विधान मंडल क्या है।
विधानसभा क्या है :-
विधानसभा (राज्य के विधान मंडल का) निम्न सदन होता है |
> संविधान के (अनुच्छेद 170) के अंतर्गत विधानसभा गठन की व्यवस्था की गई है |
योग्यता : न्यूनतम आयु - 25 वर्ष होनी चाहिए।
> सदस्य कार्यकाल - 5 वर्ष तक होता है।
> प्रत्येक राज्य में विधानसभा की कम से कम 60 और अधिक से अधिक 500 सदस्य होते है
अपवाद : - गोवा -40, मिजोरम -40, सिक्किम -32
> निर्वाचन : जनता द्वारा किया जाता है।
नोट : 1 ) विधानसभा में 1 सदस्य आंग्ला भारतीय समुदाय राज्यपाल द्वारा मनोनीत(चुना) किया जा सकता है।
2 ) जम्मू कश्मीर में 2 महिला सदस्यों की न्युक्ति राज्यपाल कर सकता है ।
» विधानसभा की अध्यक्षता करने के लिए एक अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष होता है ,
जिसका निर्वाचन सदस्यों द्वारा किया जाता है
> कोई विधेयक धन विधेयक है की नहीं यह अध्यक्ष ही तय करता है और यह राज्यपाल की अनुमति से विधानसभा में रखा जाता |
> विधानसभा की किसी भी बैठक के लिए कम से कम कुल सदस्य का (1/10 )सदस्य उपस्थित होना चाहिए |
> विधानसभा का सत्र वर्ष में कम से कम (2 बार) बुलाना आवश्यक है।
विधानसभा सदस्य की संख्या :
सबसे ज्यादा सदस्य संख्या उत्तरप्रदेश ( 403 )
60 • अरुणाचल प्रदेश , त्रिपुरा , नगालैंड , मणिपुर , मेघालय केंद्रशाषित प्रदेश - दिल्ली , पुदुचेरी
विधानसभा के अधिकार एवं कार्य
1 ) विधि - निर्माण
2 ) कार्यपालिका पर नियंत्रण
3 ) संवेधनिक संशोधन
4 ) निर्वाचन सम्बन्धी अधिकार
विधान परिषद् क्या है।
विधान परिषद् : » विधान परिषद् राज्य विधान मंडल का उच्च सदन होता है |
» संविधान के (अनुच्छेद 169) के अंतर्गत इसकी स्थापना एवं समाप्ति की व्यवस्था की गई है |
» यदि किसी राज्य की विधानसभा उपस्थित मतदान करने वाले सदस्यों के दो - तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित करे तो संसद , राज्यपाल की अनुसंशा पर उस राज्य में विधान परिषद् की स्थापना और समाप्त कर सकती है ।
» वर्तमान में केवल 7 राज्यों में विधान परिषद् है।
योग्यता : न्यूनतम आयु - 30 वर्ष
» सदस्य कार्यकाल 6 वर्ष
> नोट : प्रति दूसरे वर्ष 1/3 सदस्य अवकाश ग्रहण करते है व उनके स्थान पर नए सदस्य निर्वाचित होते है | इस लिए विधान परिषद् कभी भंग नहीं होती |
> विधानपरिषद में कुल सदस्यों की संख्या , उस राज्य की विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या की 1/3 से अधिक नहीं हो सकती |
और साथ ही साथ किसी भी विधान परिषद् के सदस्यों की संख्या 40 से कम नहीं हो सकती |
अपवाद - जम्मू कश्मीर 36
»विधान परिषद् निर्वाचन की पद्धति : एकल संक्रमणीय वोट पद्धति
> विधान परिषद् की किसी भी (बैठक के लिए) कम से कम कुल सदस्य का (1/10 सदस्य) उपस्थित होना चाहिए ।
» विधान परिषद् अपने सदस्यों में से दो को सभापति एवं उपसभापति चुनती है |
विधान परिषद् कार्य : विधेयको को पारित करने का काम होता है |
[ imp : अधिकतम 4 माह किसी विधेयक रोक सकते है
(Vidhan sabha topic se abi tak pooche gye questions)
Q1 ) किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हे ?
a ) 400 b ) 450
c ) 500✓ d ) 550
Q2 ) भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों मे कोन राज्य की विधान सभाओ के निर्वाचन का प्रावधान करती है ?
a ) अनुच्छेद 170 ✓ b ) अनुच्छेद 176
c ) अनुच्छेद 178 d ) अनुच्छेद 172
Q3 ) निम्नलिखित में से कहाँ विधान सभा अस्तित्व में नहीं है ?
a ) पुडुचेरी b ) गोवा
c ) दिल्ली d ) लक्ष्यद्वीप ✓
Q4 ) किस राज्य मे विधान सभा सदस्यो की संख्या सबसे अधिक है ?
