himachal temples

 1.मण्डी जिले के मंदिर  कौन से है? हिमाचल के मंडी जिले के सभी मंदिर ।

( 1) भूतनाथ मंदिर कंहा है?
- मण्डी शहर में स्थित है । इसका निर्माण 1526 ई . में राजा अजबर सेन ने करवाया था । यह मंदिर अर्धनारीश्वर को समर्पित है ।

( 2) श्यामाकाली मंदिर कंहा है?- मण्डी में स्थित है । इस मंदिर का निर्माण राजा श्यामसेन ने करवाया था ।

 ( 3) पराशर मंदिर-कंहा है?मण्डी में स्थित है । इस मंदिर का निर्माण 1346 ई . में राजा बाणसेन ने करवाया था ।

 ( 4) मगरू महादेव मंदिर मण्डी शहर में स्थित है ।

 ( 5) बटुक भैरव मंदिर कंहा है?
( मण्डी ) , शम्भू महादेव मंदिर ( पड्डल ) , सिद्ध भद्रा मंदिर ( पड्डल ) , सिद्ध काली मंदिर ( सरी ) , सिद्ध । गणपति मंदिर ( सूराकोठी ) और सिद्ध जालपा मंदिर का निर्माण राजा सिद्ध सेन ने करवाया था ।

( 6) माधोराव मंदिर कंहा है( मण्डी ) का निर्माण राजा सूरजसेन ने करवाया था ।


2.कुल्लू जिले के मंदिर  कौन से है ?

( 1 ) बिजली महादेव मंदिर कंहा है?
- यह मंदिर कल्लू से 14 किलोमीटर दूर ब्यास नदी के किनारे स्थित है । यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है । यहाँ हर वर्ष शिवलिंग पर बिजली गिरती है ।

( 2) हिडिम्बा देवी मंदिर कंहा है?
- यह मंदिर मनाली से 3 किलोमीटर दूर ढुंगरी के जंगल में स्थित है । यह मंदिर भीम की पली हिडिम्या देवी को समर्पित है । इस मंदिर का निर्माण 1553 ई . में राजा बहादुर सिंह ने करवाया था । प्रतिवर्ष मई के महीने में यहाँ ढुंगरी मेला लगता है ।

 ( 3) बजीरा मंदिर कंहा है?
 यह मंदिर कुल्लू के बजौरा में स्थित है । यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है ।

 ( 4) जामलू मंदिर कंहा है?
 यह मंदिर कुल्लू जिले के मलाणा गाँव में स्थित है । यह मंदिर जमदग्नि ऋषि को समर्पित है , जिन्हें जामलू देवता के नाम से जाना जाता है ।

( 5) मनु मंदिर कंहा है?
 यह मंदिर शांसर कुल्लू में स्थित है , जो मनाली के पास स्थित है । यह मंदिर मनु को समर्पित है

( 6) रघुनाथ मंदिर कंहा है?
- रघुनाथ मंदिर कुल्लू में स्थित है , जिसे राजा जगत सिंह ने बनवाया था ।

 ( 7 ) कार्तिकेय ( मूर्ति ) कनखल कंहा है?
- कनखल मंदिर में शिव के पुत्र कार्तिकेय की मूर्ति है । यह मंदिर कुल्लू मण्डी के बीच कनखल में स्थित है ।

( 8) रामचंद्र मंदिर ( मणिकर्ण ) कंहा है?
, रामचन्द्र मंदिर ( वशिष्ठ ) और रघुनाथ मंदिर ( सुल्तानपुर ) का निर्माण राजा जगत सिंह ने करवाया था ।

 ( 9) कपिल मुनि मंदिर कंहा है?
का निर्माण राजा मान सिंह ने करवाया था ।

3.शिमला जिले के मंदिर  कौन से है? 

 1 ) तारा देवी मंदिर कंहा है?
- यह मंदिर शिमला से 5 किलोमीटर दूर तारा देवी में स्थित है । यह अष्टधातु की 18 भजायो । प्रतिमा है । यह मंदिर माँ तारा देवी को समर्पित है । इसका निर्माण क्योंथल के राजा बलबीर सेन ने करवाया ।

( 2) भीमाकाली मंदिर कंहा है?

