हिमाचल प्रदेश,मंदिर कोन से है?
Hallo dosto , es topic me aap himachal ke 6 district ke temple ke bare me janoge . Mujhe umid hai apko topic pasand ayega.Aap shuru se anth tak topic ko pdhe. Kisi bhi sarkari exam me es se bhahar question nhi ayega.
1.सिरमौर जिले के मंदिर कौन से है?
1) गायत्री मंदिर- यह मंदिर रेणुका में स्थित है । इस मंदिर का निर्माण महात्मा पराया नंद ब्रह्मचारी ने करवाया था । गायत्री माता को वेदों की माता भी कहा जाता है ।
2) जगनाथ मंदिर- यह मंदिर सिरमौर जिले में स्थित है । इस मंदिर का निर्माण 1681 ई . में राजा बद्ध प्रकाश ने करवाया था । यहाँ सावन द्वादशी का मेला लगता है ।
( 3 ) त्रिलोकपुर मंदिर - यह मंदिर सिरमौर जिले के त्रिलोकपर स्थान पर स्थित है । इस मंदिर का निर्माण 1573 ई . में दीप प्रकाश ने करवाया था । यह मंदिर माता बाला सूंदरी को समर्पित है , जिसे 84 घंटियों वाली देवी भी कहा जाता है ।
( 4 ) शिर्गुल मंदिर - यह मंदिर चूड़धार पर स्थित है । यह मंदिर भगवान शिर्गुल को समर्पित है ।
( 5) देई साहिब मंदिर - पौंटा का निर्माण 1889 ई . में राजा शमशेर प्रकाश की बहन देई साहिबा ने करवाया था ।
( 6) कटासन मंदिर - कोलर का निर्माण राजा जगत प्रकाश ने करवाया था ।
( 7 ) लक्ष्मी नारायण मंदिर नाहन का निर्माण 1708 ई . में राजा भूप प्रकाश ने करवाया था ।
( 8 ) शिव मंदिर रानी ताल नाहन का निर्माण 1889 ई . में राजा शमशेर प्रकाश ने अपनी रानी कुटलानी की स्मृति में करवाया था ।
( 9 ) रामकुण्डी मंदिर- नाहन का निर्माण 1767 ई . में राजा कीर्ति प्रकाश ने करवाया था ।
2. हमीरपुर जिले के मंदिर कोन से है?
1) गौरीशंकर मंदिर - यह मंदिर सुजानपुर टिहरा में स्थित है । इस मंदिर का निर्माण 1793 ई . में संसार चंद ने करवाया था ।
2) मुरली मनोहर मंदिर - यह मंदिर सुजानपुर टिहरा में स्थित है और इसका निर्माण राजा संसारचंद ने 1790 ई . में करवाया था ।
3) गसोता मंदिर - यह मंदिर हमीरपुर में स्थित है ।
4) नबंदेश्वर मंदिर - यह मंदिर सुजानपुर टिहरा में स्थित है । इस मंदिर का निर्माण राजा संसारचंद ने करवाया था । यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है ।
( 5) बाबा बालक नाथ मंदिर - बाबा बालकनाथ का यह मंदिर दियोटसिद्ध हमीरपुर में स्थित है ।
6) चामुण्डा मंदिर - सुजानपुर टिहरा का निर्माण 1761 ई . में राजा घमण्डचंद ने करवाया था ।
2. बिलासपुर जिले के मंदिर कौन से है?
3. ऊना जिले के मंदिर कोन से है?
5. लाहौल - स्पीति जिले के मंदिर कौन से है?
( 1) त्रिलोकीनाथ मंदिर - यह मंदिर लाहौल - स्पीति के उदयपुर में स्थित है । यहाँ पर अविलोकतेश्वर की मूर्ति है । यह मंदिर हिन्दुओ और बौद्ध दोनों सम्प्रदायों के लिए पूजनीय है ।
( 2 ) मृकुला देवी मंदिर - यह मंदिर लाहौल - स्पीति के उदयपुर में स्थित है । इस मंदिर का निर्माण अजयवर्मन ने करवाया था ।
( 3) गुरू घंटाल गोम्पा - लाहौल के तुपचलिंग गाँव में स्थित है । यहाँ अविलोकतेश्वर की 8वीं शताब्दी की मूर्ति है जिसका निर्माण पद्मसंभव ने करवाया था । यहाँ प्रतिवर्ष जून के महीने में घण्टाल उत्सव मनाया जाता है ।
( 4) गेमूर गोम्पा - केलांग से 18 कि . मी . की दूरी पर स्थित है ।
( 5) शाशुर गोम्पा - का निर्माण ग्योस्तो द्वारा 17वीं शताब्दी में किया गया था । यह लाहौल में स्थित है ।
( 6 ) कारदांग गोम्पा - कारदांग गाँव में स्थित है । इसकी स्थापना 900 ई . के आस - पास हुई थी । लामा नोरबू ने 1912 ई . में इसका पुनर्निर्माण करवाया था ।
( 7 ) तायुल गोम्पा - का निर्माण 17वीं शताब्दी में लामा सरजन रिनचैन ने करवाया था । यहाँ पर पद्मसंभव की 5 मीटर ऊँची प्रतिमा है । यह गोम्पा डुगमा सम्प्रदाय का है ।
( 8) ताबो गोम्पा - का निर्माण 996 ई . में तिब्बती राजा ये - शशोआद ने करवाया था । यह गोम्पा स्पीति में स्थित है ।
( 9 ) टक्खर गोम्पा , की - गोम्पा स्पीति में स्थित है ।
Comment box me hume jarur btaye.
Or apne dosto ke sath bhi share kre.