Diwali 2022, Diwali funny jokes
Diwali 2022 : दोस्तो दीपावली हिन्दू, जैन, ओर सिख का festival है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत पर मनाया जाता है ?
Diwali date 2022 : Monday, 24 November 2022 को है,
दीवाली किउ मनाई जाती है ? why celibrate diwali in india .
दोस्तो दिवाली इसलिए मनाई जाती है, जब श्री राम ने लंका के राजा रावण जोकि की सीता माता को हरण कर के ले गए थे , तो श्री राम ने समान पुरबक लौटाने को कहा , परंतु रावण को अपनी शक्ति पर काफी अहँकार था , जिस कारण श्री राम ने लक्षमण ओर श्री हनुमान सुग्रीव की बानर सेना के साथ पूरी लंका को नष्ट कर , रावण को मार दिया और उसके अहंकार को खत्म कर दिया ,
इस प्रकार बुराई को मिटा कर श्री राम ने अच्छाई की जीत को दर्शया, जो ये बताती है कि बुराई कितनी भी बड़ी किउ ना हो , अच्छाई के आगे कभी नहीं टिक सकती ।
इसलिए दीवाली खुशियों का festival है ,जो पूरे भारत मे धूम धाम से मनाया जाता हैं।
Diwali Jokes
दीवाली की खुशी कुछ लोग जोक्स भी प्रयोग करते है बधाई देने के लिए।
1.
पप्पू: कल मैंने एक राकेट छोड़ा
तो सीधा सूरज से टकरा गया |
चप्पू: फिर कया हुआ?
पप्पू: फिर मेरी पिटाई हुई..
चप्पू: किसने पीटा?
पप्पू: अरे यार और किसने सूरज की मम्मी ने...
2.
इस दिवाली स्वच्छ दिवाली मनाये |
पटाखे फोड़कर ध्वनि प्रदुषण
और
कार्बन प्रदुषण न फैलाये |
ऐसा बोलने वालो को कुर्सी से बांधकर
उसके नीचे सुतली बम जलाये |