- भीमाकाली मंदिर शिमला जिले के सराहन में स्थित है । सराहन को प्राचीन समय में शोणितपर केला से जाना जाता था ।

 ( 3) हाटकोटी मंदिर कंहा है?
- यह मंदिर शिमला के रोहडू तहसील के हाटकोटी में स्थित है । यह मंदिर हाटकोटी माता को समर्पित है । यहाँ महिषासुरमर्दिनी की अष्टधातु की अष्टभुजा वाली विशाल प्रतिमा स्थापित है । वीर प्रकाश ने इसका पुनर्निर्माण । करवाया था ।

 ( 4 ) जाखू मंदिर कंहा है?
 - यह मंदिर शिमला के जाखू में स्थित है । यह मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है । भगवान हनुमान की _ 108 फुट ऊँची मूर्ती यहां बनाई गई है ।

 ( 5) कामना देवी मंदिर कंहा है?
- कामना देवी मंदिर शिमला के प्रोस्पेक्ट हिल में स्थित है ।

( 6) कालीबाड़ी मंदिर कंहा है?
- यह मंदिर शिमला में स्थित है । यह मंदिर काली माता ( श्यामला देवी ) को समर्पित है ।

 ( 7 ) सूर्य मंदिर कंहा है?
- यह मंदिर शिमला के ' नीरथ ' में स्थित है । यह मंदिर सूर्यदेव को समर्पित है । इसे ' हिमाचल प्रदेश का सूर्य । मंदिर ' भी कहा जाता है ।

( 8) संकटमोचन मंदिर कंहा है?
का निर्माण 1926 ई . में नैनीताल के बाबा नीम करौरी ने करवाया था । यह मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है । यह तारादेवी के पास स्थित है ।

Other important topics for Govt. exam 



Mujhe umid hai apko post pasand aye hogi.
Comment box me jarur btaye. Agr mehnat achhi lagi ho.
Dosto mehnat krty rhiye safalta  apko jarur milegi.
Apne dosto ke sath bhi share kre.

(H.P G.k) हिमाचल प्रदेश मंडी,कुल्लू, ओर शिमला जिले के मंदिर कौन कोन से है?

himachal temples

 1.मण्डी जिले के मंदिर  कौन से है? हिमाचल के मंडी जिले के सभी मंदिर ।

( 1) भूतनाथ मंदिर कंहा है?
- मण्डी शहर में स्थित है । इसका निर्माण 1526 ई . में राजा अजबर सेन ने करवाया था । यह मंदिर अर्धनारीश्वर को समर्पित है ।

( 2) श्यामाकाली मंदिर कंहा है?- मण्डी में स्थित है । इस मंदिर का निर्माण राजा श्यामसेन ने करवाया था ।

 ( 3) पराशर मंदिर-कंहा है?मण्डी में स्थित है । इस मंदिर का निर्माण 1346 ई . में राजा बाणसेन ने करवाया था ।

 ( 4) मगरू महादेव मंदिर मण्डी शहर में स्थित है ।

 ( 5) बटुक भैरव मंदिर कंहा है?
( मण्डी ) , शम्भू महादेव मंदिर ( पड्डल ) , सिद्ध भद्रा मंदिर ( पड्डल ) , सिद्ध काली मंदिर ( सरी ) , सिद्ध । गणपति मंदिर ( सूराकोठी ) और सिद्ध जालपा मंदिर का निर्माण राजा सिद्ध सेन ने करवाया था ।

( 6) माधोराव मंदिर कंहा है( मण्डी ) का निर्माण राजा सूरजसेन ने करवाया था ।


2.कुल्लू जिले के मंदिर  कौन से है ?

