H.p lahul spiti image


हालो दोस्तो, इस टॉपिक में आप हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का सम्पूर्ण  इतिहास के बारे में पढ़ोगे। मुझे उमीद है कि आप को इस साइट पर दी गई सम्पूर्ण जानकारी किसी ओर जगह नही मिलिगी, मेने इस टॉपिक में पूरा इतिहास cover किया है। आप शुरू से अंत तक पड़े। यदि आप किसी सरकारी नॉकरी की तैयारियां कर रहे है तो आपको काफी फायेदा मिलेगा। चलिए शुरू करते है।

लाहौल स्पीति का  इतिहास  History of lahul spiti

1.प्राचीन इतिहास - मनु को इस क्षेत्र का प्राचीन शासक बताया गया है । महाभारत युद्ध में भी इस क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया था । कनिष्क ( कुषाण वंश ) के समय यह क्षेत्र उनके कब्जे में था । जास्कर क्षेत्र में कनिष्क का एक स्तूप प्राप्त हुआ है । गुप्त काल के बाद हर्षवर्द्धन ( 606 - 664 ई . ) के समय लाहौल का संबंध हर्ष के साम्राज्य से पुनः जुड़ गया । हेनसांग ने 635 ई . में कुल्लू और लाहौल की यात्रा की थी । 600 ई . के आसपास चम्बा ने लाहौल पर विजय प्राप्त की थी । लाहौल पर हर्ष के समय कुल्लू और चम्बा का कब्जा रहा जो स्वयं हर्ष के अधीन थे । जिससे लाहौल भी हर्ष के अधीन आ गया । ह्वेनसांग के अनुसार स्पीति पर सेन राजाओं का राज था जिसका पहला राजा समुद्रसेन था ।
 स्पीति के राजा राजेन्द्र सेन ने कुछ समय तक कुल्लू को अपने अधीन किया । छेतसेन के समय ( सातवीं सदी ) स्पीति लद्दाख के अधीन आ गया । स्पीति के शासकों को ' नोनो ' कहा जाता था । "


.  लाहौल स्पीति का मध्यकालीन इतिहास  medieval history of lahul spiti

• 8वीं सदी में लाहौल कश्मीर का भाग बन गया था । उदयपुर के मृकुला देवी और त्रिलोकीनाथ में कश्मीर कला के नमूने मिले हैं । कश्मीर कला 11वीं सदी तक लाहौल में रही ।

* लाहौल पर लद्दाख के राजा ला - चन - उत्पल ( 1080 - 1110 ई . ) का शासन तब से रहा जबसे उसने कुल्लू पर आक्रमण कर उसे गाय और याक के मिश्रण ' जो ' देने के लिए मजबूर किया ।
* कश्मीर के राजा जैन - उल - बद्दीन ( 1420 - 1470 ई . ) के तिब्बत आक्रमण के समय कुल्लू और लाहौल लद्दाख ( तिब्बत ) के अधीन थे ।
* कुल्लू के राजा बहादुरशाह ( 1532 - 1559 ई . ) के समय लाहौल कुल्लू का भाग बन गया था । वर्ष 1631 ई . में भी लाहौल कुल्लू का भाग था ।
• चम्बा के राजाओं ने भी लाहौल के अधिकतर भाग पर अधिकार किया था । उदयपुर का मुकुला देवी मंदिर चम्बा के राजा प्रताप सिंह वर्मन द्वारा बनवाया गया था ।
* कुल्लू के राजा जगत सिंह ( 1637 - 1672 ई . ) के समय लाहौल कुल्लू का भाग था । वर्ष 1681 ई . में मंगोलों ने लाहौल पर आक्रमण किया था क्योंकि यहाँ के लामा ' डुगपा मत ' के मानने वाले थे ।
* मुगलों की मदद से कल्लू के राजा विधि सिंह ( 1672 - 88 ई . ) ने लाहौल के ऊपरी क्षेत्रों पर कब्जा किया था । विधि सिंह के समय से थिरोट कुल्लू और चम्बा के बीच की सीमा का निर्धारण करता था ।
*तिब्बत - लद्दाखी मुगल युद्ध ( 1681 - 83 ) में स्पीति काफी हद तक कुल्लू और लद्दाख से स्वतंत्र था । कुल्लू के राजा मानसिंह ( 1690 - 1720 ई . ) ने गोंदला किला बनवाया था ।

