![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiXd0E2MsmHWRvvZ8YPLzMr5r7fkBkKV_ha6zG9eon3eMBXsLn83cAIzS3OvYvc5aR5ZYkPa79X3ql4_et2eArzfwaIGfhF0qbFY7FbFPdvgTPnIq9wbFmpRPEUtELanebBn9J3cB1w1jg/s320/IMG_20200327_182444_882.jpg)
इस पोस्ट में आप पादप जगत यानी plant kingdom के बारे में डिसकस करेगे। जिसमे नीचे दिए गए टॉपिक्स को cover किया गया है। मुझे उमीद है आपको जानकरी पसंद आएगी। आप पोस्ट को शुरू से अंत तक पड़े और नोटस बनाये। आपको किसी भी सरकारी एग्जाम में काफी benifit मिलेगा।
Plant Kingdom - (पादप जगत)
Plant Phisiology ( प्रकाश संश्लेषण ) क्या है?
Plant Tissue ( पादप ऊतक क्या है?
Plant Hormones ( पादप हार्मोन क्या है?
Plant Disease ( पादप रोग क्या है?
1. Plant Phisiology ( प्रकाश संश्लेषण ) -क्या है?
पोधे के हरे भाग - Solar Energy को ग्रहण करके वायुमंडल से ली गई co2 , और भूमिगत जल के द्वारा कार्बोहाइड्रेट का निर्माण करते है ।
• इस process में आक्सीजन By - Product के रूप में निष्कासित होती है |
2. क्लोरोफिल क्या है?
• पोधो में यह process क्लोरोफिल ( पर्णहरित ) की उपस्थिति में पूर्ण होती है यह पोधो की हरी पत्तियों में पाया जाता है , और इसका रंग हरा होता है |
* पोधो की जिन कोशिकाओ में क्लोरोफिल पाया जाता है वही प्रकाश संश्लेषण प्राक्रिया में भाग लेती है
• क्लोरोफिल सूर्य के प्रकाश में उपस्थित लाल रंग को सबसे अधिक अवशोषित करता है लाल > नीला >बैंगनी
3.पादप ऊतक क्या है? पादप ऊतक का क्या काम है? ऊतक के प्रकार कोन से है?
Plant Tissue ( पादप ऊतक ) - ऊतक के अध्यन को Histology कहते है |Plant Tissue पत्तिया
Meristematic Tissue :- ये Tissue Plant के अंगो की वृद्धि के लिए Responsible होता है!
Permanent Tissue
Simple Tissue ( सरल ऊतक ):- भोजन का निर्माण करना और यांत्रिक सहायता प्रदान करना इसके कार्य है।
Complex Tissue :- ( जटिल ऊतक ) इसका काम जल एवं खाद्य पदार्थों का पोधो के अन्य अंगो में संवहन करने का काम होता है
1 ) जाइलम
2 ) फ्लोएम
5.जाइलम क्या है? जाइलम का क्या कार्य है?
जाइलम ( xylem ) : यह ऊतक पोधो के जड़ तना तथा पत्तियों में पाया जाता है |
याद रखने की :- Trick जाइलम में ज ओर ल चुपा है
जिसे मिला कर जल बनता हैं।
जाइलम का कार्य:
पोधो में जल एवं खनिज का संवहन करने का काम होता है |
ध्यान रखिये प्रकाश संश्लेषण की Process में भूमिगत जल, पोधो की पत्तियों तक जाइलम ऊतक के कारण पहचता है
Note : किसी पोधे की आयु पता करनी है तो जाइलम ऊतक के वार्षिक वलय ( Annual Rings ) को गिनकर की जाती है । imp point
6.फ्लोएम क्या है? फ्लोएम का क्या काम है?
