1. Mountain ranges and peaks of Himachal
हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ, समुद्रतल से हिमाचल प्रदेश की ऊँचाई 350 मीटर से 2000 मीटर के बीच है ।हिमाचल प्रदेश को मुख्यतः 3 प्रकार की पर्वत श्रेणियों ( श्रृंखलाओं ) में बाँटा जा सकता है
2. हिमाचल की पर्वत श्रेणीया कोन सी है?
( क ) निम्न पर्वत श्रेणी ( ख ) मध्य पर्वत श्रेणी ( ग ) उच्च पर्वत श्रेणी
1.हिमाचल की निम्न पर्वत श्रेणी - कौन सी है ?Himachal's low mountain range
( क ) निम्न पर्वत श्रेणी - इन पर्वत श्रेणियों को शिवालिको पर्वत के नाम से भी जाना जाता है । शिवालिक का अर्थ है - शिव की जटाएँ । इस क्षेत्र की समुद्रतल से ऊँचाई 350 मीटर से 1500 मीटर के मध्य है । यहाँ पर औसत वार्षिक वर्षा 1500 मिमी . से 1800 मिमी . तक होती है ।
प्राचीन काल में शिवालिक क्षेत्र मोनाक पर्वत के नाम से प्रसिद्ध था । इस भाग में जिला कांगड़ा , हमीरपुर , ऊना , बिलासपुर के साथ - साथ मण्डी , सोलन तथा सिरमौर के निचले क्षेत्र आते हैं ।
फसले: इस क्षेत्र में मक्की , गेहें , अदरक , धान , गन्ना , जसी फसलें प्रमुख रूप से उगाई जाती है । इस क्षेत्र में खैर , कचनार , आम , शीशम , तूत , सात , बाँस आदि के वृक्ष पाए जाते है ।
2.Which are the middle mountain ranges of Himachal?
\( घ ) मध्य पर्वत श्रेणी - इस पर्वत श्रृंखला में सिरमौर की रेणुका , पच्छाद , मण्डी जिले की चच्योट , करसोग , चम्बा की चुराह , कांगड़ा के ऊपरी भाग पालमपुर तहसील शामिल हैं । इस क्षेत्र की समुद्रतल से ऊँचाई 1500 मीटर से 4500 मीटर के मध्य है ।
इस पर्वत श्रृंखला में मुख्यतः अखरोट , सेव , देवदार आदि के वृक्ष पाए जाते हैं ।
इस पर्वत श्रृंखला में मुख्यतः अखरोट , सेव , देवदार आदि के वृक्ष पाए जाते हैं ।
1 .धौलाधार पर्वत श्रृंखला मुख्यतः कांगड़ा जिले में पाई जाती है । Dhauladhar mountain range
इसे ' मौलाक पर्वत ' के नाम से भी जाना जाता है । इस श्रृंखला का कुछ हिस्सा मण्डी व चम्बा जिले में भी पड़ता है । यह बद्रीनाथ के पास हिमालय पर्वत से एक शाखा के रूप में प्रधक होती है ।
2 . ( पीर - पंजातपर्वत श्रृंखला मुख्यतः चम्बा जिले में पड़ती है ।
3. हिमाचल की उच्च पर्वत श्रेणी कोन सी है। Himachal's high mountain range
( ग ) उच्च पर्वत श्रेणी - इस क्षेत्र को वृहत हिमालय तथा अल्पाइन क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है । इसके अन्तर्गत चम्चा की पांगी तहसील , लाहौल - स्पीति व किन्नौर जिले आते हैं । इस क्षेत्र की समुद्रतल से ऊँचाई 4500 मीटर से अधिक है । इस क्षेत्र में मुख्यतः जास्कर पर्वत श्रृंखला आती है जो हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से अलग करती है । हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी शिला ( 7025 मीटर ) इसी पर्वत श्रृंखला में है ।
5. हिमाचल की प्रमुख पर्वत, ओर चोटिया को सी है?
