HIMACHAL rivers Map



1.हिमाचल प्रदेश की प्रमख नदियां, कौन सी है? Which are the major rivers of Himachal Pradesh?


हिमाचल प्रदेश मुख्यतः 5 नदियों का प्रदेश है ।
ये नदियाँ हैं -
सतलुज , चिनाब , रावी , व्यास , यमुना ।


( 2)हिमाचल की नदियों के  प्राचीन  ओर संस्कृत नाम क्या है?What is the ancient and Sanskrit name of himachal rivers?

1 . सतलुज - वैदिक ( सुतुदि ) , संस्कृत  - शतुत्री
 2 . व्यास - वैदिक - अरजकिया , संस्कृत - विपाशा ;
3 . रावी - वैदिक - पुरुशानी , संस्कृत  - ईरावती ;
 4 . चिनाव - वैदिक - असीकनी ;
5 . यमुना - कालिंदी ।

( ख ) जल ग्रहण क्षेत्र क्या है?
1 . सतलुज - 20000 वर्ग किमी . 2 . रावी - 5451 वर्ग किमी .
 3 . चिनाब - 7500 वर्ग किमी . 4 . व्यास - 12000 वर्ग किमी .
5 . यमुना - 2320 वर्ग किमी .

 3 ) हिमाचल की नदियों की सहायक नदियाँ कोन सी है? tributaries of Himachal rivers

1 . सतलुज - वस्पा , स्पीति नदी
2 . रावी - मांदल , ततंगरी , छतराणी , स्यूल , साल
 3 . चिनाब - चन्द्रा , भागा नदी
4 . व्यास - बनेर , बानगंगा , लूनी , पार्वती , सैंज , तिरथन , हारला , उहल
5 . यमुना - गिरी , टॉस , पब्बर , आंघा ।


( 4)हिमाचल की नदियों का  उद्गम स्थल क्या है?
1 . सततुज - मानसरोवर झील ( रकस झील ) , तिब्बत से
 2 . चीनाब - चन्द्रा व भागा नदियों के संगम स्थान टाण्डी
( लाहौल - स्पीति ) से बारालाचा दर के समीप
3 . व्यास - रोहतांग दर्रे ( भृगु तुंग )
4 . राबी - बड़ा बंगाल ( कांगड़ा )
5 . यमुना - कालिंद पर्वत ( यमुनोत्री ) ।


( 5) हिमाचल की नदियों की लम्बाई क्या है?lenth of Himachal rivers


1 . सतलुज - कुल लम्बाई 1448 किमी . , हिमाचल प्रदेश में प्रवाह क्षेत्र - 320 किमी .

2 , यमुना - कुल लम्बाई 1525 किमी . , यमुना का हिमाचल प्रदेश में सबसे कम प्रवाह है इन 5 नदियों में ।

3 . चिनाव - कुल लम्बाई 1200 किमी . , हिमाचल प्रदेश में प्रवाह क्षेत्र - 122 किमी .

4 . रावी - कुल लम्बाई 720 किमी . , हिमाचल प्रदेश में प्रवाह क्षेत्र - 158 किमी .

 5 . व्यास - कुल लम्बाई 460 किमी . , हिमाचल प्रदेश में प्रवाह क्षेत्र - 256 किमी .


( 6 )हिमाचल की  नदियों के किनारों पर कौन से शहर बसे है?

 1 . सतलुज - नामगियाँ , कल्पा , रामपुर , तत्तापानी , बिलासपुर
2 . यमुना - पौटा साहिब ,
3 . व्यास - मनाली , मण्डी , कुल्लू , पंडोह , नदौन , सुजानपुर , देहरा गोपीपुर )
 4 . रावी - चम्बा , भरमौर
5 . चिनाव - टांडी

( 7) हिमाचल की नदियां कँहा से प्रवेश करती है। हिमचल कि नदियों का प्रबेश स्थान क्या है?