Phloem फ्लोएम : • यह ऊतक पोधो के जड़ तना तथा पत्तियों में पाया जाता है |
कार्य:-
* पतियों ने जो भोजन बनाया है उसे पोधो के अन्य भागो तक तहुचाने का काम फ्लोएम ऊतक का होता है
• ये पोषक वाहक का काम करता है और पोधो को यांत्रिक सहायता प्रदान करता है।
8.पादप हार्मोन क्या है? पादप हार्मोन का क्या कार्य है?
Plant Hormones : ( पादप हार्मोन ) - पोधे के विभिन्न अंगो में पहचकर उनकी वृधि को नियंत्रित करने का काम करते है । पोधो में अलग - अलग type के हार्मोन होते है :
आक्सिन्स ( Auxin ):-ये-तने वृद्धि में सहायक होता है और जड़ वृद्धि को नियंत्रित करता ह
साइटोंकाइनिन ( Cytokinins ):-विभाजन के लिए आवश्यक होता है।
एथिलीन फ्लोरिजेंस :- फूल खिलाने वाला हार्मोन बोलते है जो फूल खिलने में जो फूलो को खिलने में मदद करता है।
8.पादप रोग क्या है? पादप रोग कैसे फेलता है?पादप रोग कोन कोन से है?
Plant disease : ( पादप रोग)पादप रोगों का सबसे बड़ा कारण : - फफूंद ( कवक ) है
टिक्का रोग:- मूंगफली से सम्बंधित है -
खैरा - रोग : धान ( Rice ) का प्रसिद्ध रोग है जो जस्ता ( Zn) की कमी के कारण होता है |
- ब्लैक हार्ट रोग : आलू में होता है , भण्डारण में आक्सीजन की कमी के कारण ये रोग होता है |
- मार्श रोग : मटर में होने वाला रोग है जो मेग्नीज की कमी के कारण होता है
White Bud रोग : मक्का में होने वाला रोग है Zn की कमी के कारण होता है , Zn की कमी से मक्का में सफ़ेद कली बनती है जिस से इसे सफ़ेद कली नामक रोग भी बोलते है |
येल्लो वेन मोजैक रोग : - भिन्डी की मुख्य समस्या है और यह विषाण जन्य रोग है सफ़ेद मक्खी इस विषाण का वाहक होती है
Black Rust रोग » ये रोग गेहूँ से सम्बंधित है ये गेंहू की गुणवत्ता को कम कर देता है
White Rust रोग » → सरसों ( Mustard ) का प्रमुख रोग है , यह एक कवक जनित रोग है जो सिस्टोपस कवक द्वारा फेलता है ।
अगर आप इतना भी पढ़ लेते हो इस से बाहर Question नही जाएगा ।
अब topic पढ़ने के बाद आपको इस टॉपिक से इंडिया के हर एग्जाम में पूछे जाने वाले Questions/Answer प्रैक्टिस सेट लगाना है जो आपको हेल्प करेगा कि किस type से प्रश्न आते है।
इस Topic से अभी तक पूछे गए Quetions
पादप जगत से पूछे गए प्रशन।
Q1 ) पादप रोगो का सबसे उत्तरदायी कारक कोन है ? [ UPPCS 2010 ]
a ) फफूंदी b ) जीवाण
c ) विषाण d ) प्रोटोजोआ
Q2 ) टिक्का रोग किस फसल से संबन्धित है.
[ RRB ASM / GG 2005 ]
a ) सरसो b ) धान
c ) बाजरा. d)मूंगफली
Q3 ) कोन - सा जीवित ऊतक उच्चवर्गीय पोधों मे ज़ेव पोषक वाहक का कार्य करता है ? [ UPPCS 2013 ]
a ) जाइलम. b)फ्लोएम
c ) कोर्टेक्स d ) एपिडर्मिस
Q4 ) एक वृक्ष की आयु का पता किसके द्वारा लगाया जा सकता है ? [ SSC 2012 ]
a ) इसकी ऊंचाई माप कर
b) वार्षिक वलयो की गिनती करके
c ) शाखाओ की संख्या गिन कर
d ) आयु मापने का कोई तरीका नहीं
Q5 ) संवहनी पोधों मे पानी ऊपर किससे जाता है ? [ BPSC 2011 ]
a ) फ्लोएम टिशू b ) पेरेनकाइमा टिशू
c ) मेरिस्टेम d) जाइलम टिशू
Q6 ) निम्नलिखित गेसों मे से कोन प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के लिए आवश्यक है ?
