफ दिया। राजा जगत सिंह के समय से ही कुल्लू के ढालपुर मैदान पर कुल्लू का दशहरा मनाया जाता है ।  

3 . मानसिंह ( 1688 - 1702 ई . ) - कुल्लू के राजा मानसिंह ने मण्डी पर आक्रमण कर गुम्मा ( दंग ) नमक की खाना  में कब्जा जमाया । उन्होंने 1688 ई . में वीर भंगाल क्षेत्र पर नियंत्रण किया । उन्होंने लाहौल - स्पीति को अपने अधीन कर तिबत  की सीमा लिंगटी नदी के साथ निधारित की । राजा मानसिंह ने शांगरी और बुशहर रियासत के पण्ड्रा ब्यास क्षेत्र को बीी अपने अधीन किया । उनके शासन में कुल्लू रियासत का क्षेत्रफल 10 , 000 वर्ग मील हो गया।
4 . राजसिह ( 1702 - 1731 ई . ) - राजा राजसिंह के समय गुरु गोविंद सिंह जी ने कुल्लू की यात्रा की ।
5 . टेढ़ी सिंह ( 1742 - 1767 ई . ) - राजा टेढ़ी सिंह के समय घमण्ड चंद ने कुल्लू पर आक्रमण किया ।
 6 . प्रीतम सिंह ( 1767 - 1806 ) - प्रीतम सिंह संसारचंद द्वितीय का समकालीन राजा था । उसके समय कुल्लू का वजीर भागचंद था
7 . विक्रम सिंह ( 1806 - 1816 ई . ) - राजा विक्रम सिंह के समय में 1810 ई . में कुल्लू पर पहला सिक्ख आक्रमण हुआ जिसका नेतृत्व दीवान मोहकम चंद कर रहे थे ।

_ 8 . अजीत सिंह ( 1816 - 1841 ई . ) - राजा अजीत सिंह के समय 1820 ई . में विलियम मूरक्राफ्ट ने कुल्लू की यात्रा की । कुल्लू प्रवास पर आने वाले वह पहले यूरोपीय यात्री थे । राजा अजीत सिंह को सिक्ख सम्राट शेरसिंह ने कुल्लू रियासत से खदेड़ दिया ( 1840 ई . में ) । ब्रिटिश संरक्षण के अधीन सांगरी रियासत में शरण लेने बाद 1841 ई . में अजीत सिंह की मृत्यु हो गई । कुल्लू रियासत 1840 ई . से 1846 ई . तक सिक्खों के अधीन रही।

कुल्लू जिले का निर्माण कब हुआ ?Construction of Kullu district

9 . ब्रिटिश सत्ता एवं जिला निर्माण - प्रथम सिख युद्ध के बाद 9 मार्च , 1846 ई . को कुल्लू रियासत अंग्रेजों के अधीन आ गया । अंग्रेजों ने वजीरी रूपी को कुल्लू के शासकों को शासन करने के लिए स्वतंत्र रूप से प्रदान किया । लाहौल - स्पीति को 9 मार्च , 1846 को कुल्लू के साथ मिलाया गया । स्पीति का लद्दाख से कुल्लू मिलाया गया । कुल्लू को 1846 ई . में कांगड़ा का उपमण्डल बनाकर शामिल किया गया । कुल्लू उपमण्डल का पहला सहायक आयुक्त कैप्टन हेय था । सिराज तहसील का उस समय मुख्यालय बजार था । स्पीति को 1862 में सिराज से निकालकर कुल्लू की तहसील बनाया गया । वर्ष 1863 ई . में वायसराय लार्ड एल्गिन कुल्लू आने वाले प्रथम वायसराय थे । कुल्लू उपमण्डल से अलग होकर लाहौल - स्पीति जिले का गठन 30 जून , 1960 ई . को हुआ । कुल्लू उपमण्डल को 1963 ई . में काँगड़ा से अलग कर पंजाब का जिला बनाया गया । कुल्लू जिले के पहले उपायुक्त गुरचरण सिंह थे । कुल्लू जिले का 1 नवम्बर , 1966 ई . को पंजाब से हिमाचल प्रदेश में विलय हो गया ।

दोस्तो अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।

Other important topics for Govt. exam 


  Notes For All Exam 

Topic + MCQ + very important Points 
Indian Ancient history Notes For All exams 
           First 100 students : 10rs only,

     Ancient history
                   Buy Now

one student one laptop scheme in 2024