Respiration system in hindi
#1.श्वसन प्रक्रिया किया है? श्वसन कितने प्रकार का होता है?
Respiration ( श्वसन ) : - ऑक्सीजन भोज्य पदार्थो का आक्सीकरण ( Oxidation ) कर ( विघटन कर ) ऊर्जा उत्पन्न करती है , तो भोज्य पदार्थो का आक्सीकरण कर ऊर्जा उत्पन्न होने की प्रक्रिया श्वसन कहलाती है
EQ : C6H1206 + 02 - co2 + H2O +
( श्वसन ) के प्रकार) types of respiratory system in hindi
1.बाहय श्वसन क्या है
2.आंतरिक श्वसन क्या है?
3.गेसो का शरीर में परिवहन क्या है?
* सांस लेने से लेकर हमारे शरीर में ऊर्जा बनने तक की प्रक्रिया को 3 भाग में बाट सकते है
1.बाहय श्वसन क्या है?
→ प्राणियों और वातावरण के बीच श्वसन गेसो जैसे - ऑक्सीजन , CO2 के आदान प्रदान को बाहय श्वसन कहते है - ऑक्सीजन का शरीर में आना और कार्बन डाईआक्साइट का शरीर से बाहर जाना External respiration कहलाता है!2.गेसो का शरीर में परिवहन कैसे होता है?
→ ऑक्सीजन और कार्बनडाईऑक्साइड का Lungs ( Transportation of Gases ) ( फेफड़े ) से शरीर की कोशिकाओं तक पहुंचना और वापस फेफड़े तक वापस आने की प्रक्रिया को Transportation of gases कहते है
» श्वसन गेसो को शरीर में Transfer करने का काम Blood करता है
→ ऑक्सीजन का परिवहन रक्त उपस्थित हीमोग्लोबिन ( Hb ) के द्वारा होता है Hb - ये एक प्रोटीन है जो रक्त में पाया जाता है इसके केंद्र में लोह परमाणु की उपस्थिति होती है ।
→ ऑक्सीजन का परिवहन रक्त उपस्थित हीमोग्लोबिन ( Hb ) के द्वारा होता है Hb - ये एक प्रोटीन है जो रक्त में पाया जाता है इसके केंद्र में लोह परमाणु की उपस्थिति होती है ।
3.आंतरिक श्वसन क्या है?
> आंतरिक श्वसन में श्वसन गेसो का Exchange कोशिकाओं में होता है , इस लिए इसे कोशिकीय श्वसन भी कहते है4.अनॉक्सी श्वसन क्या है?
→ जो श्वसन ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है उसे अनॉक्सी श्वसन कहते है
» अनॉक्सी श्वसन कोशिका द्रव मतलब " cytoplasm " में पूरी होती है कोशिका - इसमें ग्लूकोज का आंशिक विघटन cell के Cytoplasm ( कोशिकाद्रव्य ) में पूरा होता है
C6H1206 - पाइरुविक अम्ल + 2 ATP ऊर्जा
* इस पूरी प्रक्रिया को ग्लाइकोलिसिस कहते है
C6H1206 - पाइरुविक अम्ल + 2 ATP ऊर्जा
* इस पूरी प्रक्रिया को ग्लाइकोलिसिस कहते है
ऑक्सी श्वसन ( Aerobic Respiration ) →
इसमें ऑक्सीजन की उपऊर्जा - इस प्रकार पूरी कोशिकीय श्वसन ( आंतरिक श्वसन ) में
1 ग्लूकोज के पूर्ण आक्सीकरण पर क्ल 2 + 36 = 38 ATP ऊर्जा प्राप्त होती है ।
* ऑक्सी श्वसन को केब्स चक्र भी बोला जाता है ।स्थिति में ग्लूकोज़ के अणु
( Molecule ) का Complete Oxidation होता है
→ ऑक्सी श्वसन " माइटोकॉन्ड्यिा " में विशेष एंजाइम्स HIP की उपस्थित में पूरी होती है , ग्लाइकोलिसिस से . प्राप्त पाइरुविक अम्ल का माइटोकॉन्ड्रिया में पूर्ण ऑक्सीजन होता है
( Molecule ) का Complete Oxidation होता है