नोट - हि . प्र . पश्चिमी हिमालय में स्थित है ।
हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्वत चोटियाँ पर्वत शिखर - शिल्ला, लियो पारजिल ,शिपकी ,मनारिंग, मुलकिला ,किन्ना - कैलाश ( रल्दांग ) ,डिवीवोकरी, गेफांग, शिगरिला, इन्द्रासन।
himachal G.K mcq
1 . ऊना और हमीरपुर जिले की पहाड़ियों को किस नाम से जाना जाता है ? ( HPClerk - 2009 ) , ( HPCDPO - 2014 ) ,
( HP JBT - 2014 )
( A ) मुड़वाँ पहाड़ियाँ ( B ) शिवालिक पहाड़ियाँ
( C) अन्दरूनी हिमालय। ( D ) अरावली पहाड़ियाँ
2 . मंडी जिले में धौलाधार पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी कौन - सी है ? ( HPNaib Tehsildar ( Pre ) , 2008 ) , ( HPCDPO - 2014 )
( A ) देहाई ( B ) नागरू
( C ) चोहार। ( D ) सोनार
3 . ग्यास पर्वत शिखर किस जगह अवस्थित है ? ( HP CDPO - 2014 )
( A ) पांगी घाटी। ( B ) किन्नौर घाटी
( C ) स्पीति घाटी। ( D ) कुल्लू घाटी
4. बृहद शिगाई और नोहतांग पर्वत किस घाटी के प्रमुख आकर्षण हैं ।
( HP PO - 2014 )
( A ) लाहौल। ( B ) कुल्लू
C) सिरमौर। ( D ) किन्नौर
5. चूड़धार चोटी की ऊँचाई कितनी है ? ( HP Headmaster - 2012 )
6. निम्न में से कौन - सा जिला पूर्णतया शिवालिक श्रेणी में स्थित है ?
( HP.ETI - 2013 )
( A ) काँगड़ा. ( B) सोलन
( C) सिरमौर. ( D )ऊना
7. प्राचीन काल में , शिवालिक हिल्स कहताती थी
( HPETI - 2012 ) ,
( HPClerk - 2014 ) , ( HAS ( Pre ) - 2005 ) ,
( HPNaib Tehsildar ( Main ) , 2011 )
( A ) हिमालय पर्वत ( B) मैनाक पर्वत
( C) जम्बू पर्वत. ( D ) विध्याचल पर्वत
8. जास्कर पर्वत श्रेणी हिमाचल प्रदेश को . . . . . . . . से अलग करती है ।
( HPETI - 2012 )
( A ) तिब्बत ( B) चीन
( C) पाकिस्तान ( D ) अफगानिस्तान
9. चुण चाँदनी या चूड़धार पर्वतमाला . . . . . . . . . . जिले में हैं । ( HPETI - 2012 )
( A ) काँगड़ा ( B ) सिरमौर
( c ) सोलन. ( D ) शिमला
10 . हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी है ?
( HPClerk - 2010 , 2012 ) , ( HAS ( Pre ) , 2009 )
( A ) लियो परजियाल. ( b ) शिल्ला
( c)मुल - किला. ( D ) गेफांग
11 . हिमाचल प्रदेश में शिल्ला चोटी की ऊँचाई है ।
( HPU Clerk - 2014 ) , ( HPClerk - 2014 )
( A ) 7000 मीटर. ( b ) 7026 मीटर
(C) 07040 मीटर. ( D ) 7080मीटर
12 हमीरपुर एवं उना जिला किस पर्वत श्रेणी क्षेत्र में स्थित है ?
