Dosto es topic me aap Himachal ke prmukh Jan andholan ke bare me pdoge। Kisi bhi sarkari exam me yanh se Question puchha jata hai। Mujhe umid hai apko topic Pasand ayega। चलिए शुरू करते है।
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख जन आंदोलन को से है?
1 • दूजम आंदोलन क्या था?
( 1906 ) - 1906 ई . में रामपुर बुशहर में दूजम आंदोलन चलाया गया जााक असहयोग आंदोलन का । प्रकार था ।
2 . कोटगढ़ - कोटगढ़ में सत्यानंद स्टोक्स ने बेगार प्रथा के विरुद्ध आंदोलन किया ।
3 . भाई दो , ना पाई आंदोलन क्या था?
- - 1938 में हिमालयन रियासती प्रजामण्डल ने भाई दो , ना पाई आंदोलन शुरू किया । यह सविनय अवज्ञा आंदोलन की अभिवृद्धि थी । इसमें ब्रिटिश सेना को न तो भर्ती के लिए आदमी देना और न युद्ध के लिए पैसों की सहायता देना ।
4 . झुग्गा आंदोलन क्या थी?
- 1883 से 1888 ई . में बिलासपुर में राजा अमरचंद के विरोध में झुग्गा आंदोलन हुआ । राजा के अत्याचारों का विरोध करने के लिए गेहड़वी के ब्राह्मण झुग्गियाँ बनाकर रहने लगे और झुग्गों पर इष्ट देवता के झण्डे लगाकर कष्टों को सहते
रहे और राजा के गिरफ्तार करने से पहले ही ब्राह्मण झुग्गों में आग लगाकर जल मरे । जनता भड़क गई और अंत में राजा का बंगार प्रथा खत्म कर प्रशासनिक सुधार करने पड़े ।
5 . धामी गोली कांड क्या था?
16 जुलाई , 1939 में धामी गोली काण्ड हुआ । 13 जुलाई , 1939 ई . को शिमला हिल स्टेट्स हिमालय रियासती प्रजामण्डल के नेता भागमल सौटा की अध्यक्षता में धामी रियासतों के स्वयंसेवकों की बैठक हुई । इस बैठक में धामी प्रेम प्रचारिणी सभा पर लगाई गई पाबंदी को हटाने का अनुरोध किया , जिसे धामी के राणा ने मना कर दिया । 16 जुलाई , 1939 में भागमल सौठा के नेतृत्व में लोग धामी के लिए रवाना हुए । भागमल सौठा को घणाहट्टी में गिरफ्तार कर लिया गया । राणा ने हलोग चौक के पास इकटठी जनता पर घबराकर गोली चलाने की आज्ञा दे दी , जिसमें 2 व्यक्ति मारे गये व कई घायल हो गए । महात्मा गांधी की आज्ञा पर नेहरू ने दुनीचंद वकील को इस घटना की जांच के लिए नियुक्त किया ।
6 . पझौता आंदोलन क्या था?
- पझौता आंदोलन सिरमौर के पझौता में 1942 ई . को हुआ । यह भारत छोड़ो आंदोलन का भाग था । सिरमौर रियासत के लोगों ने राजा के कर्मचारियों की घूसखोरी व तानाशाही के खिलाफ “ पझौता किसान सभा ” का गठन किया । आंदोलन के नेता लक्ष्मी सिंह , वैद्य सूरत सिंह , मियां चूचूँ , बस्ती राम पहाड़ी थे । सात माह तक किसान नेताओं और आंदोलनकारियों ने पुलिस और सरकारी अधिकारी को पझौता में घुसने नहीं दिया । आंदोलन के दौरान पझौता इलाके में चूचू मियाँ के नेतृत्व में किसान सभा का प्रभुत्व स्थापित हो गया । सेना ने बाद में इन्हें गिरफ्तार कर लिया ।
7 . कुनिहार संघर्ष क्या था?
- 1920 में कुनिहार के राणा हरदेव के विरुद्ध आंदोलन हुआ । गौरी शंकर और बाबू कांशीराम इसके मुख्य नेता थे । राणा ने कुनिहार प्रजामण्डल को अवैध घोषित कर दिया । 9 जुलाई , 1939 ई . को राणा ने प्रजामण्डल की मांगें मान ली ।
8 . अन्य जन आंदोलन क्या थे?
- मण्डी में 1909 में शोभा राम ने राजा के वजीर जीवानंद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन किया । शोभा राम को गिरफ्तार कर अण्डमान भेज दिया गया । रामपुर बुशहर में 1859 में विद्रोह हुआ । सुकेत में 1862 और 1876 ई . में राजा ईश्वर सिंह और बजीर गुलाम कादिर के विरुद्ध आंदोलन हुआ । बिलासपुर में 1883 और 1930 में किसान आंदोलन हुआ । सिरमौर में राजा शमशेर प्रकाश की भूमि बंदोबस्त व्यवस्था के खिलाफ 1878 ई . में भूमि आंदोलन हुआ । चम्बा के भटियात में बेगार के खिलाफ 1896 में जन आंदोलन हुआ तब चम्बा का राजा श्याम सिंह था ।
और अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि हमारी मेहनत बेकार ना जाए।