[ UPPCS 2011 ; BPSC 1999 ]
a ) co b) co2
c ) N2 d ) 02
Q7 ) ऑक्सीज़न जो प्रकाश संश्लेषण से उत्पन्न होती है , आती है ? [ UPRO / ARO 2014 ]
a) जल से. b ) कार्बन डाईऑक्साइड से
c ) क्लोरोफिल से d ) फास्फोग्लिसेरिक एसिड से
Q8 ) प्रकाश के निम्नलिखित रंगों में से किसका पोधों द्वारा तीव्र अवशोषण होता है ? [ IAS 2007 ]
a ) बेंगनी ओर नारंगी b) नीला ओर लाल
c ) इंडिगो ओर पीला d ) पीला ओर बैंगनी
Q9 ) पोधों व पेड़ का खाना तेयार करने की प्रक्रिया कहलाती है ? [ BPSC 2000 ; UPRO / ARO 2013 ]
a ) कार्बोहाइड्रोलिसिस b ) मेटोबोलिक सिन्थेसीस
c ) फोटोसेंसिटाइजेशन d) फोटोसिन्थेसिस
Q10 ) प्रकाश - संश्लेषण मे कोन - सा प्रकाश सबसे अधिक प्रभावकारी है ? [ UPRO / ARO 2014 ; UTT . PCS 2010 ]
A ) लाल b ) नीला
c ) हरा d ) बेंगनी
Q11 ) प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा मे रूपान्तरण निम्नवत होता है ? [ UTT . PCS 2007 ]
a ) इलेक्ट्रोलाइसिस प्रकाश b) संश्लेषण द्वारा
c ) श्वसन द्वारा. d ) उत्सवेदन द्वारा
Q12 ) पोधों मे ' फ्लोएम ' मुख्यतः उत्तरदायी है ?
[ UP LOWER SUB . 2015 ]
a आहार वहन के लिए। b ) अमीनो अम्ल वहन के लिए
c ) ऑक्सीजन वहन के लिए d ) जल वहन के लिए
Q13 ) निम्नलिखित में से कोन पादप हार्मोन है ?
[ UPPCS 2016 ; 2015 ; 2011 ; CHHATTISGARH PCS 2014 ; UPLOWER 2015 ]
a ) इंसुलिन b ) थायराक्सिन
c) साइटोकाइनिन d ) इस्ट्रोजन
Q14 ) मक्का की पत्तियों के शीर्ष का सफेद होना सूचक है ? [ UPPCS ( Mains ) 2010 ; 2006 ]
a ) Fe की कमी का b ) Mn की कमी का
c ) Nकी कमी का d) Zn की कमी का
15 ) कर्नाल बंट रोग है ? [ UPRO / ARO 2016 ]
a ) जौ फसल का. b)गेंह फसल का
c ) बाजरा फसल का d ) ज्वार फसल का
Q 16 ) आलू मे ' ब्लेक हार्ट ' का कारक कोन है ?
[ UPPCS 2008 ; SSC 2013 ]
a ) ताँबे की कमी b ) बोरान की कमी
c)ऑक्सीजन की कमी d ) पोटेशियम की कमी
Q17 ) येलो वेन मोजेक गंभीर बीमारी है ?
[ UPPCS ( Mains ) 2016 ]
a ) बैंगन की b) भिंडी की
c ) मटर की d ) पत्ता गोभी की
मुझे उमीद है आपको टॉपिक पसंद आया होगा। आप किस टॉपिक पर डिसकस करना चाहते है हिमे कमेंट में जरूर बताएं।