Drainage system sindhu river

Drainage system sindhu river

  • एस्च्युरी ( ज्वारनदमुख ) और डेल्टा क्या होता है ?
  •  * एस्च्युरी क्या है ? : सागर तट पर स्थित आधा बंद खारे पानी का वह क्षेत्र जहा नदियों का ताजा पानी समुद्र के खारे पानी के साथ मिलता है ।
  •   नर्मदा , ताप्ती , मांडवी नदी एस्च्युरी मतलब ज्वारनदमुख का निर्माण करती है 

डेल्टा क्या है? what is delta : > नदी जहा महासागर से मिलती है उस जगह नदी द्वारा बहाकर लाई गई मिट्टी के कारण नदी की धारा कई धाराओं में बट जाती है उस त्रिभुजाकार क्षेत्र को डेल्टा कहा जाता है | डेल्टा प्रायः उपजाऊ मिट्टी का निर्माण करते है |

  गंगा , ब्रह्मपुत्र , महानदी , गोदावरी , कृष्णा डेल्टा का निर्माण करती है ►


अपवाह तंत्र क्या है?: what is Drainage System ?

 अपवाह तंत्र शब्द एक क्षेत्र के नदी तन्त्र की व्याख्या करता है जिसमे अलग अलग दिशाओं से छोटी - छोटी धाराएँ आकर एक मुख्य धारा मतलब मुख्य नदी का निर्माण करती हैं |इसे ही drainage system कहते है।

 - यहाँ पर अलग अलग दिशाओं से जो छोटी - छोटी धाराएँ आती है वो मुख्य नदी की सहायक नदिया होती है ।


What is the drainage basin of Indus River?

* सिंधु नदी: - सिंधु नदी 3 देशो में होकर बहती है - चीन, भारत, पाकिस्तान |  चीन के तिब्बत स्थित मानसरोवर झील के निकट से इसका उद्गम होता है और उत्तर पश्चिम दिशा में बहती हुई ये नदी भारत के लद्दाख के दमचोक के पास से भारत में प्रवेश करती है, आगे बहती हुई इन नदी गिल्ली से होते हुए दर्दिस्तान के पास पाकिस्तान में हैं  प्रवेश करता है और कराची के पूर्व से होते हुए अरब सागर में मिल जाता है | 


What is the total length of Indus River?

  • - सिंधु नदी की कुल लामबाई 2880 किलोमीटर है 
  • * सिंधु नदी  sindhu river : → भारत का लेह शहर सिंधु नदी के दाए तट पर स्थित है सिंधु नदी के अरब सागर में मिलने से पहले इसमें 5 प्रमुख सहायक नदिया आकर मिलती है चेनाब , झेलम , रावी , व्यास और सतलज नदी |
  • * चेनाब नदी : - ये सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है इसका उद्गम हिमाचल प्रदेश के K 12 लारा दर्रे से होता है ।
  •  » हिमाचल प्रदेश में इस नदी का निर्माण 2 नदी चंद्रा और भागा नदी से होता है इस लिए इसे वहा चंद्रभागा के नाम से जाना जाता है ।
  •  - ये नदी पाकिस्तान में जाकर सिंधु नदी से मिल जाती है , सिंधु नदी में मिलने से पहले इसमें झेलम रावी , सतलज , व्यास नदिया आकर मिलती है 

Tributries of sindhu river

Witch tributaries of Indus River?

