1. हिमाचल प्रदेश का अर्थ और भौगोलिक स्थित क्या है?
2. हिमाचल का गठन कब हुआ?
3.हिमाचल की प्रमुख नदिया कौन सी है?
4.हिमाचल में जिलों कि संख्या कितनी है?
1. हिमाचल प्रदेश का अर्थ क्या है?और भौगोलिक स्थिति क्या है?
हिमाचल के अर्थ - ' हिमाचल ' शब्द ' हिम + अचल ' शब्दों से मिलकर बना है । हिम का अर्थ है बर्फ और अचल का अर्थ है पर्वत अर्थात् हिमाचल बर्फ का पर्वत अथवा बर्फ से घिरा पर्वत है ।
2. हिमाचल की भौगोलिक स्थिति क्या है?
स्थिति ( भौगोलिक ) - हिमाचल प्रदेश पश्चिमी हिमालय पर्वत - श्रृंखला में बसा हुआ है । हिमाचल 75° - 47 - 55 " तथा 79° - 04 20 " रेखांश पूर्व और 30° - 22 - 40 " तथा 33° - 12 ' - 40 " अक्षांश उत्तर के मध्य स्थित है । हिमाचल प्रदेश की सीमाएँ1170 किमी .हैं , जो दक्षिण में हरियाणा , उत्तर में जम्मू - कश्मीर से , पश्चिम में पंजाब से , पूर्व में तिब्बत ( चीन ) , तथा दक्षिण - पूर्व में उत्तराखण्ड से लगती हैं ।
2. हिमाचल के अन्य देशों / राज्यों की सीमा को स्पर्श करने वाले जिले कोन से है?
1 . चीन ( तिब्बत ) - किन्नौर और लाहौल - स्पीति |
2 . उत्तरप्रदेश - सिरमौर
3 . उत्तराखण्ड - किन्नौर , शिमला , सिरमौर
4 . हरियाणा - सोलन , सिरमौर
5 . पंजाब - सोलन , बिलासपुर , ऊना , काँगड़ा , चम्बा
6 . जम्मू कश्मीर - चम्बा , काँगड़ा ।
नोट : पंजाब राज्य की सीमा हि . प्र . के सर्वाधिक 5 जिलों को स्पर्श करती है ।
नोट : हि . प्र . के काँगडा और मण्डी जिले सर्वाधिक 6 जिलों की सीमाओं को स्पर्श करते हैं जबकि चम्बा और सिरमौर न्यूनतम 2 जिलों की सीमाओं को स्पर्श करते हैं ।
3.हिमाचल का क्षेत्रफल और जनसंख्या क्या है?
हिमाचल का क्षेत्रफल और जनसंख्या - हि . प्र . का कुल क्षेत्रफल
55 , 673 वर्ग कि . मी . है । यह भारत के क्षेत्रफल का 1 . 7 % है । क्षेत्रफल की दृष्टि से हि . प्र . देश के 29 राज्यों में ( तेलगांना निर्माण के बाद ) 18वें स्थान पर है । हि . प्र . की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनसार 68 , 56 , 509 है । यह देश की जनसंख्या का 0 . 57 % है । यहाँ यह बात उल्लेखनीय है कि 2001 में हि . प्र . की जनसंख्या देश का 0 . 59 % थी अर्थात् 2011 में इसमें गिरावट आई है । जनसंख्या की दृष्टि से 29 राज्यों में हि . प्र . 21वें स्थान पर है । हि . प्र . ओवरऑल ( 29 राज्य + 7 केन्द्रशासित = 36 ) 22वें स्थान पर है क्योंकि दिल्ली जो कि राज्य नहीं है उसकी जनसंख्या हि . प्र . से अधिक है ।
4.हिमाचल का गठन कब हुआ ?
हिमाचल का गठन - हिमाचल प्रदेश का गठन 15 अप्रैल , 1948 को 30 छोटी - बड़ी रियासतों को मिलाकर किया गया । 1948 से 1951 तक हिमाचल प्रदेश मुख्य आयुक्त क्षेत्र था । 1951 से लेकर 1956 तक हिमाचल प्रदेश ' ग ' श्रेणी का राज्य बनाया गया । 1956 से 1971 तक हिमाचल प्रदेश को केन्द्रशासित प्रदेश बनाया गया । अन्ततः 25 जनवरी , 1971 को इसे पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया गया और यह देश का 18वाँ राज्य बना ।
5. हिमाचल की प्रमुख नदियां कौन सी है?
नदियाँ - हिमाचल प्रदेश में मुख्यतः 5 नदियाँ चिनाब , रावी , व्यास , सतलुज और यमुना बहती हैं , जिसमें से सतलुज हिमाचल । प्रदेश की सबसे लम्बी तथा यमुना हिमाचल प्रदेश की 5 नदियों में से सबसे छोटी नदी मानी जाती है ।
जल - संग्रहण अर्थात जल - धनत्व । के आधार पर चिनाब हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नदी है ।
6. हिमाचल में जिलों कि संख्या कितनी है?
हिमाचल के जिले - हिमाचल प्रदेश में 12 जिले हैं तथा प्रत्येक जिले का अपना महत्व है । जनसंख्या के आधार पर काँगड़ा जिला सबसे बड़ा है तो क्षेत्रफल के आधार पर लाहौल - स्पीति । सिरमौर हिमाचल प्रदेश का सबसे दक्षिणी जिला है तो किन्नौर पर्वी , चम्बा व लाहौल - स्पीति उत्तर में स्थित हैं तथा कुल्लू व मण्डी मध्य में स्थित हैं । हमीरपुर , बिलासपुर , ऊना व काँगड़ा हिमाचल प्रदेश के पश्चिम भाग में स्थित हैं ।
Comment me jarur btaye.
Or Apne dosto ke sath bhi share kre.