हिमाचल प्रदेश के ग्लेशियर कौन से है?( Himachal glacier)
हि . प्र . में ग्लेशियर को स्थानीय भाषा में ' शिगड़ी ' कहते हैं ।
ग्लेशियर को हिमनद के नाम से भी जाना जाता है । ग्लेशियर नदियों को पानी देते हैं व नदियों के उद्गम का प्रमुख स्रोत हैं ।
1 . बड़ा शिगड़ी ग्लेशियर कंहा है?
- यह हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा ग्लेशियर है , जो लाहौल स्पीति में स्थित है । इस ग्लेशियर की लंबाई 25 किमी . है और इस ग्लेशियर से चन्द्रा नदी को पानी मिलता है । इस ग्लेशियर से चन्द्रताल झील बनी है । ।
- पार्वती ग्लेशियर से पार्वती नदी को पानी मिलता है । यह ग्लेशियर कुल्लू जिले में स्थित है । इस ग्लेशियर की लंबाई 15 किमी . है ।
- दुधोन ग्लेशियर से पार्वती नदी को पानी मिलता है । यह ग्लेशियर कुल्लू जिले में स्थित है । इस ग्लेशियर की लंबाई 15 किमी . है ।
2 . पार्वती ग्लेशियर कंहा है?
3 . दुधोन ग्लेशियर कंहा है?
4 . मुल्कीया ग्लेशियर कंहा है?
- यह ग्लेशियर लाहौल स्पीति में स्थित है । इस ग्लेशियर से भागा नदी को जल मिलता है । इस ग्लेशियर की लंबाई 12 किमी . है ।5 . मियार ग्लेशियर कंहा है?
- यह ग्लेशियर लाहौल स्पीति में स्थित है । इस ग्लेशियर से मियार नदी को जल मिलता है । इस ग्लेशियर की लंबाई 12 किमी . है ।6 . व्यासकुण्ड ग्लेशियर कंहा हैं?- रोहतांग के पास इससे व्यास नदी को पानी मिलता है ।
7 . कुल्टी ग्लेशियर कंहा है?- कोकसर के समीप स्थित है ।
8 . भादल ग्लेशियर कंहा है?
- बड़ा भगाल ( काँगड़ा ) के पास स्थित है , इससे भादल नदी को पानी मिलता है ।9 . गेफांग ग्लेशियर कंहा है?
- ' लाहौल का मणिमहेश ' के नाम से यह ग्लेशियर प्रसिद्ध है ।10 . द लेडी ऑफ केलांग ग्लेशियर कंहा है?
- लाहौल स्पीति में स्थित है ।