freedom movements in h.p


Dosto es topic me aap Himachal ke prmukh Jan andholan ke bare me pdoge। Kisi bhi sarkari exam me yanh se Question puchha jata hai। Mujhe umid hai apko topic Pasand ayega। चलिए शुरू करते है।

हिमाचल में स्वन्त्रता आंदोलन कोन से थे?Freedom Movement in Himachal

 1 . प्रशासनिक सुधार - मण्डी के राजा ने मण्डी में 1933 ई . में मण्डी विधानसभा परिषद् का गठन किया जिसने पंचायती राज अधिनियम पास किया । शिमला पहाड़ी रियासतों में मण्डी पहला राज्य था जिसने पंचायती राज अधिनियम लागू किया । बिलासपुर , बुशहर और सिरमौर राज्यों ने भी प्रशासनिक सुधार शुरू किये ।
2 . कांग्रेस का गठन - ए . ओ . ह्यूम में शिमला के रौथनी कैसल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना का विचार रखा ।

 3 . राष्ट्रीय नेताओं का आगमन कब हुआ- लाला लाजपत राय 1906 ई . में मण्डी आये । थियोसोफिकल सोसाइटी की नेता ऐनी बेसेन्ट 1916 ई . में शिमला आई । महात्मा गांधी , मौलाना मुहम्मद अली , शौकत अली , लाला लाजपत राय और मदन मोहन मालवीय ने पहली बार 1921 ई . में शिमला में प्रवास किया । मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद अली जिन्ना वायसरॉय लॉर्ड रीडिंग से मिलने शिमला आए । महात्मा गाँधी 1921 , 1931 , 1939 , 1945 और 1946 में शिमला आये । महात्मा गांधी 1945 में मनोरविला
 ( राजकुमारी अमृत कौर का निवास ) और 1946 में चैडविक समर हिल में रुके ।

4 . आंदोलनकारी - ऋषिकेश लट्ठ ने ऊना में 1915 ई . में क्रांतिकारी आंदोलन की शुरुआत की । हमीरपुर के प्रसिद्ध साहित्यकार यशपाल 1918 ई . में स्वाधीनता संग्राम में कूदे । यशपाल को 1932 ई . में उम्र कैद की सजा हुई । वह हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के चीफ कमाण्डर थे । इण्डियन नेशनल आर्मी के मेजर मेहर दास को ' सरदार - ए - जंग ' , कैप्टन बक्शी प्रताप सिंह को ' तगमा - ए - शत्रुनाश ' और सरकाघाट के हरी सिंह को ' शेर - ए - हिंद ' की उपाधि दी गई । धर्मशाला के 2 गोरखा भाइयों दुर्गामल और दल बहादर थापा को दिल्ली में फाँसी दे दी गई । सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाते हुए 1930 में बाबा लछमन दास और सत्य प्रकाश “ बागी " को ऊना में गिरफ्तार कर लिया गया ।

 5 . 1920 के दशक की घटनाएँ - 1920 में हिमाचल में असहयोग आंदोलन शुरू हुआ । शिमला में कांग्रेस के प्रथम प्रतिनिधि मण्डल का 1921 ई . में गठन किया गया । देसी रियासत के शासकों ने " चेम्बर ऑफ प्रिन्सेज " ( नरेन्द्र मंडल ) का 1921 में गठन किया । दिसम्बर , 1921 में इंग्लैण्ड के यवराज " प्रिंस ऑफ वेल्स " के शिमला आगमन का विरोध हुआ लाला लाजपत राय को 1922 में लाहौर से लाकर धर्मशाला जेल में बंद किया गया । वायसराय लॉर्ड रीडिंग ने 1925 ई . में शिमला में “ सेन्ट्रल कौन्सिल चेम्बर " ( वर्तमान विधानसभा ) का उद्घाटन किया । शिमला और काँगड़ा में 1928 ई . में साइमन कमीशन का भारत आगमन पर विरोध किया गया ।

गाँधी - इरविन समझौता क्या था?

6 . गाँधी - इरविन समझौता - 1930 ई . में सविनय अवज्ञा आंदोलन शिमला , धर्मशाला , कुल्लू , ऊना आदि स्थानों पर शुरू हुआ । महात्मा गांधी , खान अब्दुल गफ्फार खान , मदन मोहन मालवीय और डॉ . अंसारी के साथ दूसरी बार शिमला आए और “ गाधा - इरावन । समझौता " हुआ । 5 मार्च , 1931 को गांधी - इरविन समझौता शिमला में हुआ ।

भारत छोड़ो आंदोलन क्या था?