1 . रावी - रावी नदी चम्या के खैरी स्थान से हिमाचल प्रदेश से निकलकर जम्मू - कश्मीर में प्रवेश करती है ।

 2 . यमुना - यमुना खोदरी माजरी से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है और ताजेवाला में हिमाचल प्रदेश से निकल जाती है ।

3 . सतलज - सतलुज शिपकी दरें ( किन्नौर ) से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है और भाखड़ा गाँव से पंजाब में प्रवेश करती है । वस्पा नदी कल्पा में सततुज में मिलती है । सतलुज किन्नौर को छोड़ शिमला जिले में ' छोहरा ' से प्रवेश करती है । स्पीति नदी सतलुज में नामगिया ' ( खाब ) , ( किन्नौर ) में मिलती है ।

4 . चिनाव - चिनाब नदी चम्बा में भुजींद से प्रवेश कर संसारी नाले से चम्बा को छोड़ कश्मीर में प्रवेश करती है ।

5 . व्यास - व्यास बजौरा से मण्डी में तथा संघात से कांगड़ा में प्रवेश करती है ।


 (8 ) हिमाचल की नदियों की  सहायक नदिया कोन सी है? 
1.) सतलुज की सहायक नदिया कौन सी है?


बस्पा नदी - बस्सा नदी वस्या पहाड़ियों से निकलकर करछम
 ( कल्पा ) के पास सतलुज नदी में मिलती है ।

भारत के पर्वत (v.imp Topic and Questions/Answers Set) click here

2 . स्पीति नदी - स्पीति नदी कुंजुम शृंखला से निकलती है । तेगपो और  जियान स्पीति नदी की सहायक नदियाँ हैं । स्पीति नदी सतलज में ' नामगियाँ ' किन्नौर में मिलती है । हाँसी और धनखड़ गोम्या स्पीति नदी के किनारे स्थित हैं ।
 3 . नोगली बहड़ - नोगली खड्ड सतलुज में रामपुर बुशहर में मिलती है । सतलुज नदी फिरनू गाँव के पास मण्डी जिले में प्रवेश करती है ।


 2) यमुना की सहायक नदियाँ कौन सी है? 

 . गिरी नदी - गिरी नदी ' कुपड चोटी जुब्बल से निकलती है । यह नदी पानटा के मोकामपुर के पास यमुना नदी में मिलती है । जलाल , असनी इसकी सहायक नदियाँ हैं ।

जलाल, गिरी की सहायक नदी है जो धारटी से निकलकर ददाहू के पास गिरी नदी में मिलती है । बागमन जलाल नदी के किनारे स्थित है ।

2 . टॉस नदी - टौंस नदी रूपिन और सपिन नदियों के संगम नेतवार से निकलती है टॉस नदी सहसपारा सनदा सहनधारा ( खोदीरी में मिलती है । पब्बर नदी टौंस की सहायक नदी है ।

 ( A ) पब्बर नदी - टौंस की सहायक नदी पब्बर, चन्द्रनाहन झील से निकलती है । पब्बर नदी चकराता के पास में मिलती है । पटसरी और आंघा नदी पब्बर की सहायक नदी है । पटसरी नदी खड़ा पत्थर ( शिमला ) से निकलकर पटसरी में पब्बर नदी में मिलती है । आंध्रा नदी चीड़गाँव में पब्बर नदी में मिलती है ।


( 3) चिनाव की सहायक नदिया कोन सी है? 
 1 . भागा नदी - लाहौल घाटी ( वारालाचा ) से निकलकर टाण्डी में भागा , चन्द्रा नदी में मिलती है ।
 2 . चन्द्रा नदी - लाहौल घाटी ( बारालाचा ) से निकलकर टाण्डी में चन्द्रा नदी भागा में मिलती है । कोकसर बद्रा नये के किनारे स्थित है ।
3 . मियार नाला , तवी नदी , सैचर नाला चिनाब की सहायक नदियाँ हैं । '


( 4 ) रावी की सहायक नदिया- कौन सी है?
रावी नदी भाडल नदी जो बड़ा भंगाल से निकलकर तंतगिरी नदी में मिलती है , दोनों के संगम से बनती है । स्यूल नदी बंगाल के पास रावी में मिलती है । वैरा नदी स्यूल की सहायक नदी है ।

 ( 5 ) व्यास की सहायक नदिया कोन सी है?