H.p lahul village

   लाहौल स्पीति का आधुनिक इतिहास  (Mordern history of lahul spiti)

गेमूर गोम्पा में कुल्लू के राजा  विक्रम सिंह ( 1806 - 1816 ई . ) का नाम एक शिलालेख में मिला है । विलियम मुरक्राफ्ट की 1820 में लाहौल यात्रा  का विवरण भी यहाँ पर दर्ज है । विलियम मूरक्राफ्ट के अनुसार लाहौल तब लद्दाख के अधीन था । लाहौल की राजधानी उस समय टाण्डी थी ।

सिख- 1840 ई . में लाहौल सिखों के कब्जे में आ गया । कनिंघम ने 1839 ई . में लाहौल की यात्रा की । सिखों के सेनापति जरावर सिंह ने 1834 - 35 ई . में लद्दाख / जास्कर और स्पीति पर आक्रमण किया । .

* 1846 ई . में अमृतसर संधि ( अंग्रेजों और गुलाब सिंह ) के बाद ' स्पीति ' अंग्रेजों के अधीन आ गया ।
 • चम्बा लाहौल और ब्रिटिश लाहौल का विलय 1975 ई . में हुआ ।
• अंग्रेजों ने बलिराम को लाहौल का पहला नेगी बनाया।
 • 1857 ई . के विद्रोह के समय स्पीति के ' नोनो वजीर ' ने अंग्रेजों की मदद की थी । प्रथम विश्वयुद्ध के समय अंग्रेजों ने लाहौल के वजीर अमीरचंद को ' रायबहादुर ' ( 1917 ई . ) की उपाधि प्रदान की ।
• 1941 ई . को लाहौल - स्पीति उपतहसील बनी और उसका मुख्यालय केलांग बनाया गया । पंजाब सरकार ने लाहौल स्पीति को 1960 में जिला बनाया । वर्ष 1966 ई . में लाहौल स्पीति का विलय हिमाचल प्रदेश में हो गया ।

Himachal lahul culture image

लाहुल स्पीति ( Lahul spiti Fair and gompa)

himachal lahul spiti culture
गोम्पा - खारंदोग , शांशुर , गेमूर और गुरुघंटाल गोम्पा लाहौल में और . ताबो  और धांकर गोम्पा स्पीति नदी के किनारे स्थित है ।  ताबो गोम्पा विश्व का प्राचीनतम गोम्पा है ।

2.धर्म- लहोल में हिन्दू और बौद्ध धर्म दोनों को मानने वाले लोग हैं । गेफांग , डाबला और तंग्यूर यहाँ के प्रमख देवता हैं । स्पीति में बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग हैं ।

3. विवाह - लाहौल में तभाग्स्टन / मोथेबियाह व्यवस्थित / तय विवाह है । कुनमाईभाग्स्टन / कौन्ची विवाह 😵😓😁 भाग कर किया गया विवाह है ।

लाहुल- स्पीति के त्योहार / उत्सव क्या हैLahul - Spiti Festivals

लदारचा - यह मेला हर वर्ष जुलाई में किब्बर गाँव में लगता है ।

सिस्सु मेला - यह मेला जून में शांशुर गोम्पा , जुलाई में गेमूर गोम्पा और अगस्त में गोंदला के मनी गोम्पा में लगता है ।

फागली मेला - फागली या कुन मेला फरवरी की अमावस्या को पट्टन घाटी में लगता है । यह फाल्गुन के आने का संकेत देता है ।

Other important topics for Govt. exam 



मुझे उम्मीद है कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी।
कॉमेंट में जरूर बताएं दोस्तो।
Please Apne dosto ke sath share kre।


Notes For All Exam 

Topic + MCQ + very important Points 
Indian Ancient history Notes For All exams 
           First 100 students : 10rs only,

