folk dance of himachal pradesh in hindi
हालो, दोस्तो इस पोस्ट में आप हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के अंदर होने वाले लोकनिर्त्य, लोकनाटय, ओर लोकगीत के बारे में जानोगे, यंहा से govt exam में प्रशन पूछा जाता है । आप टॉपिक को शुरू से अंत तक पढ़े।
1.हिमाचल प्रदेश के लोकनाट्य, लोकनिर्त्य, लोकगीत क्या है?
मुस्लिम - हिमाचल प्रदेश की 1.72 % जनसंख्या मुस्लिम है । यह प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक समूह है । अधिकतर मुस्लिम जाति का संबंध चम्बा की गुर्जर जनजाति से है । सबसे अधिक मुस्लिम चम्बा जिले में पाए जाते हैं । शिमला में स्थित जामा मस्जिद प्रसिद्ध है । सिरमौर की मिश्रवाला में मदरसा है ।
बौद्ध - बौद्ध हिमाचल प्रदेश का तीसरा बड़ा धार्मिक समूह है । यह प्रदेश में केवल 1.23 % है । सबसे अधिक बौद्ध अनुयायी किन्नौर जिले में हैं । इसके बाद लाहौल - स्पीति का स्थान आता है । धर्मशाला में तिब्बती , बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा का निवास स्थान है । पद्मसंभव एक प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षु थे । ताबो गोम्पा विश्व का सबसे पुराना गोम्पा है । यह 996 ई . में स्थापित किया गया । इसे ' हिमाचल प्रदेश का अजंता ' कहा जाता है । ' की ' विश्व का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित गोम्पा है । ये दोनों गोम्पा लाहौल - स्पीति जिसे में स्थित हैं ।
सिक्ख - हिमाचल प्रदेश में 1.22 % लोग सिक्ख हैं । सिक्खों की सर्वाधिक जनसंख्या ऊना जिले में है । इसके बाद सिरमौर जिले का स्थान आता है । पौंटा साहिब का गुरुद्वारा ( गुरु गोविंद सिंह ) सबसे प्रसिद्ध है
2. हिमाचल के लोकगीत कोन से है।
1. चम्बा - ' फुलमु - रुंझु ' , ' कुंजु - चंचलो ' ( प्रेमगीत ) , ' राजा - गद्दण ' ( इसमें राजा संसारचंद है ) , ' भुक्कु - गद्दी ' , लच्छी ’ , ‘ नुजाला ( शिव की पूजा ) , एंचलिया ( कन्या विवाह में एक माह पूर्व राम , शिव विवाह के प्रसंगों के लिए ) , ' सूहीगीत ' ( चम्बा की रानी के बलिदान के लिए सूही गीत गाया जाता है ) । सूही मेले में चैत्र की अंतिम रात्रि को रानी के बलिदान के लिए ' सुकरात ' गाया जाता है ।
folk dance of kangra
2. कांगड़ा - ' हरिसिंह राजेया ' , ' नूरपुरे दिए खतरेटिए ' , ' सुलिया टंगोई गई मेरी जान ' , ' घोड़ी ' , काँगड़ा का विवाह गीत हैं ।
folk dance of mandi himachal pradesh
3. मण्डी - निर्मण्डा रीए ब्राह्मणिए ' , ' मनी रामा पटवारिया ' , ' न मन्या ओ हंसा ' ।
4. बिलासपुर - ' भोहणा ' , ' गम्भरी , बालो , झुंज्युटी ' ।
5. शिमला और सिरमौर - लाह्मण , झूरी , नाटी और हार ।
3.हिमाचल के लोकनाट्य क्या है? हिमाचल के लोकनाट्य है।
1. करियाला - शिमला का लोकनाट्य ।
2. स्वांग - बिलासपुर का लोकनाट्य ।
3. बांटड़ा - मण्डी का लोकनाट्य ।
4. भगतु - काँगड़ा का लोकनाट्य ।
5. झांकी , हातेर - चम्बा के लोकनाट्य ।
6. पाजा - बिलासपुर का लोकनाट्य ।
7. चंद्रौली - काँगड़ा और हमीरपुर का लोकनाट्य ।
4. हिमाचल के लोकनृत्य क्या है? चम्बा, सिरमौर, शिमला, कुल्लू ,किन्नौर, के लोकनृत्य कोन से है।
हिमाचल प्रदेश का लोकनृत्य नाटी है जो पूरे प्रदेश में होती है ।
all folk dance of himachal pradesh
1. शिमला - ' धी ' , ' माला ' , ' बूरा ' और सिंह ( जुब्बल ) , ठोड़ा ( युद्ध नृत्य कौरव - पाण्डव ) , छोहारा ( महासू ) ।2. सिरमौर - विडसु , गीह , नाटी , रासा , झूरी , बुडाह ।
3. कुल्लू - कड़थी , ढीली , रूझका ।
4. चम्बा - डांगी , हेपक , घुरेई , झांजर , चुराही , फुलयात्रा ( पांगी ) नृत्य ।
5. किन्नौर - राक्षस नृत्य छाम्ब , क्यांग , बाक्यांग , बंयाग्चछु , जातरू क्यांग , जापरो । लाहौल - स्पीति - शांद , शाबू , लंगदरमा ।
मुझे उमीद है आपको टॉपिक पसंद आया होगा । हमे comment बॉक्स में बताए।
ओर exam-sir.online को visit करे, ऐसे ही study मैटेरियल्स के लिए।