भारत के मौलिक अधिकार : Fundamental Rights

भारत के मौलिक अधिकार : Fundamental Rights

संविधान के भाग 3 में इसका वर्णन है

1. भारत के संविधान में अनुच्छेद 12 से 35 में मौलिक अधिकार का वर्णन है

2. मूल संविधान में मौलिक अधिकार की संख्या 7 थी , पर 44 वे संविधान संशोधन 1978 के तहत " संपत्ति के अधिकार " को हटा दिया गया ,और संविधान के अनुच्छेद 300 ( a ) के अन्तर्गत वैधानिक अधिकार ( legal Rights ) में रखा गया |

3. मौलिक अधिकारों में संशोधन हो सकता है
 ( संसद के द्वारा ) 
.मूल अधिकारों का निलंबन किया जा सकता है ( राष्ट्रपति द्वारा)

How many Fundamental Rights


1. Equality समानता का अधिकार( article-14-18 )

2.Freedom स्वतंत्रता का अधिकार (article-19-22)

3. Exploitation शोषण के विरुद्ध अधिकार (article-23-24 )

4.धार्मिक सवतंत्रता का अधिकार (article-25-28 )

5. शिक्षा / संस्कृति का अधिकार (article- 29-30 )

6. संविधान उपचारो का अधिकार (article -32 )


17 - अस्पृश्यता का अधिकार
( अस्पृश्यता को गैर कानूनी घोषित किया गया )
24 - कारखानों में
14 - वर्ष से कम आयु वाले बच्चे को कार्य पर रखने पर प्रतिबन्ध
25 - धार्मिक सवतंत्रता का अधिकार
32 - संविधान उपचारो का अधिकार


Fundamental rights Questions/Answers


Q1 ) भारत के संविधान का भाग 3 सम्बंधित है ? [ CDS 2004 ]

a ) राज्य के निति निर्देशक तत्व
b ) मूल कर्तव्य
C )मूल अधिकार
d ) नागरिकता

Q2 ) भारत के नागरिको के मौलिक अधिकारों का वर्णन है ? [ BPSC 1994 ; RRB 2005 ]

a ) अनुच्छेद 12 से 35 तक✓
b ) अनुच्छेद 13 से 36 तक
c ) अनुच्छेद 15 से 39 तक
d ) अनुच्छेद 16 से 40 तक

Q3 ) भारत के संविधान में मौलिक अधिकार - [ ssc 2002 ]

a ) सल अधिकार का हिस्सा था ✓
b ) चौथे संशोधन दवारा जोड़े गए थे 
c ) संसद् द्वारा 1952 में जोड़े गए थे
d ) 42 वे संशोधन दवारा जोड़े गए थे

Q4 ) भातीय नागरिको को प्रदान किये गए मूल अधिकारों को [ SSC 1999 )
a ) निलंबित नहीं किया जा सकता 
b ) निलंबित किया जा सकता है✓
c ) किसी भी उपस्थिति में निलंबित नहीं किया जा सकता
d ) इनमे से कोई नहीं

Q5 ) भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कोन है ? [ ssc 2013 ]
a ) संसद
b ) राष्ट्रपति
c ) न्यायपालिका ( Judiciary ) ✓
d ) मंत्रिमंडल

Q6 ) भारतीय संविधान में " अस्पृश्यता का उन्मूलन " सम्बंधित है - [ Utt PCS 2005 ; SSC 2014 ]

a ) अनुच्छेद 15
b ) अनुच्छेद
c )16 अनुच्छेद 17
d ) अनुच्छेद 18

Q7 ) मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कोन सा अनुच्छेद बच्चो के शोषण से सम्बंधित है ? [ UPPCS 2004 ]
a ) अनुच्छेद 17 
b ) अनुच्छेद 19 
c ) अनुच्छेद 24 ✓
d ) अनुच्छेद 25

Q8 ) कारखानों अथवा खानो में कोई व्यक्ति नियुक्त नहीं किया जा सकता जब तक उसकी आयु कम से कम [ SSC 2001 ]
a ) 17 वर्ष
b ) 18 वर्ष
c ) 10-14 वर्ष ✓
d ) 21 वर्ष


Q9 ) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का सम्बन्ध है ? [ UPPCS 1996
a ) समानता के अधिकार से
b ) सम्पति के अधिकार से
c ) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार से ✓
d ) अल्पसंख्यको के अधिकार से

Q10 ) निम्न लिखित मौलिक अधिकार में से किस को बी.आर आंबेडकर ने ' संविधान की आत्मा ' की संज्ञा दी ? [ SSC 2001 ; 2011 ; RRB TC2005

a ) समानता के अधिकार से
b ) सम्पति के अधिकार से
c ) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार से
d ) संवैधानिक उपचारो का अधिकार ✓


Q 11 ) निम्न में कोन सा अधिकार मूल अधिकार में नहीं आता ? ( MPPSC 1993 ; SSC 2006 ; SSC 2011 ; DPSI 2009

a ) समानता के अधिकार से 
b ) सम्पति के अधिकार से ✓
c ) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार से
d ) सम्पति का अधिकार


Q12 ) सम्पति के मौलिक अधिकार को कब ख़तम किया गया ? [ MPPCS 1995 ; BPSC 2001

a ) 1978 में संविधान के 44 वे संशोधन द्वारा ✓
b ) 1978 में संविधान के 42 वे संशोधन द्वारा
c ) 1976 में संविधान के 42 वे संशोधन द्वारा
d ) 1973 में संविधान के 44 वे संशोधन द्वारा

Q13 ) संपत्ति का अधिकार एक - [ UPPCS 1996 ; SSC 2011 ; SSC 2013 ; UPPCS 2007 

a ) मौलिक अधिकार है
b )नैसर्गिक अधिकार है 
c )वैधानिक अधिकार ( legal Rights ) ✓
d )सवैधानिक प्रतिकार का अधिकार

Q14 ) निम्न में से कोन सा मूल अधिकार नहीं है ? [ DP SI 2009

a ) समानता का अधिकार 
b ) संपत्ति का अधिकार
c ) स्वतंत्रता का अधिकार
d ) संवैधानिक उपचारो का अधिकार

Q15 ) मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कोन सक्षम है ? [ RRB 2009 ]

a ) राष्ट्रपति
b ) लोकसभा
c ) सर्बोच न्यायालय
d )संसद


one student one laptop scheme in 2024