Election commission की जरूरत कियूं पड़ी:- भारत में पारदर्शी और अखंड शासन के लिए इसकी आवश्यकता पड़ी, इसलिए (election commission) निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1951 को की गई। ।
- भारत में पहली बार आम चुनाव (1st election)1951-52 में हुऐ थे
- • election day :- 25 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है |
Election commission structure
Ec:- पहले एक ही सदस्य होता था, election commissioner , लेकिन 1993 के बाद election commission में तीन सदस्य कर दिए गए। जिसमे एक मुख्य आयुक्त(chief election commissioner) तथा दो आयुक्त (इलेक्शन कमिशनर) जैसा कि नीचे structure में दिया है।
Chief Election Commissioner ;- की नियुक्ति :-राष्ट्रपति नियुक्ति करता है नियुक्ति मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है
- Election Commissioner की Salary सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश के बराबर ( 90000 ) होती है
- और ये भारत के संचित निधि से Salary प्राप्त करता है |
- Election Commissioner की शपत का भारत के संविधान की अनुसूची 3 में बताया gya hai
Election commission work (का कार्य क्या है) :-
Work of election commission : .1. राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति का चुनाव करवाना |
2. लोकसभा , राजयसभा , विधानसभा , विधानपरिषद सदस्यों के चुनाव करवाना |
- चुनाव की date निकलना |
- चुनावी खर्चों की निगरानी रखना |
- आचार संहिता लगाना और पालन करना |
- निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाना |
- • मतदाता पहचान पत्र तैयार करना चुनाव चिन्हो का आवंटन करना |
Election commissioner of india
- - पहले Election Commissioner ( निर्वाचन आयुक्त ) :- सुकुमार सुन
- वर्तमान में ( 20 वे ) Chief Election Commissioner:- नसीम जैडी ( NZ )
- Election Commissioner :अचल कुमार | ओमप्रकाश रावत है
- देश की एक मात्र महिला Chief Election Commissioner: V.S. रमा देवी
V.imp Points
- Election Age of voting: पहले मतदान करने की अनिवार्य आयु - 21 वर्ष थी 61 वे संविधान संशोधन अधिनियम 1988 के द्वारा 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई | और 1989 में इसे लागू कर दिया गया |
- Vote देने के बाद आपकी ऊँगली जो सियाई (ink) लगाई जाती है :- सिल्वर नाइट्रेट होता है
About EVM machine
- EVM machine kya hai= Electronic Voting Machine EVM का Use करने वाला पहला राज्य केरल ( पारुर ) था ( 1982 )
- • 1998 में विधानसभा में चुनाव हुआ MP - 5 राजस्थान -5 दिल्ली - 6 सम्पूर्ण चुनाव evm se huye
- EVM से कराने वाला पहला राज्य गोवा था ( 1999 )
यंहा पर election commission निर्वाचन आयोग का टॉपिक ख़तम होता, यादि आप इसे अच्छे से study कर लेते है तो exam में इस से बहार question नही आयेगा, यादि इस topic से question पूछा जाता है।
Q1 ) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग का वर्णन है ? [ UPPCS 2010 ]
a ) अनुच्छेद 286. b ) अनुच्छेद 324
c ) अनुच्छेद 356. d ) अनुच्छेद 382
Q2 ) भारत में निर्वाचन सूचि तैयार करने की जिम्मेदारी किसकी है ? [ ssc 2013 ]
a)निर्वाचन आयोग b ) निर्वाचन अधिकारी
c ) संसद d ) स्थानीय प्रशासन
Q3 ) निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कोन होता है ? [ BPSC 2004 ]
a ) राष्ट्रपति b ) उपराष्ट्रपति
c ) प्रधानमंत्री. C) निर्वाचन आयुक्त
04 ) भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की न्युक्ति कोन करता है ? [ UPPCS 2013 ]
a ) संसद b ) प्रधानमंत्री
c ) राष्ट्रपति d ) उपराष्ट्रपति
Q5 ) भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किये गए थे ? ( RRB ASM 2002 / SSC 2001 ]
a ) 1947 - 48. b ) 1951 - 52
c ) 1950 - 51. d ) 1948 - 49
Q6 ) भारतीय निर्वाचन आयोग ने 2010 में अपनी कोन - सी जयंती बनाई ? [ UPPCS 2013 ]
a ) रजत जयंती
b) स्वर्ण जयंती
c) हीरक जयंती
d ) अमृत जयंती
Q7 ) पार्लियामेंट द्वारा दिसंबर 1989 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के व्यस्क होने की कानूनी आयु है ? ( RRB CC / TC 2008 ; UPPCS PRE 2000 ]
a ) 21 वर्ष b) 23
c ) 19 वर्ष d)18 वर्ष
Q8 ) भारत का प्रथम चुनाव आयुक्त कोन था ? [ ssc 2013 ]
a ) जी वी मावलंकर b ) टी स्वामीनाथन
c ) के सुंदरम. d) सुकुमार सेन
Q9 ) भारत में मतदान की आयु सिमा को 21 से घटाकर 18 किस वर्ष में किया गया ? ( SSC 2000 )
a ) 1988 ई . b ) 1989 ई .
c ) 1987 ई . d ) 1990 ई .
Q10 ) भारत में निर्वाचन आयोग का कार्य है ? [ UPPCS PRE 2003 ]
1 ) संसद एवं राज्य विधानमंडलों के सभी चुनाव करना
( 2 ) राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव करना
3 ) किसी राज्य में चुनाव की अनुकूल दशा न होने पर राष्ट्रपति शासन की स्तुति करना
a ) 1,2,3. b ) 1,2,4
c ) 1,3,4. d ) सभी
Q11 ) मत देने का अधिकार किस आयु पर मिलता है ? [ ssc 2013 ]
a ) 23 वर्ष b ) 21 वर्ष
c ) 19 वर्ष d)18 वर्ष
Q12 ) मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने का अधिकार किसका है ? [ Utt Police 2009 ]
a) राष्ट्रपति b ) प्रधानमंत्री
c ) संसद. d ) सुप्रीम कोर्ट न्यायधीश
Q13 ) निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्त तथा कार्यकाल निश्चित करता है ? [ RRB CC / TC 2008 ]
a)संविधान. b ) संसद
c ) राष्ट्रपति d ) सरकार
Q14 ) EVM का प्रयोग भारतीय चुनाव में सबसे पहले कब हुआ ? [ RRB CC / TC 2008 ]
a)1996
b 1998
c 1997
d ) 2000