कांगड़ा का इतीहास|History of kangra in hindi
कांगड़ा का इतीहास, Kangra history in hindi
1. कॉगड़ा रियासत का प्राचीन इतिहास क्या है?
2 . कॉगड़ा रियासत का मध्यकालीन इतिहास, क्या है? महमूद गजनवी का आक्रमण।
3 . काँगड़ा का आधुनिक इतिहास (राजा तथा उनका शासन काल) कब तक था?
4. ससारचंद के आक्रमण और शासन काल कब तक रहा?
5.गुलेर रियासत की स्थापना के हुई?
1 . कॉगड़ा रियासत का प्राचीन इतिहास - काँगडा प्राचीन काल में त्रिगर्त के नाम से मशहूर था।जिसकी स्थापना महाभारत युद्ध से पूर्व मानी जाती है । इस रियासत की स्थापना भूमिचंद ने की थी जिसकी राजधानी मुल्तान ( पाकिस्तान) थी।इस बंश के 234वें राजा सुशर्मा ने जालंधर /त्रिगर्त के कांगड़ा में किले की स्थापना कर उसको अपनी राजधानी बनाया।
त्रिगर्त का अर्थ - त्रिगर्त का शाब्दिक अर्थ तीन नदियों रावी , व्यास और सतलुज क बीच फैले भू-भाग से है। बाण गंगा , कुराली,और न्यूगल के संगम स्थल को भी त्रिगर्त कहा जाता है ।
जालन्धर - पद्मपुराण और कनिंघम के अनुसार जालंधर नाम दानव जालंधर से लिया गया। जिसको भगवान शिव ने मारा था।
राजधानी - त्रिगर्त रियासत की राजधानी नगरकोट ( वर्तमान काँगड़ा शहर ) थी जिसे भीमकोट, भीम नगर ओर सुषर्मापुर के नाम से भी जाना जाता था । इस शहर की स्थापना सुशर्मा ने की थी । महमूद गजनवी के उतबी ने अपनी पुस्तक में इसे भीमनगर, फरिश्ता ने भीमकोट , अलबरूनी ने नगरकोट की संज्ञा दी थी ।
पुस्तकों में विबरण- त्रिगर्त नाम महाभारत, पुराणों ओर राजतरंगिणी में मिलता है।पाणिनी के अष्टध्य में त्रिगर्त को आयुद्धजीबी संघ कहा गया है।
महाभारत काल - महाभारत के युद्ध में सुशर्मा ने कौरवों का पक्ष लिया किया था ।
कागड़ा का अर्थ - कांगड़ा का अर्थ है कान का गढ़ । भगवान शिव ने जब जालन्धर राक्षस को मारा तो उसके कान जिस जगह गिरे वही स्थान कालांतर में कांगड़ा कहलाया ।
यूरोपीय यात्री - 1615 ई . में थामस कोरयाट , 1666 ई . में थेवेनोट , 1783 में फॉस्टर और 1832 ई . में विलियम मूरक्रॉफ्ट ने कांगड़ा की यात्रा की ।
राजतरंगिनी के अनुसार 470 ई . में श्रेष्ठ सेना , 520 ई . में प्रवर सेना ( दोनों कश्मीर के राजा ) ने त्रिगत पर आक्रमण कर उसे जीता था। ह्वेनसांग 635 ई . में कांगड़ा के राजा उतितों ( उदिमा ) के मेहमान बनकर काँगड़ा आये । वह पुनः 643 ई . में काँगड़ा आये । कांगड़ा के राजा पृथ्वीचंद ( 883 - 903 ) ने कश्मीर के राजा शंकरवर्मन के विरुद्ध युद्ध किया था ।
2 . कांगड़ा का मध्यकालीन इतिहास क्या है ?(Medieval History of Kangra)
तुगलक - पृथ्वीचंद ( 1330 ई . ) मुहम्मद बिन तुगलक के 1337 ई . के काँगड़ा आक्रमण के समय कांगड़ा का राजा था । रूपचंद ( 1360 ई . ) फिरोजशाह तुगलक के 1365 ई . के आक्रमण के समय कागड़ा का राजा था । रूपचंद का नाम ' मानिकचंद ' के नाटक ' धर्मचन्द्र नाटक ' में भी मिला है जो 1562 ई . के आसपास लिखा गया था । फिरोजशाह तुगलक ज्वालामुखी मंदिर से 1300 पस्तके । फारसी में अनुवाद के लिए ले गया । इन पुस्तकों का फारसी में दलील - ए - फिरोजशाही ' के नाम से अनुवाद ' इज्जुद्दीन खालिदखानी ' ने किया । फिरोजशाह तुगलक के पुत्र नसीरुद्दीन ने 1389 ई . में भागकर नगरकोट पहाड़ियों में शरण ली थी तब काँगड़ा का राजा सागरचंद ( 1375 ई . ) था ।