     Ancient history
                   Buy Now

HP GK लाहौल स्पीति का इतिहास history of Lahul spiti

H.p lahul spiti image


हालो दोस्तो, इस टॉपिक में आप हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का सम्पूर्ण  इतिहास के बारे में पढ़ोगे। मुझे उमीद है कि आप को इस साइट पर दी गई सम्पूर्ण जानकारी किसी ओर जगह नही मिलिगी, मेने इस टॉपिक में पूरा इतिहास cover किया है। आप शुरू से अंत तक पड़े। यदि आप किसी सरकारी नॉकरी की तैयारियां कर रहे है तो आपको काफी फायेदा मिलेगा। चलिए शुरू करते है।

लाहौल स्पीति का  इतिहास  History of lahul spiti

1.प्राचीन इतिहास - मनु को इस क्षेत्र का प्राचीन शासक बताया गया है । महाभारत युद्ध में भी इस क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया था । कनिष्क ( कुषाण वंश ) के समय यह क्षेत्र उनके कब्जे में था । जास्कर क्षेत्र में कनिष्क का एक स्तूप प्राप्त हुआ है । गुप्त काल के बाद हर्षवर्द्धन ( 606 - 664 ई . ) के समय लाहौल का संबंध हर्ष के साम्राज्य से पुनः जुड़ गया । हेनसांग ने 635 ई . में कुल्लू और लाहौल की यात्रा की थी । 600 ई . के आसपास चम्बा ने लाहौल पर विजय प्राप्त की थी । लाहौल पर हर्ष के समय कुल्लू और चम्बा का कब्जा रहा जो स्वयं हर्ष के अधीन थे । जिससे लाहौल भी हर्ष के अधीन आ गया । ह्वेनसांग के अनुसार स्पीति पर सेन राजाओं का राज था जिसका पहला राजा समुद्रसेन था ।
 स्पीति के राजा राजेन्द्र सेन ने कुछ समय तक कुल्लू को अपने अधीन किया । छेतसेन के समय ( सातवीं सदी ) स्पीति लद्दाख के अधीन आ गया । स्पीति के शासकों को ' नोनो ' कहा जाता था । "


.  लाहौल स्पीति का मध्यकालीन इतिहास  medieval history of lahul spiti

• 8वीं सदी में लाहौल कश्मीर का भाग बन गया था । उदयपुर के मृकुला देवी और त्रिलोकीनाथ में कश्मीर कला के नमूने मिले हैं । कश्मीर कला 11वीं सदी तक लाहौल में रही ।

* लाहौल पर लद्दाख के राजा ला - चन - उत्पल ( 1080 - 1110 ई . ) का शासन तब से रहा जबसे उसने कुल्लू पर आक्रमण कर उसे गाय और याक के मिश्रण ' जो ' देने के लिए मजबूर किया ।
* कश्मीर के राजा जैन - उल - बद्दीन ( 1420 - 1470 ई . ) के तिब्बत आक्रमण के समय कुल्लू और लाहौल लद्दाख ( तिब्बत ) के अधीन थे ।
* कुल्लू के राजा बहादुरशाह ( 1532 - 1559 ई . ) के समय लाहौल कुल्लू का भाग बन गया था । वर्ष 1631 ई . में भी लाहौल कुल्लू का भाग था ।
• चम्बा के राजाओं ने भी लाहौल के अधिकतर भाग पर अधिकार किया था । उदयपुर का मुकुला देवी मंदिर चम्बा के राजा प्रताप सिंह वर्मन द्वारा बनवाया गया था ।
* कुल्लू के राजा जगत सिंह ( 1637 - 1672 ई . ) के समय लाहौल कुल्लू का भाग था । वर्ष 1681 ई . में मंगोलों ने लाहौल पर आक्रमण किया था क्योंकि यहाँ के लामा ' डुगपा मत ' के मानने वाले थे ।
* मुगलों की मदद से कल्लू के राजा विधि सिंह ( 1672 - 88 ई . ) ने लाहौल के ऊपरी क्षेत्रों पर कब्जा किया था । विधि सिंह के समय से थिरोट कुल्लू और चम्बा के बीच की सीमा का निर्धारण करता था ।
*तिब्बत - लद्दाखी मुगल युद्ध ( 1681 - 83 ) में स्पीति काफी हद तक कुल्लू और लद्दाख से स्वतंत्र था । कुल्लू के राजा मानसिंह ( 1690 - 1720 ई . ) ने गोंदला किला बनवाया था ।