- व्यास नदी संघोल से काँगड़ा में प्रवेश करती है । बजौरा से मण्डी में प्रवेश करती है। ब्यास काँगड़ा छोड़कर पंजाब में प्रवेश करती है ।

पार्वती नदी - पार्वती नदी मणिकर्ण के पास से निकलकर शमशी
कुल्लू) में ब्यास नदी में मिलती है । कसोल पार्वती नदी के किनारे स्थित है ।

 2 . तिर्थन नदी - तिर्यन नदी लारजी के पास व्यास नदी में मिलती है ।

 3 . उहल नदी - उहल नदी मण्डी के पास व्यास नदी में मिलती है हारला नदी - हारला नदी मुंतर के पास ब्यास नदी में मिलती है ।

5 . गज खड्ड - गज खड्ड पाग झाल के पास व्यास नदी में मिलती है । पक्की नदी - पठानकोट के पास चक्की नदी ब्यास नदी में मिलती है ।

बनेर , बानगंगा , लूनी , मनूनी , पतलीकुहल , सैंज और सुकेती
व्यास की सहायक की नदी के किनारे स्थित है । इसकी सहायक नदियाँ है ।

Note: Himachal Lakes-
H.P Lakes v.imp Question/Answers practice set for all Govt. Exams.)click here

मेहनत करते रहिए, सफलता आपको जरूर मिलेगी।

ज्ञान बाटने से बढ़ता है, शेयर करे इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी।

इस topic ke baad agr aap eska mcq lagana चाहते हो तो कॉमेंट बॉक्स में बताए।
में उसे भी add kr dunga



H.P G.K, हिमाचल प्रदेश की नदियां, कौन सी है? हिमाचल में कोन सी नदिया बहती है।


HIMACHAL rivers Map



1.हिमाचल प्रदेश की प्रमख नदियां, कौन सी है? Which are the major rivers of Himachal Pradesh?


हिमाचल प्रदेश मुख्यतः 5 नदियों का प्रदेश है ।
ये नदियाँ हैं -
सतलुज , चिनाब , रावी , व्यास , यमुना ।


( 2)हिमाचल की नदियों के  प्राचीन  ओर संस्कृत नाम क्या है?What is the ancient and Sanskrit name of himachal rivers?

1 . सतलुज - वैदिक ( सुतुदि ) , संस्कृत  - शतुत्री
 2 . व्यास - वैदिक - अरजकिया , संस्कृत - विपाशा ;
3 . रावी - वैदिक - पुरुशानी , संस्कृत  - ईरावती ;
 4 . चिनाव - वैदिक - असीकनी ;
5 . यमुना - कालिंदी ।

( ख ) जल ग्रहण क्षेत्र क्या है?
1 . सतलुज - 20000 वर्ग किमी . 2 . रावी - 5451 वर्ग किमी .
 3 . चिनाब - 7500 वर्ग किमी . 4 . व्यास - 12000 वर्ग किमी .
5 . यमुना - 2320 वर्ग किमी .

 3 ) हिमाचल की नदियों की सहायक नदियाँ कोन सी है? tributaries of Himachal rivers

1 . सतलुज - वस्पा , स्पीति नदी
2 . रावी - मांदल , ततंगरी , छतराणी , स्यूल , साल
 3 . चिनाब - चन्द्रा , भागा नदी
4 . व्यास - बनेर , बानगंगा , लूनी , पार्वती , सैंज , तिरथन , हारला , उहल
5 . यमुना - गिरी , टॉस , पब्बर , आंघा ।