  • झेलम नदी : , झेलम नदी का उद्गम कश्मीर घाटी के बैरीनाग के निकट से होता है ये नदी 170 km भारत पाकिस्तान सीमा का निर्माण करती हुई पाकिस्तान के झंग के निकट चेनाब नदी में मिल जाती है ।
  •  रावी : , ये नदी हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे से निकलकर कश्मीर तथा पंजाब होते पाकिस्तान के झंग के चेनाब में मिल जाती है |

  • सतलज नदी उदगम : - ये नदी तिब्बत के " राक्षस ताल " से निकलती है और सिंधु नदी के सामानांतर बहती हुई हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है आगे पंजाब होते हुए पाकिस्तान के बहावलपुर मे चेनाब नदी में जाकर मिल जाती है 
  • - चेनाब नदी :-में मिलने से पहले इससे व्यास नदी आकर मिलती है । 
  • व्यास नदी का उदगम : - रोहतांग दर्रे से निकली व्यास नदी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू घाटी में बहते हुए पंजाब के हरिके में मिल जाती है 


Note : हरिके क्षेत्र में जो हमने व्यास और सतलज नदी के संगम की बात की , वही से देश की सबसे लम्बी नहर इंदिरा गाँधी नहर निकलती है , जो की पंजाब और राजस्थान से होकर गुजरती है | राजस्थान में इसकी लम्बाई सबसे अधिक 470 है।

ध्यान दीजियेगा : पाकिस्तान के बहावलपुर में जब सतलज नदी चेनाब नदी से मिलती है तब ये चेनाब में मिलकर पंचनद नदी का निर्माण करती है .मतलब सिंधु नदी में मिलने से पहले 45 km तक ये पाचो नदिया यहाँ एक होकर आगे बहती है


सिंधु जल समझौता क्या है? : - पानी के वितरण लिए 1960 में हुई भारत और पाकिस्तान के बीच हुई एक संधि है..इस समझौते के अनुसार 

  • भारत का नदियों पर कंट्रोल :-तीन " पूर्वी " नदियों  pr hai - ब्यास , रावी और सतलुज का नियंत्रण भारत को है, तथा 
  • पाकिस्तान का नदियों पर कंट्रोल :-तीन " पश्चिमी "  नदियों pr hai  – सिंधु , चिनाब और झेलम का नियंत्रण पाकिस्तान को दिया गया |
  • यंहा पर सिंधु sindhu drainage system खत्म होता है , इस से बाहर question नही आएगा। अगर इस topic से questions पूछे जाते है।


Drainage system sindhu river in hindi

Drainage system sindhu river

Drainage system sindhu river

  • एस्च्युरी ( ज्वारनदमुख ) और डेल्टा क्या होता है ?
  •  * एस्च्युरी क्या है ? : सागर तट पर स्थित आधा बंद खारे पानी का वह क्षेत्र जहा नदियों का ताजा पानी समुद्र के खारे पानी के साथ मिलता है ।
  •   नर्मदा , ताप्ती , मांडवी नदी एस्च्युरी मतलब ज्वारनदमुख का निर्माण करती है 

डेल्टा क्या है? what is delta : > नदी जहा महासागर से मिलती है उस जगह नदी द्वारा बहाकर लाई गई मिट्टी के कारण नदी की धारा कई धाराओं में बट जाती है उस त्रिभुजाकार क्षेत्र को डेल्टा कहा जाता है | डेल्टा प्रायः उपजाऊ मिट्टी का निर्माण करते है |

  गंगा , ब्रह्मपुत्र , महानदी , गोदावरी , कृष्णा डेल्टा का निर्माण करती है ►


अपवाह तंत्र क्या है?: what is Drainage System ?

 अपवाह तंत्र शब्द एक क्षेत्र के नदी तन्त्र की व्याख्या करता है जिसमे अलग अलग दिशाओं से छोटी - छोटी धाराएँ आकर एक मुख्य धारा मतलब मुख्य नदी का निर्माण करती हैं |इसे ही drainage system कहते है।

 - यहाँ पर अलग अलग दिशाओं से जो छोटी - छोटी धाराएँ आती है वो मुख्य नदी की सहायक नदिया होती है ।


What is the drainage basin of Indus River?