तैमूरलंग - काँगड़ा के राजा मेघचंद , ( 1390 ई . ) , के समय 1398 ई . में तैमर लंग ने शिवालिक की पहाड़ियों को लूटा था । वर्ष 1399 ई . में वापसी में तैमूरलंग के हाथों धमेरी ( नूरपुर ) को लूटा गया । हण्ड्र ( नालागढ़ ) के राजा आलमचंद ने तैमूरलंग की मदद की थी ।
हरिचंद - 1 ( 1405 ई . ) और कर्मचंद - हरिचंद - I एक बार शिकार के लिए हडसर ( गलेर ) गये जहाँ वे अपने सैनिकों से बिछुड़ गये और कई दिनों तक नहीं मिले । उन्हें मरा समझकर उनके भाई कर्मचंद को राजा बना दिया गया । हरिचंद को 21 दिन बाद एक व्यापारी राहगीर ने खोजा । हरिचंद को अपने भाई के राजा बनने का समाचार मिला तो उन्होंने हरिपुर में किला व राजधानी बनाकर गलेर राज्य की स्थापना की । आज भी गुलेर को काँगड़ा के हर त्योहार / उत्सव में प्राथमिकता मिलती है क्योंकि वह काँगड़ा वंश के बड़े भाई द्वारा स्थापित किया गया था । संसारचंद - I कर्मचंद का बेटा था जो 1430 ई . में राजा बना ।
मुगलवंश - धर्मचंद ( 1528 ई . से 1563 ई . ) , मानिक चंद ( 1563 ई . से 1570 ई . ) , जयचंद ( 1570 ई . - 1585 ई . ) और विधिचंद ( 1585 ई . से 1605 ) ई . अकबर के समकालीन राजा थे । राजा जयचंद ( 1570 ई . से 1585 ई . ) को अकबर ने गुलेर के राजा रामचंद की सहायता से बंदी बनाया था । राजा जयचंद के बेटे विधिचंद ने 1572 ई . में अकबर के विरुद्ध विद्रोह किया । अकबर ने हुसैन कुली खान को काँगड़ा पर कब्जा कर राजा बीरबल को देने के लिए भेजा । ' तबाकत - ए - अकबरी ' के अनुसार खानजहाँ ने 1572 ई . में काँगड़ा किले पर कब्जा कर लिया परन्तु हुसैन मिर्जा और मसूद मिर्जा के पंजाब आक्रमण की वजह से उसे इसे छोड़ना पड़ा । अकबर ने टोडरमल को पहाड़ी क्षेत्रों को मापने के लिए भेजा । 1589 ई . में विधिचंद ने पहाड़ी राजाओं से मिलकर विद्रोह किया परन्तु उसे हार मिली । उसे अपने पुत्र त्रिलोकचंद को बंधक के तौर पर मुगल दरबार में रखना पड़ा ।
आलमचंद ( 1697 ई . से 1700 ई . ) - ने 1697 ई . में सुजानपुर के पास आलमपुर शहर की नींव रखी ।
हमीरचंद ( 1700 ई . से 1747 ई . ) - आलमचंद के पुत्र हमीरचंद ने हमीरपर में किला बनाकर हमीरपुर शहर की नींव रखी । रसी के कार्यकाल में नवाब सैफअली खान ( 1740 ई . ) काँगड़ा किले का अंतिम मुगल किलेदार बना ।
राजधानी - 1660 ई . से 1697 ई . तक बीजापुर , 1697 से 1748 ई . तक आलमपुर और 1761 ई . से 1824 ई . तक सुजानपुर टिहरा काँगड़ा रियासत की राजधानी रही । 1660 - 1824 ई . से पूर्व और बाद में काँगड़ा की राजधानी काँगड़ा शहर थी जो कि 1855 ई . में अंग्रेजों ने धर्मशाला स्थानान्तरित कर दी ।
3 . काँगड़ा का आधुनिक इतिहास (Modern History of Kangra)
अभयचंद ( 1747 ई . से 1750 ई . ) - अभयचंद ने ठाकुरद्वारा और 1748 ई . में टिहरा में एक किले की स्थापना की
घमण्डचंद ( 1751 ई . - 1774 ई . ) - घमण्डचंद ने 1761 ई . में सुजानपुर शहर की नींव रखी । अहमदशाह दुर्रानी के आक्रमण ( मुगलों पर ) का फायदा उठाकर घमण्डचंद ने काँगड़ा किला को छोड़कर अपनी पुरानी सारी रियासत पर कब्जा कर लिया । घमण्डचंद को 1759 ई . में अहमदशाह दुर्रानी ने जालंधर दोआब का निजाम बनाया । घमण्डचंद की 1774 ई . में मृत्यु हो गई ।