( 4)हिमाचल की नदियों का  उद्गम स्थल क्या है?
1 . सततुज - मानसरोवर झील ( रकस झील ) , तिब्बत से
 2 . चीनाब - चन्द्रा व भागा नदियों के संगम स्थान टाण्डी
( लाहौल - स्पीति ) से बारालाचा दर के समीप
3 . व्यास - रोहतांग दर्रे ( भृगु तुंग )
4 . राबी - बड़ा बंगाल ( कांगड़ा )
5 . यमुना - कालिंद पर्वत ( यमुनोत्री ) ।


( 5) हिमाचल की नदियों की लम्बाई क्या है?lenth of Himachal rivers


1 . सतलुज - कुल लम्बाई 1448 किमी . , हिमाचल प्रदेश में प्रवाह क्षेत्र - 320 किमी .

2 , यमुना - कुल लम्बाई 1525 किमी . , यमुना का हिमाचल प्रदेश में सबसे कम प्रवाह है इन 5 नदियों में ।

3 . चिनाव - कुल लम्बाई 1200 किमी . , हिमाचल प्रदेश में प्रवाह क्षेत्र - 122 किमी .

4 . रावी - कुल लम्बाई 720 किमी . , हिमाचल प्रदेश में प्रवाह क्षेत्र - 158 किमी .

 5 . व्यास - कुल लम्बाई 460 किमी . , हिमाचल प्रदेश में प्रवाह क्षेत्र - 256 किमी .


( 6 )हिमाचल की  नदियों के किनारों पर कौन से शहर बसे है?

 1 . सतलुज - नामगियाँ , कल्पा , रामपुर , तत्तापानी , बिलासपुर
2 . यमुना - पौटा साहिब ,
3 . व्यास - मनाली , मण्डी , कुल्लू , पंडोह , नदौन , सुजानपुर , देहरा गोपीपुर )
 4 . रावी - चम्बा , भरमौर
5 . चिनाव - टांडी

( 7) हिमाचल की नदियां कँहा से प्रवेश करती है। हिमचल कि नदियों का प्रबेश स्थान क्या है?

1 . रावी - रावी नदी चम्या के खैरी स्थान से हिमाचल प्रदेश से निकलकर जम्मू - कश्मीर में प्रवेश करती है ।

 2 . यमुना - यमुना खोदरी माजरी से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है और ताजेवाला में हिमाचल प्रदेश से निकल जाती है ।

3 . सतलज - सतलुज शिपकी दरें ( किन्नौर ) से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है और भाखड़ा गाँव से पंजाब में प्रवेश करती है । वस्पा नदी कल्पा में सततुज में मिलती है । सतलुज किन्नौर को छोड़ शिमला जिले में ' छोहरा ' से प्रवेश करती है । स्पीति नदी सतलुज में नामगिया ' ( खाब ) , ( किन्नौर ) में मिलती है ।

4 . चिनाव - चिनाब नदी चम्बा में भुजींद से प्रवेश कर संसारी नाले से चम्बा को छोड़ कश्मीर में प्रवेश करती है ।

5 . व्यास - व्यास बजौरा से मण्डी में तथा संघात से कांगड़ा में प्रवेश करती है ।


 (8 ) हिमाचल की नदियों की  सहायक नदिया कोन सी है? 
1.) सतलुज की सहायक नदिया कौन सी है?


बस्पा नदी - बस्सा नदी वस्या पहाड़ियों से निकलकर करछम
 ( कल्पा ) के पास सतलुज नदी में मिलती है ।

भारत के पर्वत (v.imp Topic and Questions/Answers Set) click here

2 . स्पीति नदी - स्पीति नदी कुंजुम शृंखला से निकलती है । तेगपो और  जियान स्पीति नदी की सहायक नदियाँ हैं । स्पीति नदी सतलज में ' नामगियाँ ' किन्नौर में मिलती है । हाँसी और धनखड़ गोम्या स्पीति नदी के किनारे स्थित हैं ।
 3 . नोगली बहड़ - नोगली खड्ड सतलुज में रामपुर बुशहर में मिलती है । सतलुज नदी फिरनू गाँव के पास मण्डी जिले में प्रवेश करती है ।


 2) यमुना की सहायक नदियाँ कौन सी है? 