* सिंधु नदी: - सिंधु नदी 3 देशो में होकर बहती है - चीन, भारत, पाकिस्तान |  चीन के तिब्बत स्थित मानसरोवर झील के निकट से इसका उद्गम होता है और उत्तर पश्चिम दिशा में बहती हुई ये नदी भारत के लद्दाख के दमचोक के पास से भारत में प्रवेश करती है, आगे बहती हुई इन नदी गिल्ली से होते हुए दर्दिस्तान के पास पाकिस्तान में हैं  प्रवेश करता है और कराची के पूर्व से होते हुए अरब सागर में मिल जाता है | 


What is the total length of Indus River?

  • - सिंधु नदी की कुल लामबाई 2880 किलोमीटर है 
  • * सिंधु नदी  sindhu river : → भारत का लेह शहर सिंधु नदी के दाए तट पर स्थित है सिंधु नदी के अरब सागर में मिलने से पहले इसमें 5 प्रमुख सहायक नदिया आकर मिलती है चेनाब , झेलम , रावी , व्यास और सतलज नदी |
  • * चेनाब नदी : - ये सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है इसका उद्गम हिमाचल प्रदेश के K 12 लारा दर्रे से होता है ।
  •  » हिमाचल प्रदेश में इस नदी का निर्माण 2 नदी चंद्रा और भागा नदी से होता है इस लिए इसे वहा चंद्रभागा के नाम से जाना जाता है ।
  •  - ये नदी पाकिस्तान में जाकर सिंधु नदी से मिल जाती है , सिंधु नदी में मिलने से पहले इसमें झेलम रावी , सतलज , व्यास नदिया आकर मिलती है 

Tributries of sindhu river

Witch tributaries of Indus River?

  • झेलम नदी : , झेलम नदी का उद्गम कश्मीर घाटी के बैरीनाग के निकट से होता है ये नदी 170 km भारत पाकिस्तान सीमा का निर्माण करती हुई पाकिस्तान के झंग के निकट चेनाब नदी में मिल जाती है ।
  •  रावी : , ये नदी हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे से निकलकर कश्मीर तथा पंजाब होते पाकिस्तान के झंग के चेनाब में मिल जाती है |

  • सतलज नदी उदगम : - ये नदी तिब्बत के " राक्षस ताल " से निकलती है और सिंधु नदी के सामानांतर बहती हुई हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है आगे पंजाब होते हुए पाकिस्तान के बहावलपुर मे चेनाब नदी में जाकर मिल जाती है 
  • - चेनाब नदी :-में मिलने से पहले इससे व्यास नदी आकर मिलती है । 
  • व्यास नदी का उदगम : - रोहतांग दर्रे से निकली व्यास नदी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू घाटी में बहते हुए पंजाब के हरिके में मिल जाती है 


Note : हरिके क्षेत्र में जो हमने व्यास और सतलज नदी के संगम की बात की , वही से देश की सबसे लम्बी नहर इंदिरा गाँधी नहर निकलती है , जो की पंजाब और राजस्थान से होकर गुजरती है | राजस्थान में इसकी लम्बाई सबसे अधिक 470 है।

ध्यान दीजियेगा : पाकिस्तान के बहावलपुर में जब सतलज नदी चेनाब नदी से मिलती है तब ये चेनाब में मिलकर पंचनद नदी का निर्माण करती है .मतलब सिंधु नदी में मिलने से पहले 45 km तक ये पाचो नदिया यहाँ एक होकर आगे बहती है


सिंधु जल समझौता क्या है? : - पानी के वितरण लिए 1960 में हुई भारत और पाकिस्तान के बीच हुई एक संधि है..इस समझौते के अनुसार 

  • भारत का नदियों पर कंट्रोल :-तीन " पूर्वी " नदियों  pr hai - ब्यास , रावी और सतलुज का नियंत्रण भारत को है, तथा 
  • पाकिस्तान का नदियों पर कंट्रोल :-तीन " पश्चिमी "  नदियों pr hai  – सिंधु , चिनाब और झेलम का नियंत्रण पाकिस्तान को दिया गया |
  • यंहा पर सिंधु sindhu drainage system खत्म होता है , इस से बाहर question नही आएगा। अगर इस topic से questions पूछे जाते है।


one student one laptop scheme in 2024