himachal kangda temple

चम्बा ओर कांगड़ा जिले के मंदिर कौन से है?

हैल्लो दोस्तो, मुझे उमीद है कि आपको टॉपिक पसंद आएगा।
इस टॉपिक में आप हिमाचल के चम्बा ओर कांगड़ा जिले के मंदिरों के बरे में जानोगे।

चम्बा जिले के मंदिर कौन से है?

1) मणिमहेश मंदिर कंहा है?
, -भरमौर का निर्माण मेरूवर्मन ने करवाया था ।
( 2) शक्ति देवी मंदिर कंहा है?
 चम्बा के छतराड़ी में स्थित है , जिसका निर्माण मेरूवर्मन ने करवाया था । गुग्गा शिल्पी मेरूवर्मन का प्रमुख शिल्पकार था जिसने यह मंदिर बनाया था ।
( 3) लक्षणा देवी मंदिर है?
- महिषासुरमर्दिनी दुर्गा को समर्पित है । यह मंदिर मेरूवर्मन के शिल्पी गुग्गा द्वारा बनाया गया था ।
( 4) गणेश मंदिर है?
-भरमौर में स्थित है । यह मंदिर मेरूवर्मन के समय में बनाया गया था ।
 ( 5) नरसिंह मंदिर कंहा है?
-भरमौर में स्थित है । इसका निर्माण राजा युगांकर वर्मन की रानी त्रिभुवन रेखा देवी ने करवाया था ।

( 6) हरिराय मंदिर कंहा है?
 - की स्थापना लक्ष्मण वर्मन ने की थी । यह मंदिर चम्बा शहर में स्थित है ।
 ( 7) लक्ष्मी नारायण मंदिर कंहा है?
- चम्बा शहर में स्थित है । इस मंदिर का निर्माण साहिल वर्मन ने किया था । यह 6 मंदिरों का समूह है ।
( 8) कामेश्वर महादेव मंदिर कंहा है?
- साहो और चमेसणी ( चम्पावती ) मंदिर चम्बा की स्थापना साहिल वर्मन ने की थी ।
( 9) गौरी शंकर मंदिर कंहा है?
- चम्बा का निर्माण राजा युगांकर वर्मन ने करवाया था ।
( 10) बंसी गोपाल मंदिर कंहा है?
- चम्बा का निर्माण राजा बलभद्र वर्मन ने 1595 ई . में करवाया था ।
 ( 11) सीताराम मंदिर कंहा है?
- चम्बा का निर्माण राजा पृथ्वी सिंह की नर्स बाटलू ने करवाया था ।
( 12) हिडिम्बा मंदिर कंहा है?
- चम्बा के मैहला में स्थित है । इसका निर्माण राजा पृथ्वी सिंह की नर्स बाटलू ने करवाया था ।

Himachal Pradesh

( 13 ) चम्बा के भरमौर में चौरासी मंदिरों का समूह है ।
 ( 14 ) राधा कृष्ण मंदिर - चम्बा का निर्माण 1825 ई . में जीत सिंह की रानी राधा ने करवाया था ।

कांगडा जिले के मंदिर कोन से है?

Temples of Kangda District
Himachal Pradesh

1) ज्वलामुखी मंदिर कंहा है?

  कांगड़ा के ज्वालामुखी में स्थित है । अकबर ने ज्वालामुखी मंदिर में सोने का छत्र चढ़ाया था , जो अपना रंग बदल गया था । । महाराजा रणजीत सिंह ने 1813 ई . में यहाँ पर स्वर्ण जल का गुम्बद बनवाया था । यहाँ पर सती की जीभ गिरी थी ।
2) ब्राजेश्वरी देवी मंदिर कंहा है?
- काँगड़ा शहर में स्थित है । ब्रजेश्वरी देवी मंदिर को महमूद गजनवी ने तोड़ा था , जिसे बाद में पुनः बनवा दिया गया था । यह 1905 ई . के भूकम्प में क्षतिग्रस्त हो गया था

Himachal Pradesh


3) मसरूर रॉक कट मंदिर

 - नागर शैली का बना मंदिर है जिसे कश्मीर के राजा ललित्यादित्य ने 8वीं शताब्दी में बनवाया था । यह मंदिर काँगड़ा जिले के गग्गल - नगरोटा सूरियाँ मार्ग पर स्थित है । यह मंदिर मुख्यतः शिव को समर्पित है । ठाकुरद्वारा यहाँ का मख्य धार्मिक स्थल है . जिसमें राम , लक्ष्मण और सीता की पत्थर की मूर्तियाँ हैं । मसरूस 15 मदिरा का समूह है । मसरूर रॉक कट मंदिर को ' हिमाचल का अजंता ' कहा जाता है ।
( 4 ) बैधनाथ मंदिर-
काँगड़ा जिले के बैजनाथ में स्थित है । यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है । शिखर शैली में निर्मित इस मंदिर का निर्माण 1204 ई . में मयूक और आहुक नामक व्यापारियों ने करवाया था । राजा संसारचंद ने 19वीं शताब्दी में इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था ।
 ( 5) भागसूनाथ मंदिर 
 का निर्माण राजा धर्मचन्द ने करवाया था ।
 ( 6) बृजराज विहारी मंदिर- नूरपुर का निर्माण राजा बासू ने करवाया था ।
( 7) लक्ष्मी नारायण मंदिर-
का निर्माण राजा संसारचंद ने आलमपुर में करवाया था ।

Other important topics for Govt. exam 


Dosto mujhe umid hai apko topic pasand aya hoga,
Or jankari achhi lagi hogi.
Dosto apne dosto ke sath bhi share kre.