H.p lahul village

   लाहौल स्पीति का आधुनिक इतिहास  (Mordern history of lahul spiti)

गेमूर गोम्पा में कुल्लू के राजा  विक्रम सिंह ( 1806 - 1816 ई . ) का नाम एक शिलालेख में मिला है । विलियम मुरक्राफ्ट की 1820 में लाहौल यात्रा  का विवरण भी यहाँ पर दर्ज है । विलियम मूरक्राफ्ट के अनुसार लाहौल तब लद्दाख के अधीन था । लाहौल की राजधानी उस समय टाण्डी थी ।

सिख- 1840 ई . में लाहौल सिखों के कब्जे में आ गया । कनिंघम ने 1839 ई . में लाहौल की यात्रा की । सिखों के सेनापति जरावर सिंह ने 1834 - 35 ई . में लद्दाख / जास्कर और स्पीति पर आक्रमण किया । .

* 1846 ई . में अमृतसर संधि ( अंग्रेजों और गुलाब सिंह ) के बाद ' स्पीति ' अंग्रेजों के अधीन आ गया ।
 • चम्बा लाहौल और ब्रिटिश लाहौल का विलय 1975 ई . में हुआ ।
• अंग्रेजों ने बलिराम को लाहौल का पहला नेगी बनाया।
 • 1857 ई . के विद्रोह के समय स्पीति के ' नोनो वजीर ' ने अंग्रेजों की मदद की थी । प्रथम विश्वयुद्ध के समय अंग्रेजों ने लाहौल के वजीर अमीरचंद को ' रायबहादुर ' ( 1917 ई . ) की उपाधि प्रदान की ।
• 1941 ई . को लाहौल - स्पीति उपतहसील बनी और उसका मुख्यालय केलांग बनाया गया । पंजाब सरकार ने लाहौल स्पीति को 1960 में जिला बनाया । वर्ष 1966 ई . में लाहौल स्पीति का विलय हिमाचल प्रदेश में हो गया ।

Himachal lahul culture image

लाहुल स्पीति ( Lahul spiti Fair and gompa)

himachal lahul spiti culture
गोम्पा - खारंदोग , शांशुर , गेमूर और गुरुघंटाल गोम्पा लाहौल में और . ताबो  और धांकर गोम्पा स्पीति नदी के किनारे स्थित है ।  ताबो गोम्पा विश्व का प्राचीनतम गोम्पा है ।

2.धर्म- लहोल में हिन्दू और बौद्ध धर्म दोनों को मानने वाले लोग हैं । गेफांग , डाबला और तंग्यूर यहाँ के प्रमख देवता हैं । स्पीति में बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग हैं ।

3. विवाह - लाहौल में तभाग्स्टन / मोथेबियाह व्यवस्थित / तय विवाह है । कुनमाईभाग्स्टन / कौन्ची विवाह 😵😓😁 भाग कर किया गया विवाह है ।

लाहुल- स्पीति के त्योहार / उत्सव क्या हैLahul - Spiti Festivals

लदारचा - यह मेला हर वर्ष जुलाई में किब्बर गाँव में लगता है ।

सिस्सु मेला - यह मेला जून में शांशुर गोम्पा , जुलाई में गेमूर गोम्पा और अगस्त में गोंदला के मनी गोम्पा में लगता है ।

फागली मेला - फागली या कुन मेला फरवरी की अमावस्या को पट्टन घाटी में लगता है । यह फाल्गुन के आने का संकेत देता है ।

Other important topics for Govt. exam 



मुझे उम्मीद है कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी।
कॉमेंट में जरूर बताएं दोस्तो।
Please Apne dosto ke sath share kre।


Notes For All Exam 

Topic + MCQ + very important Points 
Indian Ancient history Notes For All exams 
           First 100 students : 10rs only,

     Ancient history
                   Buy Now

one student one laptop scheme in 2024