A) उत्तरप्रदेश ✓ b ) मध्यप्रदेश
C) बिहार d) राजस्थान
Q5 ) विधान सभा का सत्र वर्ष में कम से कम कितनी बार आहूत किया जाना आवशयक है ?
A)) 1. B)3. ✓
C)2. D) 3
Q6 ) विधान सभा अध्यक्ष का चुनाव कोन करता है ?
A) राज्यपाल b) राष्ट्रपति
C)मुख्यमंत्री. D) विधानसभा सदस्य✓
Q7 ) विधान सभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसको देता है ?
a ) राज्यपाल. b ) राष्ट्रपति
c ) मुख्यमंत्री. D) विधान सभा उपाध्यक्ष ✓
Q8 ) राज्य मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होता है ?
a) विधान सभा ✓ b ) विधान परिषद
c ) राज्यपाल d ) राष्ट्रपति
Q9 ) कोई विधेयक धन विधेयक हे अथवा नहीं इसका निर्णय राज्य में कोन करता है ?
a ) राज्यपाल. b ) मुख्यमंत्री
C) विधान सभा अध्यक्ष ✓ d ) वित्त मंत्री
Q10 ) किसी विधान सभा मे कोई धन विधेयक निम्न में से किसकी अनुमति के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है ?
a) राज्यपाल✓ b ) मुख्यमंत्री
c ) वित्त मंत्री. d ) स्पीकर
Q11 ) बिना विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री विकटने समय तक पद पर बना रह सकता है ?
a ) 1 वर्ष b)6 माह ✓
c ) 3 वर्ष d ) 4 वर्ष
Q12 ) भारत मे विधान सभा चुनाव किस आधार पर होते हे ?
a ) एकल हस्तांतरीय मत
b ) समिति मताधिकार
c ) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
D वयस्क मताधिकार✓
Q16 ) निम्नलिखित में से किस प्रदेश में विधान परिषद नहीं है ?
a ) उत्तरप्रदेश. b ) महाराष्ट्र
c ) बिहार. d)उत्तरखंड ✓
Q17 ) विधान परिषद की सदस्य संख्या उस राज्य की विधान सभा सदस्यो की संख्या के कितने से अधिक नहीं हो सकती है ?
a ) दो तिहाई. b) एक तिहाई ✓
c ) तीन तिहाई. d ) एक चोथाई
Q18 ) विधान परिषद की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए ?
a)40✓ b ) 50
c ) 60. d ) 70
Q22 ) भारतीय संविधान के निलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अंतर्गत विधान परिषद की स्थापना या समाप्ती की व्यवस्था की गई है ?
A ) अनुच्छेद 168. B) अनुच्छेद 169 ✓
c ) अनुच्छेद 170 d ) अनुच्छेद 171
Q23 ) किसको समाप्त किया जा सकता हे , पर भंग नहीं ?
a ) राज्यसभा. b ) नगरपालिका
c ) ग्राम पंचायत. d) विधान परिषद✓
Q24 ) विधान परिषद के सदस्य कितने वर्षों के लिए निर्वाचित होते हे ?
A) 3 वर्ष b)4 वर्ष
C)5 वर्ष d)6 वर्ष ✓
Q25 ) विधान परिषद का सदस्य होने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए ?
a ) 21. b ) 25
C) - 30✓ d ) 35
Q26 ) विधान परिषद के कितने सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष अवकाश ग्रहण करते हे ?
a ) 2 b)1/4
c) 1/3 ✓ d ) 2/3
Q27 ) विधान परिषद की गणपूर्ति कुल सदस्य संख्या का कितना भाग होता है ?
a ) b ) 1/5
c ) 1/9. d) 1/10 ✓
Q28 ) किसी राज्य मे विधान परिषद की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है ?
a ) उस राज्य की विधान सभा द्वारा
b ) संसद द्वारा
C)राज्यपाल की अनुशंसा पर ✓
d ) राष्ट्रपति द्वारा
Q29 ) राज्य के विधान परिषद के कितने सदस्य विधानसभा द्वारा चुने जाते है ?
a ) 1/6 b) 1/3 ✓
c ) 1/12 d ) 5/6
Q30 ) विधान परिषद के कितने सदस्य राज्य के राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाते हे ?
a ) 1/5 b ) 1/3
C)1/6 ✓ d ) 1/12