kanshwan cast in Chamba Himachal Pradesh:
Kanshwan cast: चम्बा में जैसे गद्दी, गुजर , पगवाल, पुरानी जातिया है। kanshwan cast भी चम्बा में एक जाति है।
जिसमे से पंगवाल : चम्बा के पांगी नामक स्थान में रहने वाले लोग है शामिल है।इनका पेशा एग्रीकल्चर ओर भेड़ बकरिया पालना है।
ये पांगी में रहने वाले लोग है। जिस कारण इन्हें पंगवाली जाती भी कहा जाता है।
2. गद्दी जाती: ये चम्बा की प्रमुख जाती है । ये चम्बा के भरमौर में ओर कांगड़ा के बर्फ वाले क्षेत्र में पाई जाती है
ये शिव की पूजा करती है। ये हिन्दू धर्म को मानती है
Kashwan cast in chamba
3. Kanshwan जाती: हाल ही में एक जाती kanshwan भी चम्बा में पाए जाने वाली जाती है। जिस कारण से ऐसे kanshwan कास्ट में रखा गया है।
परंतु अभी इस से किसी प्रमुख जाती का दर्जा नही दिया गया है। लेकिन kanshwan cast के नाम से जाने जानी वाली ये एक जाति है।
4. गुजर : ये चम्बा में घुमंतू जाती है। हिमाचल में इनकी संख्या काफी बढ़ गई है। ये हिन्दू ओर मुसलिम दिनों धर्म को मानने वाले लोग है।ये जयदा तर काशिमरी भेष भूषा पहनते है।