7 . भारत छोड़ो आंदोलन - 9 अगस्त , 1942 ई . को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ । शिमला , काँगड़ा और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में ' भारत छोड़ो आंदोलन ' शुरू हुआ । शिमला से राजकुमारी अमृत कौर ' भारत छोड़ो आंदोलन ' का संचालन करती रहीं तथा गाँधीजी के जेल में बंद होने पर उनकी पत्रिका ' हरिजन ' का सम्पादन करती रहीं । इस आंदोलन के दौरान शिमला में भागमल सौंठा , पण्डित हरिराम , चौधरी दीवानचंद आदि नेता गिरफ्तार किये गए ।

वेवल सम्मेलन कब हुआ था?

 8 . वेवल सम्मेलन - 14 मई , 1945 को पार्लियामेन्ट में “ वेवल योजना " की घोषणा की गई । वायसराय लार्ड वेवल ने भारत के सभी राजनीतिक दलों को 25 जून , 1945 को शिमला में बातचीत के लिए आमंत्रित किया । वेवल सम्मेलन में महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरु , राजेन्द्र प्रसाद , सरदार पटेल सहित 21 कांग्रेसी नेता , मुस्लिम लीग के मोहम्मद अली जिन्ना , लियाकत अली शाहबाज खाँ तथा अकाली दल के मास्टर तारा सिंह ने भाग लिया
 9 . स्वाधीन कहलूर दल - बिलासपुर के राजा आनंद चंद ने स्वतंत्रता आंदोलन को कुचलने के लिए तथा बिलासपर प्रजामण एवं AISRC के खिलाफ ' स्वाधीन कहलूर दल ' की स्थापना की । आनंद चंद बिलासपुर को स्वतंत्र रखना चाहते थे । कई दौर की बातचीत के बाद बिलासपुर के राजा भारत में विलय के लिए राजी हुए ।

Other important topics for Govt. exam 



दोस्तो umid है कि आपको पोस्ट पसंद आई होगी।
 अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले।
ताकि हमारी मेहनत बेकार ना जाए।

हिमाचल में स्वन्त्रता आंदोलन कौन से थे?गाँधी - इरविन समझौता क्या था?

freedom movements in h.p


Dosto es topic me aap Himachal ke prmukh Jan andholan ke bare me pdoge। Kisi bhi sarkari exam me yanh se Question puchha jata hai। Mujhe umid hai apko topic Pasand ayega। चलिए शुरू करते है।

हिमाचल में स्वन्त्रता आंदोलन कोन से थे?Freedom Movement in Himachal

 1 . प्रशासनिक सुधार - मण्डी के राजा ने मण्डी में 1933 ई . में मण्डी विधानसभा परिषद् का गठन किया जिसने पंचायती राज अधिनियम पास किया । शिमला पहाड़ी रियासतों में मण्डी पहला राज्य था जिसने पंचायती राज अधिनियम लागू किया । बिलासपुर , बुशहर और सिरमौर राज्यों ने भी प्रशासनिक सुधार शुरू किये ।
2 . कांग्रेस का गठन - ए . ओ . ह्यूम में शिमला के रौथनी कैसल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना का विचार रखा ।

 3 . राष्ट्रीय नेताओं का आगमन कब हुआ- लाला लाजपत राय 1906 ई . में मण्डी आये । थियोसोफिकल सोसाइटी की नेता ऐनी बेसेन्ट 1916 ई . में शिमला आई । महात्मा गांधी , मौलाना मुहम्मद अली , शौकत अली , लाला लाजपत राय और मदन मोहन मालवीय ने पहली बार 1921 ई . में शिमला में प्रवास किया । मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद अली जिन्ना वायसरॉय लॉर्ड रीडिंग से मिलने शिमला आए । महात्मा गाँधी 1921 , 1931 , 1939 , 1945 और 1946 में शिमला आये । महात्मा गांधी 1945 में मनोरविला
 ( राजकुमारी अमृत कौर का निवास ) और 1946 में चैडविक समर हिल में रुके ।