( HPUClerk - 2014 )
( A ) बाहरी हिमालय (B) बृहद हिमालय
(C) आंतरिक हिमालय. ( D ) इनमें से कोई नहीं
13 . बाह्य हिमालय कहलाता है - ( HPUClerk - 2014 )
( A ) निचला हिमालय ( B ) शिवालिक
(C) मानक ( D ) उपरोक्त सभी
14. लाहोल की सबसे प्रसिद्ध घोटी है । ( HPNaib Tehsildar ( Main - 2011 )
( A ) गेफांग ला ( B ) मुरांगला
(C) लियो पारजियाल. ( D ) गंधमादन
himachal gk in hindi
15 . कोन सी पर्वत श्रृंखला सिरमौर को शिमला से अलग करती है? LT. TET - 20140 , HAS ( Pre ) , 2011 )
16 . हिमाचल की भू - आकृति के सन्दर्भ में शिवातिक श्रेनखला उप - हिमालय पर्वतमाला के अन्तर्गत है । शिवालिक से अभिप्राय है ।
( HPNaib Tehsildar ( Pre ) , 2011 )
( A ) शिव का आवास. ( B ) शिव के केश - गुच्छ
( C ) शिव का राज्य ( D ) शिव द्वारा पवित्रीकृत पहाड़ियाँ
16 . हिमाचल की भू - आकृति के सन्दर्भ में शिवातिक श्रेनखला उप - हिमालय पर्वतमाला के अन्तर्गत है । शिवालिक से अभिप्राय है ।
( HPNaib Tehsildar ( Pre ) , 2011 )
( A ) शिव का आवास. ( B ) शिव के केश - गुच्छ
( C ) शिव का राज्य ( D ) शिव द्वारा पवित्रीकृत पहाड़ियाँ
17 . किस उंचाई पर हिमाचल में पेड़ एवं प्राड़ियाँ नजर नहीं आते और पर्वतों का स्वरूप बीहड़ , शंशा आवृत्त व तुपाराष्छादित हो जाता है ?
( HPNaib Tehsildar ( Pre ) - 2011 )
( A ) 4200 मीटर से ऊपर. ( B ) 4500 मीटर से ऊपर
( c ) 3500 मीटर से ऊपर. ( D ) 3800 मीटर से ऊपर
18 . कौन - सी पर्वत श्रृंखला किन्नौर और स्पीति को तिब्बत से अतग करती है । ( HP LT TET - 2014 ) , ( HAS ( Pre ) , 2005 )
( A ) जास्कर श्रृंखला. ( B) पीर पंजाल श्रृंखला
( C) धौलाधार श्रृंखला. ( D ) शिवातिक शृंखला
19 . शिवालिक श्रेणी किस जिले को स्पर्श नहीं करती है ?
( HP LT TET - 2014 )
( A ) बिलासपुर. ( b ) कांगड़ा
( c ) शिमला. ( D ) हमीरपुर
20 . हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई है ( HP JBT - 2012 ) , ( HP Stat . Asst . ( Pre ) , 2012 )
( A ) 250 से 5000 मी . ( B ) 1000 से 6000 मी .
(C) ( 0 350 से 7000 मी . ( D ) 700 से 8000 मी .
21 . कौन - सी पर्वत श्रृंखला हिमायत प्रदेश को तिब्बत से अलग करती है । ( HP JBT - 2012 )
( A ) धौलाधार। ( B ) पीर पंजात
( C ) हिन्दूकुश ( D ) जास्कर
22 . धौलाधार श्रेणी है - ( HP Allied Services - 2010 )
( A ) काँगड़ा में ( B ) चम्बा में
(C) कुल्लू में। ( D ) उपर्युक्त सभी में
23 . " किन्नर कैलाश " नामक पर्वतीय शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ।
( A ) काँगड़ा। ( B ) किन्नौर
(C) लाहोल। ( D ) चम्बा
24 , शिवालिक क्षेत्र में निम्नलिखित जिलों में से कौन - सा जिला स्थित है । ( Election Kanoongo - 2010 )
( A ) किन्नौर ( B) चम्बा
(C) लाहौल स्पीति। ( D ) ऊना
Apko kesi lagi ye information Comment BoX me btaye