 . गिरी नदी - गिरी नदी ' कुपड चोटी जुब्बल से निकलती है । यह नदी पानटा के मोकामपुर के पास यमुना नदी में मिलती है । जलाल , असनी इसकी सहायक नदियाँ हैं ।

जलाल, गिरी की सहायक नदी है जो धारटी से निकलकर ददाहू के पास गिरी नदी में मिलती है । बागमन जलाल नदी के किनारे स्थित है ।

2 . टॉस नदी - टौंस नदी रूपिन और सपिन नदियों के संगम नेतवार से निकलती है टॉस नदी सहसपारा सनदा सहनधारा ( खोदीरी में मिलती है । पब्बर नदी टौंस की सहायक नदी है ।

 ( A ) पब्बर नदी - टौंस की सहायक नदी पब्बर, चन्द्रनाहन झील से निकलती है । पब्बर नदी चकराता के पास में मिलती है । पटसरी और आंघा नदी पब्बर की सहायक नदी है । पटसरी नदी खड़ा पत्थर ( शिमला ) से निकलकर पटसरी में पब्बर नदी में मिलती है । आंध्रा नदी चीड़गाँव में पब्बर नदी में मिलती है ।


( 3) चिनाव की सहायक नदिया कोन सी है? 
 1 . भागा नदी - लाहौल घाटी ( वारालाचा ) से निकलकर टाण्डी में भागा , चन्द्रा नदी में मिलती है ।
 2 . चन्द्रा नदी - लाहौल घाटी ( बारालाचा ) से निकलकर टाण्डी में चन्द्रा नदी भागा में मिलती है । कोकसर बद्रा नये के किनारे स्थित है ।
3 . मियार नाला , तवी नदी , सैचर नाला चिनाब की सहायक नदियाँ हैं । '


( 4 ) रावी की सहायक नदिया- कौन सी है?
रावी नदी भाडल नदी जो बड़ा भंगाल से निकलकर तंतगिरी नदी में मिलती है , दोनों के संगम से बनती है । स्यूल नदी बंगाल के पास रावी में मिलती है । वैरा नदी स्यूल की सहायक नदी है ।

 ( 5 ) व्यास की सहायक नदिया कोन सी है?

- व्यास नदी संघोल से काँगड़ा में प्रवेश करती है । बजौरा से मण्डी में प्रवेश करती है। ब्यास काँगड़ा छोड़कर पंजाब में प्रवेश करती है ।

पार्वती नदी - पार्वती नदी मणिकर्ण के पास से निकलकर शमशी
कुल्लू) में ब्यास नदी में मिलती है । कसोल पार्वती नदी के किनारे स्थित है ।

 2 . तिर्थन नदी - तिर्यन नदी लारजी के पास व्यास नदी में मिलती है ।

 3 . उहल नदी - उहल नदी मण्डी के पास व्यास नदी में मिलती है हारला नदी - हारला नदी मुंतर के पास ब्यास नदी में मिलती है ।

5 . गज खड्ड - गज खड्ड पाग झाल के पास व्यास नदी में मिलती है । पक्की नदी - पठानकोट के पास चक्की नदी ब्यास नदी में मिलती है ।

बनेर , बानगंगा , लूनी , मनूनी , पतलीकुहल , सैंज और सुकेती
व्यास की सहायक की नदी के किनारे स्थित है । इसकी सहायक नदियाँ है ।

Note: Himachal Lakes-
H.P Lakes v.imp Question/Answers practice set for all Govt. Exams.)click here

मेहनत करते रहिए, सफलता आपको जरूर मिलेगी।

ज्ञान बाटने से बढ़ता है, शेयर करे इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी।

इस topic ke baad agr aap eska mcq lagana चाहते हो तो कॉमेंट बॉक्स में बताए।
में उसे भी add kr dunga



one student one laptop scheme in 2024