4 . आंदोलनकारी - ऋषिकेश लट्ठ ने ऊना में 1915 ई . में क्रांतिकारी आंदोलन की शुरुआत की । हमीरपुर के प्रसिद्ध साहित्यकार यशपाल 1918 ई . में स्वाधीनता संग्राम में कूदे । यशपाल को 1932 ई . में उम्र कैद की सजा हुई । वह हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के चीफ कमाण्डर थे । इण्डियन नेशनल आर्मी के मेजर मेहर दास को ' सरदार - ए - जंग ' , कैप्टन बक्शी प्रताप सिंह को ' तगमा - ए - शत्रुनाश ' और सरकाघाट के हरी सिंह को ' शेर - ए - हिंद ' की उपाधि दी गई । धर्मशाला के 2 गोरखा भाइयों दुर्गामल और दल बहादर थापा को दिल्ली में फाँसी दे दी गई । सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाते हुए 1930 में बाबा लछमन दास और सत्य प्रकाश “ बागी " को ऊना में गिरफ्तार कर लिया गया ।

 5 . 1920 के दशक की घटनाएँ - 1920 में हिमाचल में असहयोग आंदोलन शुरू हुआ । शिमला में कांग्रेस के प्रथम प्रतिनिधि मण्डल का 1921 ई . में गठन किया गया । देसी रियासत के शासकों ने " चेम्बर ऑफ प्रिन्सेज " ( नरेन्द्र मंडल ) का 1921 में गठन किया । दिसम्बर , 1921 में इंग्लैण्ड के यवराज " प्रिंस ऑफ वेल्स " के शिमला आगमन का विरोध हुआ लाला लाजपत राय को 1922 में लाहौर से लाकर धर्मशाला जेल में बंद किया गया । वायसराय लॉर्ड रीडिंग ने 1925 ई . में शिमला में “ सेन्ट्रल कौन्सिल चेम्बर " ( वर्तमान विधानसभा ) का उद्घाटन किया । शिमला और काँगड़ा में 1928 ई . में साइमन कमीशन का भारत आगमन पर विरोध किया गया ।

गाँधी - इरविन समझौता क्या था?

6 . गाँधी - इरविन समझौता - 1930 ई . में सविनय अवज्ञा आंदोलन शिमला , धर्मशाला , कुल्लू , ऊना आदि स्थानों पर शुरू हुआ । महात्मा गांधी , खान अब्दुल गफ्फार खान , मदन मोहन मालवीय और डॉ . अंसारी के साथ दूसरी बार शिमला आए और “ गाधा - इरावन । समझौता " हुआ । 5 मार्च , 1931 को गांधी - इरविन समझौता शिमला में हुआ ।

भारत छोड़ो आंदोलन क्या था?

7 . भारत छोड़ो आंदोलन - 9 अगस्त , 1942 ई . को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ । शिमला , काँगड़ा और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में ' भारत छोड़ो आंदोलन ' शुरू हुआ । शिमला से राजकुमारी अमृत कौर ' भारत छोड़ो आंदोलन ' का संचालन करती रहीं तथा गाँधीजी के जेल में बंद होने पर उनकी पत्रिका ' हरिजन ' का सम्पादन करती रहीं । इस आंदोलन के दौरान शिमला में भागमल सौंठा , पण्डित हरिराम , चौधरी दीवानचंद आदि नेता गिरफ्तार किये गए ।

वेवल सम्मेलन कब हुआ था?

 8 . वेवल सम्मेलन - 14 मई , 1945 को पार्लियामेन्ट में “ वेवल योजना " की घोषणा की गई । वायसराय लार्ड वेवल ने भारत के सभी राजनीतिक दलों को 25 जून , 1945 को शिमला में बातचीत के लिए आमंत्रित किया । वेवल सम्मेलन में महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरु , राजेन्द्र प्रसाद , सरदार पटेल सहित 21 कांग्रेसी नेता , मुस्लिम लीग के मोहम्मद अली जिन्ना , लियाकत अली शाहबाज खाँ तथा अकाली दल के मास्टर तारा सिंह ने भाग लिया
 9 . स्वाधीन कहलूर दल - बिलासपुर के राजा आनंद चंद ने स्वतंत्रता आंदोलन को कुचलने के लिए तथा बिलासपर प्रजामण एवं AISRC के खिलाफ ' स्वाधीन कहलूर दल ' की स्थापना की । आनंद चंद बिलासपुर को स्वतंत्र रखना चाहते थे । कई दौर की बातचीत के बाद बिलासपुर के राजा भारत में विलय के लिए राजी हुए ।

Other important topics for Govt. exam 



दोस्तो umid है कि आपको पोस्ट पसंद आई होगी।
 अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले।
ताकि हमारी मेहनत बेकार ना जाए।

one student one laptop scheme in 2024