भारत की सीमाएं ओर पड़ोसी देश, India's borders and neighboring countries List,
1. भारत से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य भारत में कर्क रेखा पर स्थित शहर है । -उदयपुर ( त्रिपुरा )
2. त्रिपुरा तथा बांग्लादेश की सीमा को यह उपमा प्रदान की गई है । -शून्य रेखा ( Zero - fline )
3. भारत का यह राज्य बांग्लादेश से तीन तरफ से घिरा है । - त्रिपुरा
4. भारत विभाजन के पूर्व भारत - अफगानिस्तान की सीमा रेखा का यह नाम था ? --ड्ररण्ड रेखा
5. इस देश के साथ भारत का सबसे कम सीमा विस्तार है -अफगानिस्तान ( 106 किमी )
6. भारत का औसत समुद्र तल मापन यहाँ के तट से किया जाता है । --चेन्नई
7. भारतीय उपमहाद्वीप में शामिल देश हैं । -भारत , पाकिस्तान , बांग्लादेश , नेपाल , भूटान
8. केरल का यह स्थल भारत का सबसे निचला स्थल है । कुट्टानाड
9• इस राज्य की पाकिस्तान से साथ सबसे लम्बी सीमा है । - - जम्मू - कश्मीर ( 1225 किमी )
10• भारत के इस प्रदेश की सीमा म्यांमार से सर्वाधिक स्पर्श करती है -अरुणाचल प्रदेश की
11• भारत के इस प्रदेश की सीमाएँ तीन देशों , क्रमश : नेपाल , भूटान एवं चीन से मिलती है - सिक्किम
12. भारत के इतने राज्य पड़ोसी देशों की स्थलीय सीमाओं से जुड़े हैं । -17 राज्य
13. भारत के इतने राज्य तटरेखा से लगे हैं -9 ( गुजरात , महाराष्ट्र , गोआ , कर्नाटक , केरल , तमिलनाडु , आन्ध्रप्रदेश , ओडिशा एवं पं . बंगाल )
14• हिन्द महासागर के तटवर्ती देशों में इस देश की तटरेखा सर्वाधिक लम्बी है । -भारत की तटरेखा
15. हिन्द महासागर के इस द्वीप पर U.S.A. का वायु सैनिक अड्डा स्थापित है -डियेगो गार्शिया