भारत की सीमाएं ओर पड़ोसी देश, India's borders and neighboring countries List,

भारत की सीमाएं ओर पड़ोसी देश, India's borders and neighboring countries List,


1. भारत से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य भारत में कर्क रेखा पर स्थित शहर है । -उदयपुर ( त्रिपुरा ) 

2. त्रिपुरा तथा बांग्लादेश की सीमा को यह उपमा प्रदान की गई है ।  -शून्य रेखा ( Zero - fline ) 

3. भारत का यह राज्य बांग्लादेश से तीन तरफ से घिरा है । - त्रिपुरा

4. भारत विभाजन के पूर्व भारत - अफगानिस्तान की सीमा रेखा का यह नाम था ? --ड्ररण्ड रेखा

5. इस देश के साथ भारत का सबसे कम सीमा विस्तार है  -अफगानिस्तान ( 106 किमी ) 

6. भारत का औसत समुद्र तल मापन यहाँ के तट से किया जाता है । --चेन्नई

7. भारतीय उपमहाद्वीप में शामिल देश हैं । -भारत , पाकिस्तान , बांग्लादेश , नेपाल , भूटान 

8. केरल का यह स्थल भारत का सबसे निचला स्थल है । कुट्टानाड

9• इस राज्य की पाकिस्तान से साथ सबसे लम्बी सीमा है । - - जम्मू - कश्मीर ( 1225 किमी )

10• भारत के इस प्रदेश की सीमा म्यांमार से सर्वाधिक स्पर्श करती है -अरुणाचल प्रदेश की

11• भारत के इस प्रदेश की सीमाएँ तीन देशों , क्रमश : नेपाल , भूटान एवं चीन से मिलती है - सिक्किम 

12. भारत के इतने राज्य पड़ोसी देशों की स्थलीय सीमाओं से जुड़े हैं । -17 राज्य

13. भारत के इतने राज्य तटरेखा से लगे हैं -9 ( गुजरात , महाराष्ट्र , गोआ , कर्नाटक , केरल , तमिलनाडु , आन्ध्रप्रदेश , ओडिशा एवं पं . बंगाल ) 

14• हिन्द महासागर के तटवर्ती देशों में इस देश की तटरेखा सर्वाधिक लम्बी है । -भारत की तटरेखा

15. हिन्द महासागर के इस द्वीप पर U.S.A. का वायु सैनिक अड्डा स्थापित है  -डियेगो गार्शिया

one student one laptop scheme in 2024