( 1 ) बिजली महादेव मंदिर कंहा है?
- यह मंदिर कल्लू से 14 किलोमीटर दूर ब्यास नदी के किनारे स्थित है । यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है । यहाँ हर वर्ष शिवलिंग पर बिजली गिरती है ।

( 2) हिडिम्बा देवी मंदिर कंहा है?
- यह मंदिर मनाली से 3 किलोमीटर दूर ढुंगरी के जंगल में स्थित है । यह मंदिर भीम की पली हिडिम्या देवी को समर्पित है । इस मंदिर का निर्माण 1553 ई . में राजा बहादुर सिंह ने करवाया था । प्रतिवर्ष मई के महीने में यहाँ ढुंगरी मेला लगता है ।

 ( 3) बजीरा मंदिर कंहा है?
 यह मंदिर कुल्लू के बजौरा में स्थित है । यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है ।

 ( 4) जामलू मंदिर कंहा है?
 यह मंदिर कुल्लू जिले के मलाणा गाँव में स्थित है । यह मंदिर जमदग्नि ऋषि को समर्पित है , जिन्हें जामलू देवता के नाम से जाना जाता है ।

( 5) मनु मंदिर कंहा है?
 यह मंदिर शांसर कुल्लू में स्थित है , जो मनाली के पास स्थित है । यह मंदिर मनु को समर्पित है

( 6) रघुनाथ मंदिर कंहा है?
- रघुनाथ मंदिर कुल्लू में स्थित है , जिसे राजा जगत सिंह ने बनवाया था ।

 ( 7 ) कार्तिकेय ( मूर्ति ) कनखल कंहा है?
- कनखल मंदिर में शिव के पुत्र कार्तिकेय की मूर्ति है । यह मंदिर कुल्लू मण्डी के बीच कनखल में स्थित है ।

( 8) रामचंद्र मंदिर ( मणिकर्ण ) कंहा है?
, रामचन्द्र मंदिर ( वशिष्ठ ) और रघुनाथ मंदिर ( सुल्तानपुर ) का निर्माण राजा जगत सिंह ने करवाया था ।

 ( 9) कपिल मुनि मंदिर कंहा है?
का निर्माण राजा मान सिंह ने करवाया था ।

3.शिमला जिले के मंदिर  कौन से है? 

 1 ) तारा देवी मंदिर कंहा है?
- यह मंदिर शिमला से 5 किलोमीटर दूर तारा देवी में स्थित है । यह अष्टधातु की 18 भजायो । प्रतिमा है । यह मंदिर माँ तारा देवी को समर्पित है । इसका निर्माण क्योंथल के राजा बलबीर सेन ने करवाया ।

( 2) भीमाकाली मंदिर कंहा है?

- भीमाकाली मंदिर शिमला जिले के सराहन में स्थित है । सराहन को प्राचीन समय में शोणितपर केला से जाना जाता था ।

 ( 3) हाटकोटी मंदिर कंहा है?
- यह मंदिर शिमला के रोहडू तहसील के हाटकोटी में स्थित है । यह मंदिर हाटकोटी माता को समर्पित है । यहाँ महिषासुरमर्दिनी की अष्टधातु की अष्टभुजा वाली विशाल प्रतिमा स्थापित है । वीर प्रकाश ने इसका पुनर्निर्माण । करवाया था ।

 ( 4 ) जाखू मंदिर कंहा है?
 - यह मंदिर शिमला के जाखू में स्थित है । यह मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है । भगवान हनुमान की _ 108 फुट ऊँची मूर्ती यहां बनाई गई है ।

 ( 5) कामना देवी मंदिर कंहा है?
- कामना देवी मंदिर शिमला के प्रोस्पेक्ट हिल में स्थित है ।

( 6) कालीबाड़ी मंदिर कंहा है?
- यह मंदिर शिमला में स्थित है । यह मंदिर काली माता ( श्यामला देवी ) को समर्पित है ।

 ( 7 ) सूर्य मंदिर कंहा है?
- यह मंदिर शिमला के ' नीरथ ' में स्थित है । यह मंदिर सूर्यदेव को समर्पित है । इसे ' हिमाचल प्रदेश का सूर्य । मंदिर ' भी कहा जाता है ।

( 8) संकटमोचन मंदिर कंहा है?
का निर्माण 1926 ई . में नैनीताल के बाबा नीम करौरी ने करवाया था । यह मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है । यह तारादेवी के पास स्थित है ।

Other important topics for Govt. exam 



Mujhe umid hai apko post pasand aye hogi.
Comment box me jarur btaye. Agr mehnat achhi lagi ho.
Dosto mehnat krty rhiye safalta  apko jarur milegi.
Apne dosto ke sath bhi share kre.

one student one laptop scheme in 2024