संसारचंद - II ( 1775 ई . से 1824 ई . ) जस्सा सिंह रामगढ़िया पहला सिख था जिसने काँगड़ा , चम्बा , नूरपुर की पहाड़ियों पर आक्रमण किया । उसे 1775 ई . में जयसिंह कन्हैया ने हराया । संसारचंद ने जयसिंह कन्हैया को काँगड़ा किले पर कब्जे के लिए 1781 | इ . में बुलाया । सैफअली खान की मृत्यु के बाद 1783 ई . में जय सिंह कन्हैया ने काँगड़ा किले पर कब्जा कर लिया । उसने 1787 इ . मैं संसारचंद को काँगड़ा किला सौंप दिया तथा बदले में मैदानी भू - भाग ले लिया ।
ससारचंद के आक्रमण और शासन काल कब तक रहा है?
गुलेर रियासत का पुराना नाम ग्वालियर था । कांगड़ा के राजा हरिचंद ने 1405 ई . में गुलेर रियासती की स्थापना हरिपुर में की जंहा उसने शहर व किला बनवाया । हरिपुर किले को गुलेर किला भी कहा जाता है । हरिपुर गुलेर रियासत की राजधानी थीं।
राम चंद- 1540-1570 ई . ) - गुलेर रियासत के 15वें राजा ने काँगड़ा के राजा जयचंद को पकड़ने में मुगलों की मदद की ।
जगदीश चंद-( 1570 ई . - 1605 ई . ) - 1572 में काँगड़ा के राजा के विद्रोह को दबाने के लिए जो सेना भेजी उसमें जगदीश चंद ने भाग नही लिया।
रूपचंद ( 1610 ई . - 1635 ई . ) - रूप चंद ने कांगड़ा किले पर कब्जे के लिए मुगलों की मदद की थी । वह जहांगीर का समकालीन था ।
मानसिह ( 1635 ई . - 1661 ई . ) - मानसिंह को उसकी बहादुरी के लिए शाहजहाँ ने ' शेर अफगान ' की उपाधि दी थी । उसने मकोट व तारागढ़ किले पर 1641 - 42 ई . में कब्जा किया था । मानगढ़ का किला मानसिंह ने बनवाया था । 1661 ई . में बनारस में उसकी मृत्यु हो गई ।
राज सिंह ( 1675 ई . - 1695 ई . ) - राज सिंह ने चम्बा के राजा चतर सिंह , वसौली के राजा धीरजपाल और जम्मू के किरपाल देव के साथ मिलकर मुगलों को हराया था ।
प्रकाश सिंह ( 1760 - 1790 ई . ) - प्रकाश सिंह से पूर्व दलीप सिंह ( 1695 - 1730 ) और गोवर्धन सिंह ( 1730 - 1760 ) गलेर के राजा बने । प्रकाश सिंह के समय घमण्डचंद ने गुलेर पर कब्जा किया । बाद में संसारचंद ने गुलेर पर कब्जा किया । ध्यान सिंह वजीर ने कोटला इलाका गुलेर राज्य के कब्जे ( 1785 ) में रखने में मदद की ।
भूप सिंह ( 1790 - 1820 ई . ) - भूप सिंह गुलेर का आखिरी राजा था जिसने शासन किया । देसा सिंह मजीठिया ने 1811 में गुलेर पर कब्जा कर कोटला किले पर कब्जा कर लिया । भूप सिंह के पुत्र शमशेर सिंह ( 1820 - 1877 ई . ) ने सिक्खों से हरिपुर किला आजाद करवा लिया था। शमशेर सिंह के बाद जय सिंह , रघुनाथ सिंह और वलदेव सिंह ( 1920 ई . ) गुलेर वंश के राजा बने ।
नूरपुर राज्य - नूरपुर राज्य का प्राचीन नाम धमेरी था। नूरपुर राज्य की पुरानी राजधानी पठानकोट थी।अकबर
के समय में नूरपुर के राजा बासदेव ने राजधानी पठानकोट से नूरपुर बदली । प्राचीन काल में नूरपुर ओर
पठानकोट औदुम्बर के नाम से जाना जाता था ।
स्थापना - नूरपुर राज्य की स्थापना चंद्रवंशी दिल्ली के तोमर राजपूत झेड़पाल ने 1000 ई. में की गई थी।
