Russia vs Ukeraine war

रूस - यूक्रेन के बीच युद्ध किउ हो रहा है ?Why is the war between Russia and Ukraine going on?

युद्ध परिदृश्य रूस के विघटन के बाद जो देश अलग हुए थे उनमें यूक्रेन भी एक था । उस वक्त क्रीमिया को वर्ष 2014 में रूस ने आजाद कर अपने नियंत्रण में ले लिया था । यूक्रेन के डोनबास , लुहांस्क और डोनेस्तक में रूसी समर्थक बहुसंख्यक हैं । 

बेलारूस , जार्जिया पूरी तरह से रूस के साथ हैं ।
 नाटो और यूक्रेन :: यूक्रेन नॉटो के करीब है , नाटो ने यदि यूक्रेन का साथ दिया तो यह रूस पर भारी पड़ सकता है । 

नाटो के कई देश यूक्रेन से लगी सीमा पर अपनी सेना भेज रहे हैं । यूक्रेन के पड़ोसी देशों में नाटो देश सैनिक , हथियार और सैन्य वाहन पहुंचा रहे हैं ।


रूस के यूक्रेन पर हमले का कारण सबसे बड़ी वजह

• अमेरिका द्वारा यूक्रेन को नाटो संगठन में शामिल करने की कवायद । 

• रूस को लगता है कि यदि यूक्रेन नाटो में शामिल हो जाता है तो उसकी सेना हथियारों के दम पर अमेरिका उसको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है । 

• दूसरी वजह अमेरिका और पश्चिमी यूरोपीय देशों का नार्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन पर रोक लगाना तीसरी वजह- रूस नहीं चाहता कि यूक्रेन किसी भी तरह से अमेरिका के साथ जाए वर्तमान स्थिति रूस ने कहां - कहां किए हमले : 

• रूस ने अब तक यूक्रेन में कई जगह हमले किए हैं इनमें दो विद्रोही इलाकों के अलावा राजधानी कीव के कई अहम ठिकाने शामिल हैं । · यूक्रेन के एयरपोर्ट्स को रूसी साइबर हमले के खतरे को भाँपते हुए बंद कर दिया गया है । 

• रूस ने यूक्रेन के ओडेशा पर कब्जा कर रूसी झण्डा फहराया । 
• जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन के प्रमाणन की प्रक्रिया को रोकने की घोषणा की

रूस - यूक्रेन के बीच युद्ध किउ हो रहा है ?

Russia vs Ukeraine war

रूस - यूक्रेन के बीच युद्ध किउ हो रहा है ?Why is the war between Russia and Ukraine going on?

युद्ध परिदृश्य रूस के विघटन के बाद जो देश अलग हुए थे उनमें यूक्रेन भी एक था । उस वक्त क्रीमिया को वर्ष 2014 में रूस ने आजाद कर अपने नियंत्रण में ले लिया था । यूक्रेन के डोनबास , लुहांस्क और डोनेस्तक में रूसी समर्थक बहुसंख्यक हैं । 

बेलारूस , जार्जिया पूरी तरह से रूस के साथ हैं ।
 नाटो और यूक्रेन :: यूक्रेन नॉटो के करीब है , नाटो ने यदि यूक्रेन का साथ दिया तो यह रूस पर भारी पड़ सकता है । 

नाटो के कई देश यूक्रेन से लगी सीमा पर अपनी सेना भेज रहे हैं । यूक्रेन के पड़ोसी देशों में नाटो देश सैनिक , हथियार और सैन्य वाहन पहुंचा रहे हैं ।


रूस के यूक्रेन पर हमले का कारण सबसे बड़ी वजह

• अमेरिका द्वारा यूक्रेन को नाटो संगठन में शामिल करने की कवायद । 

• रूस को लगता है कि यदि यूक्रेन नाटो में शामिल हो जाता है तो उसकी सेना हथियारों के दम पर अमेरिका उसको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है । 

• दूसरी वजह अमेरिका और पश्चिमी यूरोपीय देशों का नार्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन पर रोक लगाना तीसरी वजह- रूस नहीं चाहता कि यूक्रेन किसी भी तरह से अमेरिका के साथ जाए वर्तमान स्थिति रूस ने कहां - कहां किए हमले : 

• रूस ने अब तक यूक्रेन में कई जगह हमले किए हैं इनमें दो विद्रोही इलाकों के अलावा राजधानी कीव के कई अहम ठिकाने शामिल हैं । · यूक्रेन के एयरपोर्ट्स को रूसी साइबर हमले के खतरे को भाँपते हुए बंद कर दिया गया है । 

• रूस ने यूक्रेन के ओडेशा पर कब्जा कर रूसी झण्डा फहराया । 
• जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन के प्रमाणन की प्रक्रिया को रोकने की घोषणा की

one student one laptop scheme in 2024