→ ऑक्सी श्वसन " माइटोकॉन्ड्यिा " में विशेष एंजाइम्स HIP की उपस्थित में पूरी होती है , ग्लाइकोलिसिस से . प्राप्त पाइरुविक अम्ल का माइटोकॉन्ड्रिया में पूर्ण ऑक्सीजन होता है
Imp Points
→ मनुष्यो के सांस लेने की दर : 12 - 15 बार | मिनिट होती है |
» मन्ष्य में श्वसन प्रक्रिया का नियंत्रण मस्तिष्क के मेड्यूला ऑब्लांगेटा भाग के द्वारा किया जाता है
→ मनुष्यो के सांस लेने की दर : 12 - 15 बार | मिनिट होती है |
» मन्ष्य में श्वसन प्रक्रिया का नियंत्रण मस्तिष्क के मेड्यूला ऑब्लांगेटा भाग के द्वारा किया जाता है
श्वसन से सम्बंधित प्रशन , respiratory system mcq
a ) क्लोम द्वारा. b ) श्वासनली द्वारा
c ) त्वचा द्वारा. d) फेफड़ो द्वारा ( फुफ्फुस )
Q2 ) श्वसन की क्रिया में वायु के कोन से घटक की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है ? [ RAS / RTS 2003 ]
a ) कार्बन डाईआक्साइड b ) ऑक्सीजन
c ) जलवाष्प. d) नाइट्रोजन
Q3 ) हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में CO2 की मात्रा लगभग कितनी होती है ?
a) 4 %. b ) 8 %
c ) 12 %. d ) 16 %
Q4 ) अनाक्सी श्वसन का अंतिम उत्पाद होता है ?
a ) co2 और जल. b ) फ्यूमेरिक अम्ल
c ) लेक्टिक अम्ल d ) पाइरुविक अम्ल
a) पाइरुविक अम्ल _ _ _ b ) ग्लूकोज और ATP
c ) फ्यूमेरिक अम्ल d ) लेक्टिक अम्ल
a ) राइबोसोम में. b ) लाइसोसोम में
c) माईरोकॉन्ड्रिया में. d ) हरित लवको में
a ) 14 %. b) 16 %
c ) 20 %. d ) 25 %
Q8 ) 1 ग्लूकोज के पूर्ण आक्सीकरण पर कितने ATP अणु का निर्माण होता है ?
a ) 2. b ) 28
C38. d ) 48
Q9 ) व्यस्क मनुष्य एक मिनिट में कितनी बार सांस लेता है ?
Q 10 ) हीमोग्लोबिन के बारे में सही कथन है ?
[ UPPCS 2001 ; 2005 ; 2016 ]
* यह रक्त में ऑक्सीजन का संचार करता है ४ यह लोह युक्त योगिक है # यह कुछ रोगो से प्रतिरक्षा प्रदान करता है A . यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है
[ UPPCS 2001 ; 2005 ; 2016 ]
* यह रक्त में ऑक्सीजन का संचार करता है ४ यह लोह युक्त योगिक है # यह कुछ रोगो से प्रतिरक्षा प्रदान करता है A . यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है
a ) 1 , 2 और 3 b ) 1 , 3 और 4 May
c)1 , 2 और 4 d ) 2 , 3 और 4
Q11 ) मनुष्य में श्वसन प्रक्रिया का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग के द्वारा किया जाता है ?
a)मेड्यूला ऑब्लांगेटा b ) पोन्स
c ) कॉर्पस कैलोसम. d ) अनुमस्तिष्क
Q12 ) शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है ?
a) ऑक्सीजन का परिवहन
b ) जीवाणु को नष्ट करना
c ) लोह का उपयोग
d ) इनमे से कोई नहीं
Apko topic kesa laga comment me jarur btaye
b ) जीवाणु को नष्ट करना
c ) लोह का उपयोग
d ) इनमे से कोई नहीं
Apko topic kesa laga comment me jarur btaye
Other important topics for Govt. exam