हिमाचल प्रदेश, चम्बा ओर कांगड़ा जिले के मंदिर कोन से है ?

himachal kangda temple

चम्बा ओर कांगड़ा जिले के मंदिर कौन से है?

हैल्लो दोस्तो, मुझे उमीद है कि आपको टॉपिक पसंद आएगा।
इस टॉपिक में आप हिमाचल के चम्बा ओर कांगड़ा जिले के मंदिरों के बरे में जानोगे।

चम्बा जिले के मंदिर कौन से है?

1) मणिमहेश मंदिर कंहा है?
, -भरमौर का निर्माण मेरूवर्मन ने करवाया था ।
( 2) शक्ति देवी मंदिर कंहा है?
 चम्बा के छतराड़ी में स्थित है , जिसका निर्माण मेरूवर्मन ने करवाया था । गुग्गा शिल्पी मेरूवर्मन का प्रमुख शिल्पकार था जिसने यह मंदिर बनाया था ।
( 3) लक्षणा देवी मंदिर है?
- महिषासुरमर्दिनी दुर्गा को समर्पित है । यह मंदिर मेरूवर्मन के शिल्पी गुग्गा द्वारा बनाया गया था ।
( 4) गणेश मंदिर है?
-भरमौर में स्थित है । यह मंदिर मेरूवर्मन के समय में बनाया गया था ।
 ( 5) नरसिंह मंदिर कंहा है?
-भरमौर में स्थित है । इसका निर्माण राजा युगांकर वर्मन की रानी त्रिभुवन रेखा देवी ने करवाया था ।

( 6) हरिराय मंदिर कंहा है?
 - की स्थापना लक्ष्मण वर्मन ने की थी । यह मंदिर चम्बा शहर में स्थित है ।
 ( 7) लक्ष्मी नारायण मंदिर कंहा है?
- चम्बा शहर में स्थित है । इस मंदिर का निर्माण साहिल वर्मन ने किया था । यह 6 मंदिरों का समूह है ।
( 8) कामेश्वर महादेव मंदिर कंहा है?
- साहो और चमेसणी ( चम्पावती ) मंदिर चम्बा की स्थापना साहिल वर्मन ने की थी ।
( 9) गौरी शंकर मंदिर कंहा है?
- चम्बा का निर्माण राजा युगांकर वर्मन ने करवाया था ।
( 10) बंसी गोपाल मंदिर कंहा है?
- चम्बा का निर्माण राजा बलभद्र वर्मन ने 1595 ई . में करवाया था ।
 ( 11) सीताराम मंदिर कंहा है?
- चम्बा का निर्माण राजा पृथ्वी सिंह की नर्स बाटलू ने करवाया था ।
( 12) हिडिम्बा मंदिर कंहा है?
- चम्बा के मैहला में स्थित है । इसका निर्माण राजा पृथ्वी सिंह की नर्स बाटलू ने करवाया था ।

Himachal Pradesh

( 13 ) चम्बा के भरमौर में चौरासी मंदिरों का समूह है ।
 ( 14 ) राधा कृष्ण मंदिर - चम्बा का निर्माण 1825 ई . में जीत सिंह की रानी राधा ने करवाया था ।

कांगडा जिले के मंदिर कोन से है?

Temples of Kangda District
Himachal Pradesh

1) ज्वलामुखी मंदिर कंहा है?

  कांगड़ा के ज्वालामुखी में स्थित है । अकबर ने ज्वालामुखी मंदिर में सोने का छत्र चढ़ाया था , जो अपना रंग बदल गया था । । महाराजा रणजीत सिंह ने 1813 ई . में यहाँ पर स्वर्ण जल का गुम्बद बनवाया था । यहाँ पर सती की जीभ गिरी थी ।
2) ब्राजेश्वरी देवी मंदिर कंहा है?
- काँगड़ा शहर में स्थित है । ब्रजेश्वरी देवी मंदिर को महमूद गजनवी ने तोड़ा था , जिसे बाद में पुनः बनवा दिया गया था । यह 1905 ई . के भूकम्प में क्षतिग्रस्त हो गया था

Himachal Pradesh


3) मसरूर रॉक कट मंदिर

 - नागर शैली का बना मंदिर है जिसे कश्मीर के राजा ललित्यादित्य ने 8वीं शताब्दी में बनवाया था । यह मंदिर काँगड़ा जिले के गग्गल - नगरोटा सूरियाँ मार्ग पर स्थित है । यह मंदिर मुख्यतः शिव को समर्पित है । ठाकुरद्वारा यहाँ का मख्य धार्मिक स्थल है . जिसमें राम , लक्ष्मण और सीता की पत्थर की मूर्तियाँ हैं । मसरूस 15 मदिरा का समूह है । मसरूर रॉक कट मंदिर को ' हिमाचल का अजंता ' कहा जाता है ।
( 4 ) बैधनाथ मंदिर-
काँगड़ा जिले के बैजनाथ में स्थित है । यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है । शिखर शैली में निर्मित इस मंदिर का निर्माण 1204 ई . में मयूक और आहुक नामक व्यापारियों ने करवाया था । राजा संसारचंद ने 19वीं शताब्दी में इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था ।
 ( 5) भागसूनाथ मंदिर 
 का निर्माण राजा धर्मचन्द ने करवाया था ।
 ( 6) बृजराज विहारी मंदिर- नूरपुर का निर्माण राजा बासू ने करवाया था ।
( 7) लक्ष्मी नारायण मंदिर-
का निर्माण राजा संसारचंद ने आलमपुर में करवाया था ।

Other important topics for Govt. exam 


Dosto mujhe umid hai apko topic pasand aya hoga,
Or jankari achhi lagi hogi.
Dosto apne dosto ke sath bhi share kre.

one student one laptop scheme in 2024