जसपाल ( 1313 - 1337 ई . ) - अलाउद्दीन खिलजी का समकालीन था ।
कैलाशपाल ( 1353 - 97 ई . ) ने ' तातार खान ' ( खुरासान का गवर्नर फिरोजशाह तुगलक के समय) को हराया था।
भीमपाल ( 1473 - 1513 ई . ) सिकंदर लोदी का समकालीन था ।
भक्तमल ( 1513 - 58 ई . ) - भक्तमल का विवरण ' अकबरनामा ' में मिलता है। भक्तमल के समय शेरशाह सूरी के पुत्र सलिमसुर शाह ने मकोट किला बनवाया । सिकंदर शाह ने अकबर के शासनकाल में 1557 ई में भक्तमल के सहयोग से मकोट किले में शरण ली। मुगलो ने 1558 ई. को भक्तमल को गिरफ्तार कर लाहौर भेज दिया।
तख्तमल-1558 - 80 ई.) को भक्तमल के स्थान पर राजा बनाया गया । वह भक्तमल का भाई था । उसने सर्वप्रथम अपनी राजधानी को पठानकोट से धमेरी बदलने के बारे में सोचा परन्तु हकीकत में लाने से पहले ही मर गया ।
बासदेव- ( 1580 - 1613 ई . ) - वासदेव ने नूरपुर की राजधानी पठानकोट से घमेरी बदली । बासदेव ने कई बार मुगलों के विरुद्ध तौर पर अकवर ) विद्रोह किया । ये सारे विद्रोह सलीम ( जहाँगीर ) के समर्थन में थे । वासदेब के जहाँगीर के साथ बहुत अच्छे संबंध थे।
सूरजमल ( 1613- 19 ई . ) -
सूरजमल को बासदेव की मृत्यु के बाद नूरपुर का राजा बनाया गया । वह बासदेव का बेटा था । सूरजमल ने मुर्तजा खां से और बाद में शाह कुली खान एवं मोहम्मद तकी के साथ झगड़ा कर काँगड़ा किले पर कब्जा के अभियान को रद्द करवा दिया । सूरजमल ने मौके का फायदा उठा खुद काँगड़ा क्षेत्र पर कब्जा करना शुरु कर दिया । जहांगीर ने सुन्दरदास , राय विक्रमजीत ) और सूरजमल के छोटे भाई जगत सिंह को सूरजमल के विद्रोह को दबाने भेजा । सूरजमल चम्बा भाग गया । सूरजमल को 1619 ई. में उसके भाई माधो सिंह के साथ पकड़कर मृत्युदण्ड दे दिया गया । जगत सिंह को नूरपुर का राजा बना दिया गया ।
जगत सिंह ( 1619 - 49 ई . ) - जगत सिंह के समय जहांगीर 1622 ई . में आपनी पली के साथ घमेरी आया । जगत सिंह ने नूरजहां के सम्मान में घमेरी का नाम नूरपुर रखवाया । जगत सिंह ने 1623 ई .में डलोध युद्ध में चम्बा के राजा जनार्धन को मारा और बलभद्र को अपनी पूरी निगरानी में राजा बनाया । बसौली के राजा भूपतपाल को गिरफ्तार कर जगतसिंह ने सबसे पहले 1614 - 15 में बसौली पर कब्जा किया । जगत सिंह और उसके पुत्र राजरूप ने 1640 ई . में मुगलों के विरुद्ध विद्रोह किया जिसे दबाने के लिए शाहजहाँ ने मुरादबखश को भेजा । जगत सिंह के काल में नूरपुर राज्य अपनी समृद्धि के शीर्ष पर था । वह नूरजहां को बेटी कहकर संबोधित करता था ।
राजरूप सिंह ( 1644 - 1661 ई . ) के बाद मंधाता ( 1661 - 1700 ई . ) नूरपुर के राजा बने । इनके शासनकाल में बाहु सिंह जो कि राजरूप सिंह का भाई था । उसने शाहपुर में मुगलों से जागीर प्राप्त कर राजधानी बनाई । 1686 ई . में भूपसिंह ने इस्लाम कबूल कर मुरीद खान के नाम से प्रसिद्ध हुआ । नूरपुर पर 1781 ई . में सिक्खों ने कब्जा कर लिया ।
पृथ्वी सिंह ( 1735 - 89 ई . )
- पृथ्वी सिंह के समय घमण्ड चंद , जस्सा सिंह रामगढ़िया , ने नूरपुर क्षेत्र पर कब्जा बनाये रखा । वर्ष 1785 ई . में नूरपुर रियासत लखनपुर के पास स्थानांतरित हो गई जो कि 1846 ई . तक वहीं रही । .
