भारत के प्रमुख जलप्रपात , List of indian waterfalls

भारत के प्रमुख जलप्रपात , List of indian waterfalls

भारत में सभी जलप्रपात छोटे हैं । ये अधिकांश दक्षिण भारत में ही पाये जाते हैं ।
 देश के प्रमुख जलप्रपात निम्न हैं

1. कुन्चीकल जलप्रताप ( 455 मी ) भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात है । कर्नाटक स्थित यह प्रपात वराही नदी पर स्थित है । 
2. जोग अथवा गरसोप्पा अथवा महात्मा गाँधी प्रपात , शरावती नदी पर स्थित है । इस जलप्रपात के निर्माण में राजा , राकेट , रोरर तथा रानी नामक चार जलप्रपातों का योगदान है। यह भारत का सबसे चौड़ा जलप्रपात है । 
3. शिवसमुद्रम जलप्रपात , कावेरी नदी पर जल की मात्रा के  
हिसाब से यह भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात है ।
4. गोकक जलप्रपात , कृष्णा नदी की सहायक गोकक नदी पर है । 
5. येना जलप्रपात , नर्मदा नदी पर महाबलेश्वर के समीप है।
6. पायकारा जलप्रपात , नीलगिरि के पर्वतीय क्षेत्र में है। 
7. धुआँधार जलप्रपात , मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के भेड़ाघाट नगर में नर्मदा नदी पर  है। 

8. झारखण्ड जलप्रपात , टोंस नदी पर है
9. चूलिया जलप्रपात , चम्बल नदी पर है
10. मधार जलप्रपात , नर्मदा नदी पर है
11. पुनासा जलप्रपात , नर्मदा नदी पर है
12. हुंडरू जलप्रपात , स्वर्ण रेखा नदी पर है । 
13. कपिलधारा प्रपात , नर्मदा नदी पर है।
14. चित्रकूट जलप्रपात , इन्द्रावती नदी , छत्तीसगढ़ में स्थित है ; इसे ' भारत के नियाग्रा प्रपात ' की उपादी जाती है । 

नोट : ■ मेघालय में चेरापुन्जी के पास स्थित नोहकलीकई प्रपात ( Nohkalikai Falls ) भारत का सबसे ऊँचाई से सीधा नीचे गिरने वाला प्रपात है ।






one student one laptop scheme in 2024