हिमाचल प्रदेश की प्रमुख घाटियाँ कौन सी है?
1 . काँगड़ा घाटी कंहा है?
- काँगड़ा घाटी को वीर - भूमि के नाम से जाना जाता है । यह शाहपुर से लेकर पालमपुर तक फैली है । इस घाटी के प्रमुख नगर हैं - धर्मशाला , नूरपुर , पालमपुर , काँगड़ा , बैजनाथ । धौलाधार पर्वत श्रृंखला काँगड़ा घाटी पर लगे मुकुट के समान है । घाटी का बीड़ स्थान हैंग - ग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध है
Note:-
अगर आप पोस्ट को पढ़ रहै हो, तो मेरी आप से हाथ जोड़ के प्राथना है, ads जो बीच बीच मे दिखाई देते हैं। उस पर जरूर click करे , हमे motivation मिलती है, ओर पोस्ट डालने की। आपका धन्यवाद,
2 . सांगला ( बस्पा ) घाटी कँहा है?
सांगला घाटी समुद्रतल से 1830 मीटर से 3475 मीटर तक ऊँचाई के बीच स्थित है । सांगला घाटी का सबसे ऊँचा गाँव छितकुल है । ' कामरू ' व ' सांगला ' इस घाटी के प्रमुख गाँव हैं । सांगला घाटी को बस्पा घाटी के नाम से भी जाना जाता है । बस्पा सतलुज की सहायक नदी है ।
3.वल्ह घाटी कंहा है?
- यह घाटी मंडी जिले के मैदानी भागों में स्थित है । यह हिमाचल प्रदेश में सबसे ऊपजाऊ घाटी है । इस घाटी की औसत ऊँचाई 800 मीटर है । 1962 में भारत जर्मन संयुक्त कृषि परियोजना से इस घाटी का अद्भुत आर्थिक विकास हुआ है ।
4. चम्बा घाटी कंहा है?
- चम्बा घाटी को रावी घाटी के नाम से भी जाना जाता है । रावी नदी चम्बा घाटी के बीचोंबीच प्रवाहित होती है । इस घाटी में मुख्यतः गद्दी जनजाति के लोग रहते हैं । चम्बा , भरमौर , डलहौजी , खजियार आदि चम्बा घाटी के प्रमुख नगर हैं
5 . कुल्लू घाटी कंहा है?
- कुल्लू घाटी को ' देवघाटी ' के नाम से भी जाना जाता है । इस घाटी में देवदार व सेव के वृक्ष पाये जाते हैं । इस घाटी में स्थित नगर हैं - कुल्लू , मनाली , नग्गर , बंजार , आनी ।
6 . पौटा घाटी कंहा हैं?
यह घाटी कियारदा - दून घाटी के नाम से भी जानी जाती है । यमुना नदी पौंटा घाटी को देहरादून घाटी से अलग करती है । गिरी और बांता इस घाटी की प्रमुख नदियाँ हैं । पौंटा साहिब , माजरा , धौलाकुआँ इस घाटी के अंतर्गत आने वाले कस्बे हैं ।
7 . लाहौल स्पीति घाटी कंहा है?
यह घाटी हिमाचल प्रदेश के उच्चतम क्षेत्र में स्थित है । इस घाटी की समुद्रतल से ऊँचाई 3000 मी . से 6500 मीटर तक है । इस घाटी में अल्पाइन वृक्ष पाये जाते हैं । यहाँ मुख्यतः आलू की खेती की जाती है । चन्द्रा व भागा इस घाटी की प्रमुख नदियाँ हैं ।
8 . पब्बर घाटी कंहा है?
- इस घाटी को रोहडू घाटी के नाम से भी जाना जाता है । पब्बर इस घाटी की प्रमुख नदी है , जिसका उद्गम स्थल चांसल चोटी है ।
9 . सतलुज घाटी कंहा है?
