blood circulation system in hindi
रक्त क्या है? रक्त परिसंचरण क्या है? रक्त किस से बना होता है?
रक्त ( blood )का सगठन : - मानव व्यस्क में कुल 5 - 6 लीटर रक्त होता है ( PH - 7 . 4 )
2.रक्त किस से बना होता है? blood formation (RBC , WBC,PLATLETS)
Blood ( रक्त ):- 55 % प्लाज़्मा( पानी 90 % + अन्य पदार्थ10 %)
ब्लड में 45 % रक्त कोशिकाएं:-में RBC +WBC +Platelets होते है।
RBC > Platelets > WBC
• फाइबिनोजेन प्रोटीन - रक्त का थक्का जमने में मदत करता है
• ताप नियंत्रित रखता है
• घाव भरने का काम
3.रक्त में RBC क्या है?
RBC:- red blood cell होते है । जिसमे हीमोग्लोबिन पाया जाता है RBC में हीमोग्लोबिन होने के करण ही रक्त का रंग लाल होता है ।
RBC : - • रक्त में 90 % होती है |
• Life - 120 दिन
4. Rbc का निर्माण कंहा पे होता है?
• निर्माण - Bone marrow ( अस्थिमज्जा )
• मृत्यु - प्लीहा ( spleen ) ( RBC का कब्रिस्तान )
5. Rbc का क्या काम है?
• work - ऑक्सीजन और कार्बनडाइऑक्साइड का संवहन करना
• RBC में हीमोग्लोबिन नामक प्रोटीन पाया जाता है जिसके कारण रक्त का रंग लाल होता है |
1 . एनिमिया ( अरक्तता )
2 . पीलिया ( Jaundice )
6.WBC क्या है ? Wbc का क्या काम है ?
WBC:- रक्त में white blood cell को ही wbc कहा जाता है। इनकी संंख्या रक्त मेंं सबसे कम है।WBC : • सबसे कम होती है रक्त में |
• RBC की कमी से होने वाले रोग कोन से है?
• Life : 3 - 4 दिन होती है
• आकार में सबसे बड़ी होती है
• निर्माण - Bone marrow में / मृत्यू - रक्त में
घाव भरने का काम होता है
Type - लिम्फोसाइटस |वो श्वेत रक्त कणिकाएँ जो बीमारियों से बचती है।
मोनोसाइटस ( Largest cell of Body :-
जो घाव को भरने का काम करती है
ल्यूकोपीनिया - WBC me कमी के कारण
ल्यूकेमिया - WBC में वृद्धि के कारण
9.WBC की कमी से होने वाले रोग कोन से है?
1 ) एड्स - HIV वायरस के कारन होता है2 ) Blood कैंसर होता है
Note : - विटामिन A रक्त में WBC को बढ़ाता है |
10.Platelets क्या है ?
Platelets:- rbc ओर wbc के साथ मे प्लेटलेट्स भी पाए जाते है।
Platelets : • रक्त में संख्या 4.5 लाख से 6 लाख पर लीटर होती है
11. Platelets का क्या कार्य है?
कार्य - शरीर में कट लग जाने पर रक्त के बहाव को रोकना
• चिकनगुनिया और डेंगू जैसी बीमारियों में Platelets की मात्रा में एकदम से कमी आ जाती है |
• डेंगू - एडीज़ एजेप्टी मच्छर के काटने से होता है |
Note : - मानव शरीर में खून हेपेरिन की उपस्थिति के कारन नहीं जमता |
12. रक्त परिसंचरण तंत्र क्या है?
रक्त परिसंचरण:- धमनियों ओर शिराओं द्वारा रक्त को शरीर कमी ले जाने तथा लाने की प्रक्रिया को रक्त परिसंचरण कहते है।
13. धमनी ओर शिराएं क्या है? धमनी ओर शीरा का क्या काम है?
• धमनी ( Arteries )
• शिराएँ ( Veins )
धमनी . धमनी ऑक्सीजन युक्त शुद्ध खून ले जाती है lungs -से heart तक
अपवाद : - पलमोनरी धमनी अशुद्ध रक्त ले जाती है organ - से lungs तक
शिराएँ : शिराएँ अशुद्ध खून ले जाती है
organ- से- lungs तक
अपवाद : - पलमोनरी शिराएँ शुद्ध रक्त ले जाती है lungs से- heart तक
उत्सर्जन तंत्र v.imp Topic, For all Govt. Exams click here
1. Blood circulation question answer set
Q1 ) प्लाज्मा में जल का प्रतिशत होता है ?[ UPSC 2011 ]
a ) 50 %. b ) 60 %
Q2 ) रक्त होता है ? [ UPSC 2011 ]
a) एक संयोजी ऊतक b ) उपकलित ऊतक
c ) उपयुक्त दोनों d ) उपयक्त में से कोई नहीं
Q3 ) RBC का निर्माण हमारे शरीर में किस भाग में होता है ?
[ Utt . PSC 2011 , RRB ASM 2009 , ssc 2011 ]
a ) यकृत. b ) हृदय
Q4 ) हीमोग्लोबिन का क्या तात्पर्य है ?
[ Raj Police 2011 , SSC 2013 , RRB 2007 ]
A)ऑक्सीजन को इधर उधर पहँचाना b ) बेक्टेरिया को समाप्त करना c ) ऊर्जा का उपयोग करना d ) अरक्तता का निवारण करना
Q5 ) मानव व्यस्क में कुल कितना रक्त होता है ? [ Raj Police 2011 ]
a ) 5 - 6 लीटर b ) 3 - 4 लीटर
c ) 1 - 3 लीटर d ) 10 - 12 लीटर
Q6 ) मानव रक्त का PH होता है ? [ ssc 2011 ; JPSC 2013 ]
a ) 7 . 2 b ) 7 . 8
Q7 ) RBC का कब्रिस्तान किसे कहा जाता है ?
[ ssc 2011 ]
a ) यकृत b ) अस्थिमज्जा
c) प्लीहा ( Spleen ) d ) परिशोधिका
Q8 ) रक्त का लाल रंग किस के कारन होता है ?
[ UPPCS 1990 ; SSC 2011 ]
a ) प्लाज्मा b) हीमोग्लोबिन
c ) RBC d ) WBC
Q9 ) WBC का मुख्य कार्य क्या होता है ? [ UPPCS 1993 ; RRB 2013 ]
a ) CO2 ले जाना b ) 02 लेजाना
C) प्रतिरोध क्षमता बढ़ाना d ) इनमे से कोई नहीं
Q 10 ) WBC की मात्रा सामान्य से अधिक हो जाना कहलाता है ? [ Utt PSC 2008 ]
a ) एनोक्सिया b) ल्युकेनिया
c ) एनीमिया d ) सेप्टिसीमिया
Q11 ) रक्त का शुद्धिकरण कहा होता है ? [ RRB 2005 ]
a फेफड़ा b ) हृदय
Q12 ) मानव शरीर में खून किस की उपस्थिति के कारन नहीं जमता ? [ RRB 2005 ; ssc 2013 ]
a ) हेपेरिन b ) फाइब्रिन
Q13 ) लाल रक्त कणिकाओं का जीवन कल होता है ?
[ ssc 2011)
a ) 120 दिन b ) 150 दिन
c ) 180 दिन d ) 220 दिन
Mujhe umid hai apko meri likhi post pasand aae hogi . Aap ese apne dosto ke sath bhi share kre taki unki bhi help ho ske .
Or hame comment me batye apko jankari kesi lagi .
Hume aap mail bhi kr skty hai . Pawanharipurdhar@ gmail.com pr