Himachal Pradesh Tribes
1 . काँगड़ा क्षेत्र के घिरथ कौन हैं ? ( HPNaib Tehsildar
( Pre ) - 2013 )
( A ) गड़रिये ( B ) बुनकर
( C ) कृषक ( D ) व्यापारी
2 . वर्तमान हिमाचल प्रदेश के ' गुज्जर ' निम्न में से किसके वंशज हैं ? ( HP Election Kanoongo - 2013 )
( A ) आर्यों के. ( B ) हूणों के
( C ) मुगलों के ( D ) गुग्गा पीर के
3 . हिमाचल प्रदेश में निम्न में से कौन - सी जनजाति नहीं है ?
( HPTET ( Med . ) - 2013 )
( A ) लम्बास ( B ) स्वांगला.
( C ) मीना. ( D ) जाड
4 . हिमाचल की जनजातियों में कौन - सी जनजाति सबसे प्रमुख है ?
( HPNaib Tehsildar ( Main ) - 2011 )
A ) गुज्जर. ( B ) खम्पा
( C ) गद्दी. ( D ) किन्नौरा
5 . निम्नलिखित में से किस जाति को पिछड़ा घोषित किया गया है ?
( HP Stat - Asst . ( Pre ) - 2012 )
( A ) भट्ट ( B ) मेहरा
( D ) उपरोक्त सभी
Q. 6. कालिदास ने अपनी पुस्तक 'कुमारसंभव' में किन वासियों का वर्णन किया है। (इलेक्शन कानोंगो - 2010)
(ए) नागा (बी) यक्ष
(सी) दस्यु (डी) किन्नर
Q.7 "लवाना" किस क्षेत्र की एक व्यावसायिक उप-जाति है।(क्लर्क परीक्षा - नवंबर २०० ९)
(ए) सिरामौर. (b ) शिमला
(c) सोलन. (डी) कांगड़ा
Q8 जीवनशैली की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश में बसने वाले गदी किस जनसमूह के अन्तर्गत आते हैं। (नायब तहसीलदार (पूर्व) - 2008)
(ए) एफएटी - यायावर. (b) फाइटर - पशुपालक
(C) ओफ़ - कृषक. (D) उपर्युक्त सभी
9. "गद्दी" क्या है? (ट्रेज़री ऑफिसर (main) - 2006, एचएएस (प्री) - 2009)
(ए) लम्बी बालों वाली भेड़
(बी) अर्ध - यायावर (घुमन्तू) चरवाहे
(C) पहाड़ी गाँव.
(डी) पानी का तालाब
10. निम्नलिखित में से कौन - सा हिमाचल प्रदेश का जनजातीय क्षेत्र नहीं है? (ट्रेजरी ऑफिसर (main exam) - 2006, एचएएस (प्री) - 2004)
(ए) सोलन (बी) किन्नौर
(c) भरमौर. (d) पागी
11 "किन्नर" का अर्थ है? (एचएएस (पूर्व) - 2005, lect. College (physics) - 2005)
(ए) सुंदर लोग
(बी) देवता
( c) अश्वमुख वाले लोग
(D) कैलाश पर्वत पर रहने वाले लोग
12 "गुजर" (हिमाचल प्रदेश के) क्या है। (लेक्ट। कॉलेज (वाणिज्य) - 2005)
(a) शिकारी जनजाति (b) घुमन्तू जनजाति
(c) मांसाहारी जनजाति. (d) इनमें से कोई नहीं
13. हिमाचल प्रदेश में पाए जाने वाली पंगवात जनजाति किस क्षेत्र में पाई जाती है?)
(ए) ) कलपा. (B) पांगी
(c) कांगड़ा (D) किलार
14। सात जनजाति 'किन - किन जातियों के विषण से उत्पन्न हुई है।
(a) आर्य (b) हुन और आर्य
(c) मंगोल. (d) पंगवाल
15 . ' चोपांग ' , ' दोमांग ' जाति किस जिले में केन्द्रित है ।
( A ) लाहौल - स्पीति. ( B ) किन्नौर
( C ) चम्बा ( D ) कुल्लू
16 . ' गुज्जर ' जनजाति किस पार्मिक सम्प्रदाय से संबंध रखती है ?
