भारत के द्वीपों की सूची: list of islands of india
* भारत में सबसे लम्बी तट रेखा ( Coast line ) गुजरात की , आन्ध्र प्रदेश की , और फिर तमिलनाडु की है ।
* भारतीय सीमा में निम्नलिखित द्वीप शामिल हैं
1. अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह:
* यह द्वीप समूह बंगाल की खाड़ी में स्थित है ।
* अण्डमान समूह में लगभग 550 द्वीप हैं , जिनमें 26 पर लोग निवास करते हैं । मध्य अण्डमान ( Middle Andaman ) सबसे बड़ा है ।
● यह विश्वास किया जाता है कि ये द्वीप म्यांमार में स्थित अराकान योमा पर्वत श्रृंखला का दक्षिणी विस्तार हैं ।
● अण्डमान - निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर दक्षिण अण्डमान नामक द्वीप पर स्थित है । पोर्ट ब्लेयर में ही सैलुलर जेल ( Cellular Jail ) स्थित है , जहाँ अंग्रेजी भारतीय आन्दोलनकारियों को काला पानी की सजा पर भेज देते थे ।
* उत्तरी अंडमान द्वीप में स्थित सैडल पीक ( Saddle Peak ) सबसे ऊँची ( 737 मीटर ) चोटी है ।
* यहाँ स्थित तीन द्वीपों का पुनर्नामकरण किया गया है - रॉस द्वीप अब नेताजी सुभाषचंद्र बोस द्वीप , नील द्वीप अब शहीद द्वीप है , जबकि हैवेलॉक द्वीप अब स्वराज द्वीप है । "
* निकोबार समूह में 22 द्वीप हैं जिनमें 10 पर लोग निवास करते हैं । ग्रेट निकोबार सबसे बड़ा है ।
● ग्रेट निकोबार द्वीप सबसे दक्षिण में स्थित है और इण्डोनेशिया के सुमात्रा द्वीप से केवल 147 किमी दूर है ।
* बैरन ( Barren ) एवं नारकोन्डम ( Narcondam ) ज्वालामुखीय द्वीप हैं जो अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित है । बैरन एक सक्रिय ज्वालामुखी है , जबकि नारकोन्डम एक प्रसुप्त ज्वालामुखी है ।
* डंकन पैसेज ( Duncan Passage ) दक्षिण अण्डमान द्वीप एवं लिटिल अण्डमान द्वीप के बीच है ।
* 10 डिग्री चैनल लिटिल अण्डमान द्वीप एवं कार निकोबार द्वीप के बीच है । यह अण्डमान द्वीपों को निकोबार के द्वीपों से अलग करता है ।
Bharat ke Deep samuh
● लक्षद्वीप समूह कोन से है ?
* ये द्वीप अरब सागर में स्थित हैं ।
* इस समूह में 36 द्वीप हैं । ये सभी मूंगे के द्वीप ( Coral Islands ) हैं एवं प्रवाल भित्तियों ( Coral Reefs ) से घिरे हैं ।
* इनमें तीन द्वीप मुख्य हैं- लक्षद्वीप ( उत्तर में ) , मिनीकॉय ( दक्षिण में ) , कावारत्ती ( मध्य में ) ।
* 9 डिग्री चैनल कावारत्ती द्वीप को मिनीकॉय द्वीप से अलग करता है ।
नोट: भारत के जलप्रपात, indian water falls List,
3. द्वीपों समूह से संबंधित तथ्य :-
• भारत का दक्षिणतम बिन्दु पिगमेलियन हुगली नदी के मुहाने के निकट गंगा बीच O प्वॉइंट ( इन्दिरा प्वॉइंट ) ग्रेट निकोबार पर स्थित है । सागर द्वीप स्थित है । यहाँ न्यू मूर द्वीप निर्मित हुआ है । यह भारत एवं बांग्लादेश के अधिकार के लिए विवादित है । वर्तमान में यह समुद्र में निमज्जित हो गया है ।
• पम्बन द्वीप मन्नार की खाड़ी में स्थित है । यह रामेश्वरम द्वीप के नाम से भी प्रसिद्ध है । यह भारतीय प्रायद्वीप एवं श्रीलंका के मध्य स्थित है ।
• आंध्र प्रदेश में स्थित पुलिकट झील में श्रीहरिकोटा द्वीप पर इसरो का सतीश धवन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र स्थित है ।
* व्हीलर द्वीप ओडिशा के तट पर ब्राह्मणी नदी के मुहाने पर स्थित है । यहाँ भारत का मिसाइल परीक्षण केन्द्र है । अब इसका नाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ . ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ऊपर ( जिन्हें मिसाइल मैन ऑफ इंडिया कहा जाता है ) अब्दुल कलाम द्वीप कर दिया गया है ।
● लैंडफॉल द्वीप अण्डमान - निकोबार द्वीप समूह का सबसे उत्तरी द्वीप है । कोको जल मार्ग इसे म्यांमार के कोको द्वीप से अलग करता है , जहाँ चीन ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी तन्त्र लगाया हुआ है ।
● हेयर द्वीप तूतीकोरिन से 4 किमी दूर है । यह प्रवाल निर्मित है । विलिंगडन द्वीप केरल राज्य के कोच्चि शहर का भाग है ।
• खम्भात का खाड़ी में दियू द्वीप स्थित है ।
● नर्मदा तथा ताप्ती नदियों के मुहाने पर खादिर बेट एवं अलिया बेट मुख्य द्वीप हैं ।
● एलीफेण्टा द्वीप मुम्बई के पास स्थित है । यह गुफा - मन्दिरों के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है ।
● सालसेट द्वीप ( Salsette Island ) पर मुम्बई बसा है ।
● यूनेस्को की वेबसाइट के अनुसार भारत का ( एवं विश्व का सबसे बड़ा नदी - द्वीप माजुली है , जो कि ब्रह्मपुत्र नदी