- यह घाटी किन्नौर के शिपकी से बिलासपुर जिले तक फैली है । इस घाटी के प्रमुख नगर हैं , रामपुर , बिलासपुर ।
Dosto es topic se abhi tak puchhe gye prshan ka practice set niche Diya hua hai. Taki topic padne ke bad apko achhe se Yaad ho Jaye.
1. हिमाचल की घाटियों से पूछे गए प्रशन
1. मुलगन घाटी हिमाचल के किस जिले में है ? ( HAS ( Pre ) - 2012 )( A ) किन्नौर ( B ) लाहौल - स्पीति
( C ) कुल्लू. ( D ) चम्बा
2 . पिन घाटी कहाँ स्थित है ? ( HP ETI - 2013 )
( A ) स्पीति. ( B ) केलांग
( C ) किन्नौर ( D ) शिलाई
3 . किन्नौर जिले की सबसे सुंदर घाटी है( HP ETI - 2013 )
( A ) मोरंग ( B ) रिब्बा
( C ) कानम. ( D ) सांगला
4 . पत्तन घाटी . . . . . . . . . . . जिले में है । ( HP LT - 2011 )
( HPFemale Health Work - 2012 )
( A ) सिरमौर. ( B ) कुल्लू
(C) लाहौल स्पीति. ( D ) किन्नौर
5 . काँगड़ा और कुल्लू घाटियों किस बड़ी नदी द्वारा निर्मित हुई है ? ( HPNaib Tehsildar ( Pre ) - 2011 )
( A ) सतलुज. ( B ) व्यास
( C ) रावी ( D ) चिनाब
6 . बंदर घाटी कहाँ पर है । ( HP Allied Services - 2010
( A ) kullu ( B ) kangda
( C) chamba ( D ) non of these
7 . " कामरू " गाँव किस घाटी में स्थित है । ( HP Allied Services - 2010 )
( A ) हांगरांग ( B ) मुलगून
( C ) सांगला ( D ) सोरंग
8 . यूत घाटी किस जिले में स्थित है ? ( HP Allied Services - 2011 )
( A ) किन्नौर ( B ) ताहौल स्पीति
(C ) चम्चा. ( D ) मण्डी
9 . हिमाचल में किसे देवताओं की घाटी कहा जाता है ?
( J . B . T . 2010 )
( A ) काँगड़ा घाटी. ( B ) महासू पाटी
( C ) चम्बा घाटी. ( D ) कुल्लू घाटी |
10 . रूपीन घाटी किस जिले में स्थित है । ( Clerk Exam - April 2009 )
( A ) kullu ( B ) kinnaur
( C) Mandi ( D ) chamba
11 . दून और स्यून घाटी कौन - से जिते में स्थित है ? ( Clerk Exam - Nov 2009 )
( A ) कागड़ा. ( B ) सिरमौर
( C) सोलन. ( D ) किन्नौर
12 . पांगी घाटी कितनी ऊंचाई पर अवस्थित है ? ( Naib Tehsildar ( Pre ) - 2008 )
( A ) 14 , 528 फीट ( B ) 16 , 250 फीट
( C) 10 , 930 फीट. ( D ) 12 , 455 फीट
13 . हांगरांग घाटी किस जिते में स्थित है ?
( Tehsil Welfare Officer - 2009 )
( A ) किन्नौर ( B ) लाहौल स्पीति
(C) चम्बा. ( D ) कुल्लू
14 .हिमाचल में कुनिहार घाटी कहाँ से शुरू होती है ?
( HAS ( Pre ) - 2008 )
( A ) गुटेकर ( B ) टुकड़िया
(C) कुनी खड्ड ( D ) बॉडला
Mujhe umid hai ki apko topic Pasand Aya hoga,
Or PRACTICE SET bhi Apne laga liya Hoga.
Agr apko topic Pasand Aya ho to Apne dosto ke sath bhi share kre.