( A ) हिन्दू ( B ) मुस्लिम
( C ) दोनों. ( D ) इनमें से कोई नहीं
17 . ' जाद ' जनजाति किस क्षेत्र में पाई जाती है ।
( A ) पांगी. ( B ) पूह
( C ) हांगरंग घाटी ( D ) सांगला घाटी
18 . ' जाद ' जनजाति किस पार्मिक सम्प्रदाय से संबंध रखती
( A ) हिन्दू. ( B ) बौद्ध
( C) मुस्लिम ( D ) जैन
19 . ' आर्य ' हिमाचल प्रदेश में जाने जाते हैं ।
( A ) भोट ( B ) गिरथ
( C ) कोली. ( D)कुलिंद
20 . गद्दी जनजाति किसके वंशज माने जाते हैं ?
( A ) खत्री ( B ) ठाकुर
( C) ब्राह्मण. ( D ) राठी
Tribes of himachal
21 . ' गिरण ' ( कृषक जनजाति ) हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में पाए जाते हैं ।
( A ) कुल्लू घाटी. ( B ) काँगड़ा पाटी
( C) बस्पा घाटी ( D ) रावी पाटी
22 . हिमावत प्रदेश में ' सूट ' जाति किस जिले में बहुमत में
( A ) शिमला. ( B ) मण्डी
( C ) काँगड़ा. ( D ) चम्बा
23 . जनसंध्या की दृष्टि से प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक जनजातियाँ पाई जाती हैं ।
( A ) मण्डी. ( B ) ऊना
( C) किन्नौर. ( D ) चम्बा
24 . गद्दी जनजाति हिमाचल प्रदेश के किन क्षेत्रों में सर्वाधिक पाई जाती है ।
( A ) किन्नौर. B बिलासपुर
( C ) चंबा ( D ) सिरमौर
25 . हिमाचल प्रदेश में कौन - सा जाति समूह अधिक मात्रा में V
( A ) राजपूत. ( b ) ब्राह्मण
( c) वैश्य. ( D ) अनुसूचित जाति
26 . किन्नौर जिले में ' लोहार ' व ' बदाई ' किस नाम से जाते हैं ?
( A ) करात ( B ) बनात
( C ) इंगवाल. ( D ) खंडासी
27 . कुलिंद स्थायी रूप से कहाँ निवास करते थे ।
( A ) काँगड़ा. ( B ) कुल्लू
( C किन्नौर. ( D ) शिषता और तिमी
28 . हिमाचल प्रदेश में बसने वाली दूसरी जाति कोन - सी दी ।
A ) किरात. ( B ) आर्य
( C ) मंगोल. ( D ) साता
29 . हिमाचल प्रदेश में उत्तर पश्चिम से प्रवेश करने वाली तीसरी जाति कौन - सी थी ?
( A) खासा. ( B ) किरात
( C ) मंगोल ( D ) आर्य
30 . ओटुम्बर जाति के लोग ( कांगड़ा ) किस ऋषि के वंशज माने जाते हैं ।
( A ) बाल्मीकि. (B) वशिष्ठ
( C ) विश्वामित्र ( D ) परशुराम
31 . पांगी में बसे तिब्बती लोग किस नाम से जाने जाते हैं ।
( B ) जाद लम्बा B ) जोमो
32 . कोन - सा राजपूत गोत्र जम्मू क्षेत्र में संबंध नहीं रखता है ।
( A ) पटियाल. ( b) पठानिया
( c) जसवाल. ( D ) मनकोटिया
33 . कौन - सा वर्ग व्यापारी जाति से संबंध नहीं रखता है ।
( A ) जरियाल ( c ) हाण्डा
( D ) कराड
34 . हिमाचल प्रदेश के प्राचीनतम निवासी कोन थे ।
( A ) कोल. ( B ) आर्य
( C ) गद्दी. ( D ) खाता
35 . गलत जोड़े को चुनिए।
( A ) इंडवाल - दत्तारपुर. ( B ) चन्देल - कहतूर
( C ) सिसोदिया - थरोच ( D ) भट्टी - जुब्बल
Share with your friends, comments in BoX