बीर सिंह ( 1789 - 1846 ई . ) - बीर सिंह नूरपुर राज्य पर शासन करने वाला अंतिम राजा था । वीर सिंह ने 1826 ई . में महाराजा रणजीत सिंह के विरुद्ध विद्रोह किया । वीर सिंह को पकड़कर रणजीत सिंह ने 7 वर्षों तक अमृतसर के गोविंदगढ़ किले में रखा जिसे बाद में चम्बा के राजा चरहट सिंह ने 85 हजार रूपये देकर छुड़वाया क्योंकि वीर सिंह उनका जीजा था । 1846 ई . में अंग्रेजों का नूरपुर पर कब्जा हो गया । वीर सिंह के पुत्र जसवन्त सिंह के समय नूरपुर रियासत के वीर रामसिंह पठानिया ने 1848 ई . में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह किया । राम सिंह पठानिया को पकड़कर सिंगापुर भेज दिया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई । जसवन्त सिंह ने 1857 ई . को विद्रोह में अंग्रेजों के प्रति वफादारी दिखाई थी ।
( घ ) सिबा राज्य - सिब्बा राज्य गुलेर राज्य की शाखा थी , जिसकी स्थापना गुलेर के राजा के छोटे भाई सिवराम चंद ने 1450 ई . में की थी । जहाँगीर 1622 ई . में सिबा राज्य भी आया था । सिब्बा राज्य पर 1786 - 1806 ई . तक संसारचंद , 1808 में गुलेर के भूपछचंद और 1809 - 30 तक महाराजा रणजीत सिंह ने कब्जा किया । सिबा राज्य को डाडा सिबा भी कहा जाता है ।
दत्तारपुर राज्य - दत्तारपुर राज्य जसवों के दक्षिण , सिबा के पश्चिम , गुलेर के उत्तर में स्थित था । दत्तारपुर राज्य सिब्बा राज्य की शाखा थी जिसकी स्थापना r ई . में दत्तारचंद ने की थी । डडवाल इस राज्य के परिवार का उपनाम है । गोविंदचंद ने 1806 ई . में संसारचंद के विरुद्ध गोरखों की सहायता की थी । दत्तारपुर के राजा जगतसिंह ने 1848 ई . में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह किया तो उन्हें कैद कर अल्मोड़ा भेज दिया गया जहाँ उनकी 1877 ई . में मृत्यु हो गई । . .
( च ) बाघल राज्य - बाघल राज्य की राजधानी वीर थी । इस राज्य की स्थापना एक ब्राहाण ने की जो राजा बनने के बाद चंद्रवंशी राजपूत कहलाया । ' पाल ' उपनाम वाले इस राज्य के राजाओं में पृथ्वी पाल ( 1710 - 1720 ई . ) प्रसिद्ध है जिसे मण्डी के राजा सिद्ध सेन ने 1720 ई . में दमदमा महल में मरवाया था । पृथ्वीपाल के बाद रघुनाथ पाल ( 1720 - 1735 ई . ) और दलेल पाल (1735-45 ) राजा बने । मानपाल ( 1749 ई . ) बघाहल का अंतिम शासक था ।
उसके बाद कांगड़ा और गुलेर ने इस पर कब्जा लिया ।
तो दोस्तो आपको कैसा लगा topic comment me jarur btaye।
Or Apne r ke sath bhi share kre।
Himachal by ke sabhi jile ki History aap es site pr pdh skty hai। Eske alwa or sanpurn जानकारी आपको इस वेब साइट पर मिल जाएगी।