(Index of topic)
ग्रंथिया क्या होती है?ग्रंथिया कितने प्रकार की होती है?
- ग्रंथिया का क्या काम है
- पियूष ग्रंथि क्या है? इसका क्या काम है
- • थाइरॉइड ग्रंथि क्या है? इसका क्या काम है।
- • पैरा थाइरॉइड ग्रंथि क्या है? इसका क्या काम है?
1.ग्रंथिया क्या होती है?What is glands ?
ग्रंथिया : - Body के वो Part जो रासायनिक पदार्थ का उत्सर्जन करती है
Note: ( एन्जाइम or हार्मोन्स ) ग्रंथियो से निकलने वाले प्रदार्थ है।
- ग्रंथिया कितने प्रकार की होती है? Types of glands
1. अन्तः स्त्रावी ग्रन्थि
2. बाह्य: स्त्रावी ग्रन्थि
1. ऐसी ग्रंथि जो हार्मोन का स्त्रावण करती है वो अन्तः स्त्रावी ग्रन्थि कहलाती है
• पियूष ग्रंथि
• थाइरॉइड ग्रंथि
• पैरा थाइरॉइड ग्रंथि
What is the function of the gland?
3.मिश्रित ग्रन्थि कौन सी है।ये कंहा पाई जाती है?
• एड्रिनल ग्रंथि :-
ऐसी ग्रंथि जो हार्मोन + एन्जाइम का स्त्रावण करती है वो मिश्रित ग्रन्थि कहलाती है ।
उदहारण:- अग्नाशय
2. बाह्य: स्त्रावी ग्रन्थि:- बाहरी स्कीन जिस द्वारा पसीना ओर बाहरी तत्त्व का अवशोषण होता है। बाह्य: स्त्रावी ग्रन्थि कहलाती है।
उदाहरण:- हमारी skin
ये शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थी होती है।
- पियूष ग्रंथि :का क्या काम है?
Master Gland और सेलटर्सिका बोलते है -
Pituitary gland
इस ग्रंथि से STH हार्मोन निकलता है यह शरीर की वृद्धि , हड्डी की वृद्धि का नियंत्रण करता है
v . Imp : - मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि है।
उत्सर्जन तंत्र :- Topic and Questions/Answer set click here
2. थाइरॉइड ग्रंथि क्या है? इसका क्या काम है।
थाइरोइड ग्रंथि:-What is thyroid gland
अन्तःस्त्रावी ग्रंथि में सबसे बड़ी ग्रंथि है
TSH हार्मोन :-ही थाइरोइड ग्रंथि को हार्मोन स्त्रावित करने के लिए प्रेरित करता है मनुष्य के गले में साँस नली के निचे स्थित होती है
थाइरॉक्सिन हार्मोन : - आयोडीन की अधिक मात्रा होती है इसको Endocrine System का पेसमेकर कहते है |
कार्य :-
पियूष ग्रंथि के हार्मोन के साथ मिलकर शरीर के जल संतुलन का नियंत्रण करते है |
इस हार्मोन की कमी से घेघा रोग हो जाता है |
3. पेरा थाइरॉइड ग्रंथि क्या है? इसका क्या काम है?
पैरा थाइरॉइड ग्रंथि : Thyroid ( back view )
इससे निकलने वाला हार्मोन Blood में Ca केल्शियम की मात्रा का नियंत्रण करता है!
यह थाइरॉइड ग्रंथि के ठीक पीछे स्थित होती है |
पैरा थाइरॉइड हार्मोन:- Blood में Ca की कमी
कैल्सिटोनिन:- Blood में ca की वृद्धि को कहते हैं।
इन हार्मोन के unbalanced हो जाने पर पथरी जैसी बीमारी हो जाती है
4.रक्तचाप को कोन सी ग्रंथि control करती है?एड्रिनल ग्रंथि: क्या है? इसका क्या काम है।
एड्रिनल ग्रंथि Adrenal gland:- ये ग्रंथि जीवन रक्षक हार्मोन को उत्सर्जित करती है इस ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन मनुष्य शरीर के रक्तचाप को Control करते है ।
इसके 2 पार्ट होते है
Cortex:- किडनी का भारी भाग cortex कहलाता है।
कार्य:-
SEX हार्मोन भी इसी पार्ट से निकलता है ।
ग्लूको कार्टी क्वाइडस हार्मोन होता है
Cortex• कार्बोहाइड्रेड , प्रोटीन , वसा नियंत्रित करने का काम करता है ।
Medulla:- किडनी का आंतरिक भाग मेडुला कहलाता है।
जिसके अंदर नेफ्रॉन होती है ।
कार्य:-
एपिनेफ्रीन
• दिल धड़कना एकदम से बंद करदे तो उसे चालू करने का काम होता है इसका।
Note : - Cortex में दिक्कत आने से एडिसन रोग हो जाता है
एड्रिनल ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन को Fight and Flight हार्मोन कहते , "
अग्नाशय : अग्नाशय के एक भाग में अलग अलग कोशिका होती है।
जैसे:- alfa कोशिका
Bita कोशिका से -इन्सुलिन नामक हार्मोन निकलता है |
इन्सुलिन की कमी से मधुमेह रोग होता है!
( मधुमेह दिवस 14Nov)
Question & Answer Set