* स्वर्ण आयोग क्या है ? swarn ayog kya hai
स्वर्ण आयोग देश के अंदर सामान्य बर्ग के लोगो को अलग से दिया गया आयोग(commision) है। जिसमे सामान्य बर्ग में गरीब परिवार के लोगो को आरक्षण दिया जाता है। ताकि उन्हें भी देश के अंदर आगे बढ़ने, और देश के अंदर सभी वर्गो के लोगो को एक समान नजरिये से देखा जाए।
सबसे पहले स्वर्ण आयोग की स्थापना भारत के अंदर (मध्य प्रदेश,MP) में की गई है, जिसमे स्वर्ण वर्ग को अलग से आरक्षण दिया गया है। सभी वर्गो को मध्य नजर रखते हुए।
उसके बाद हिमाचल प्रदेश भारत का दूसरा राज्य है जिसमे स्वर्ण लोगो को अलग से स्वर्ण आयोग बनाने की घोषणा हुई है, BJP ओर मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर की उपस्थित में।
जिस से अब हिमाचल प्रदेश के अंदर भी स्वर्ण आयोग देखने को मिलेगा।
1. हिमाचल में स्वर्ण आयोग क्या है ? Himachal me, swarn ayog kya hai
हिमाचल में स्वर्ण आयोग की घोषण , 10-12-2021 को मुख्य मन्त्री श्री जय राम ठाकुर ने की है । ये घोषणा हिमाचल प्रदेश के जिले काँगडा के धर्मशाला में स्थित तपोवन (विधानसभा) ( शीतकालीन सत्र ) में की गई । इस घोषणा को पूरा करने के लिए श्री जमराम राम ठाकुर ने ( 3 महीने ) के समय के अन्दर बनाने का आश्वासन दिया है । March में जब ( बजट सत्र ) बनाया जाएगा ! उसी समय मे स्वर्ण आयोग का गठन भी किया जाएगा।
2. हिमाचल में स्वर्ण आयोग का गठन कैसे हुआ १
हिमाचल मे स्वर्ण आयोग की माँग पहले से ही चली आ रही थी । स्वर्ण आयोग के लोगों ने सबसे पहले यह माँग हिमाचल प्रदेश की राजधानी ( शिमला ) मे की थी। परन्तु यहाँ पर झुठा बादा कर के इस मांग को टाल दिया गया। जिस से स्वर्ण अंयोग लोगों के अन्दर आक्रोश जाग गया ! और उन्होंने फिर से इसे और अधिक शक्तिशाली बनाने का प्रयास किया । ओर एक ( सुनिशचत समय ) तय किया सरकार को घेरने का ! फिर वह समय ( कांगड़ा ) के धर्मशाला यानी हिमाचल की शीतकालीन राधानी में , शीतकालीन सत्र के समय, हिमाचल के सभी 12 जिलों से आए स्वर्ण समाज के लोगों ने धारने के साथ मांग रखी, काफी मेहनत और सुरक्षा बलों के साथ धका मुक्की करने के बाद जय राम सरकार ने मांग को स्वीकार किया। जिस से स्वर्ण आयोग लोगो के अंदर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। और जय भवानी के नारो से पूरा धर्मशाला गूंज पडा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सभी लोगो को अपने घर सही सलामत जाने को कहा। इस तरह से जो है। हिमाचल प्रदेश के अंदर स्वर्ण आयोग का गठन हुआ ।
3. स्वर्ण आयोग से क्या फायदे हैं ? Swarn ayog ke kya benifit hai
अगर स्वर्ण आयोग के फायदे की बात करे तो इसमें (Generel
, ओर OBC) को काफी हद तक benifits मिलेगा।
जैसे : सामान्य ओर obc बर्ग में गरीब लोगों को आरक्षण मिलेगा, जैसे पहले , sc ओर st जाती के लोगो को मिलता था, इसके अलावा सभी बर्ग के लोगो को समान दृष्टि से देखा जाएगा, उमीद है कि फॉर्म भरने की फीस को भी सभी वर्गों के लिए सामान्य रखा जाए।
इस के अलावा प्रदेश के अंदर काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।
जब इसकी स्थापना की जएगी उसके बाद ही पता चलेगा। ओर क्या benifts होने वाले है।
4. स्वर्ण आयोग से क्या नुकसान है ? Swarn ayog se kya nuksan hai
अगर स्वर्ण आयोग के नुकसान की बात करे तो, स्वर्ण आयोग का ये तातपर्य कभी नही है कि इस से किसी भी जाति वर्ग को ठेस पोचे। इस से किसी भी वर्ग के लोगो को कोई हानि नही होने वाली, जिस बर्ग के लोगो को जो अधिकार प्राप्त थे। वो उनसे नही छीने जाएंगे।
5. हिमाचल में स्वर्ण आयोग के प्रमख नेता कोन थे।swarn ayog ke neta kon hai
यदि हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण आयोग के प्रमुख नेता की बात करे तो, वेसे तो सभी लोगो की भूमिका रही , परंतु जो इस मे प्रमुख नेता रहे जिन्होंने अपनी विशेष भूमिका निभाई , वो है (रुमित ठाकुर, ओर मदन सिंह ) इन्होंने अपनी पूरी मेहनत से सभी लोगो को विश्वास के साथ एक सूत्र में बाँदा जिस से ये संभव हो पाया, उमीद है आगे भी इनको स्वर्ण आयोग में विशेष दर्जा दिया जाएगा।
F & Q
Q1. भारत मे सबसे पहले स्वर्ण आयोग की स्थापना कोन से राज्य में हुई है?
उतर- मध्यप्रदेश
Q2. भारत का दूसरा राज्य कोन सा है जिसमे स्वर्ण अयोग की स्थापना की गई?
उत्तर - हिमाचल प्रदेश
Q3. हिमाचल में किस सरकार ने स्वर्ण आयोग की मांग को पूरा किया ?
उतर- BJP , भाजपा
Q4. हिमाचल में किस मुख्यमंत्री के शासन में स्वर्ण आयोग की स्थापना हुई।
उतर- श्री जय राम ठाकुर
Q5. हिमाचल में स्वर्ण आयोग की (घोषणा) कब हुए थी?
उतर- 10 दिसम्बर 2021
Q6. हिमाचल में स्वर्ण आयोग आंदोलन में सबसे ज्यादा लोग किस जिले से शामिल हुए थे ?
उतर - सिरमौर जिला