HP-BOSE: D.L.ed की प्रवेश परीक्षा के लिए 20 मई 2023 तक करे, online आवेदन।
* Education Board धर्मशाला की ओर से दो वर्षीय Diploma in एलीमेंट्री education (सत्र 2023-2025) के लिए कॉमन एंट्रेस टेस्ट, 10 जून को होगा।
* अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
* 18 से 20 मई तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विलंब शुल्क (Late Fee) के तौर पर 300 रुपये चुकाने होंगे।
* (17 से 32 वर्ष )आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। * यह परीक्षा 10 जून को सुबह 11 से एक तक, प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में होगी।
* इस दौरान आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग (General)के अभ्यर्थियों से 600 रुपये, आरक्षित वर्ग (Others categries) के अभ्यर्थियों से 400 रुपये शुल्क के तौर पर वसूले जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही भरने होंगे।