हिमाचल प्रदेश का आधुनिक इतिहास क्या है?Himachal ka adhunik etihas
सिख - गुरूनानक देव जी ने काँगड़ा , ज्वालामुखी , कुल्लू , सिरमौर और लाहौल - स्पीति की यात्रा की । पाँचवें सिख गुरु अर्जुन देव जी ने पहाड़ी राज्यों में भाई कलियाना को हरमिंदर साहिब ( स्वर्ण मंदिर ) के निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने के लिए भेजा । छठे गुरु हरगोविंद जी ने बिलासपुर ( कहलूर ) के राजा की तोहफे में दी हई भूमि पर किरतपुर का निर्माण किया । नवें सिख गुरु तेग बहादुरजी ने कहलूर ( बिलासपुर ) से जमीन लेकर ' मखोवाल ' गाँव की स्थापना की जो बाद में आनंदपुर साहिब कहलाया ।
गुरु गोविंद सिंह कोन थे? गुरु गोविंद सिंह इतिहास क्या है?
1 . गुरु गोविंद सिंह - गुरु गोविंद सिंह और कहलूर के राजा भीमचंद के बीच सफेद हाथी को लेकर मनमुटाव हुआ जिसे आसाम की रानी रतनराय ने दिया था । गुरु गोविंद सिंह 5 वर्षों तक पौंटा साहिब रहे और दशम ग्रंथ की रचना की । गुरु गोविंद सिंह और कहलूर के राजा भीमचंद ; उसके समधी गढ़वाल के फतेहशाह और हण्डूर के राजा हरिचंद के बीच 1686 ई . में ' भगानी साहिब ' का युद्ध लड़ा गया , जिसमें गुरू गोविंद सिंह विजयी रहे । हण्डूर ( नालागढ़ ) के राजा हरिचन्द की मृत्यु गुरु गोविंद सिंह के तीर से हो गई । युद्ध के बाद गुरु गोविंद सिंह ने हरिचंद के उत्तराधिकारी को भूमि लौटा दी और भीमचंद ( कहलूर ) के साथ भी उनके संबंध मधुर हो गए । राजा भीमचंद ने मुगलों के विरुद्ध गुरु गोविंद सिंह से सहायता माँगी । गुरु गोविंद सिंह ने नदौन में मुगलों को हराया । गुरु | गोविंद सिंह ने मण्डी के राजा सिद्धसेन के समय मण्डी और कुल्लू की यात्रा की । गुरु गोविंद सिंह ने 13 अप्रैल , 1699 ई . को बैसाखी | के दिन आनंदपुर साहिब ( मखोवाल ) में 80 हजार सैनिकों के साथ खालसा पंथ की स्थापना की । गुरु गोविंद सिंह जी की 1708 ई . | में नांदेड़ ( महाराष्ट्र ) में मृत्यु हो गई । बंदा बहादुर की मृत्यु के बाद सिख 12 मिसलों में बँट गए ।
2 . काँगड़ा किला , संसारचंद , गोरखे और महाराजा रणजीत सिंह - राजा घमण्डचंद ने जस्सा सिंह रामगढ़िया को हराया । काँगड़ा की पहाड़ियों पर आक्रमण करने वाला पहला सिख जस्सा सिंह रामगढ़िया था । घमण्डचंद की मृत्यु के उपरान्त संसारचंद द्वितीय ने 1782 ई . में जय सिंह कन्हैया की सहायता से मुगलों से काँगड़ा किला छीन लिया । जयसिंह कन्हैया ने 1783 में काँगड़ा किला अपने कब्जे में लेकर संसारचंद को देने से मना कर दिया । जयसिंह कन्हैया ने 1785 ई . में संसारचंद को काँगड़ा किला लौटा दिया ।
संसारचंद कोन था? संसारचंद का शासनकाल कब तक रहा?
* संसारचंद - संसारचंद - II काँगड़ा का सबसे शक्तिशाली राजा था । वह 1775 ई . में काँगड़ा का राजा बना । उसने 1786 ई . में नारेटी शाहपुर ' युद्ध में चम्बा के राजा का हराया । वर्ष 1786 में 1805 ई . तक का काल संसारचंद के लिए स्वर्णिम काल था । उसने 1787 ई . में काँगडा किले पर कब्जा किया । संसारचंद ने 1794 ई . में कहलूर ( बिलासपर ) पर आक्रमण किया । यह आक्रमण उसके पतन की शुरुआत बना । कहलूर के राजा ने पहाड़ी शासकों के संघ के माध्यम से गोरखा अमर सिंह थापा को राजा संसारचंद को हराने के लिए आमंत्रित किया ।
गोरखा सेनापति अमर सिंह थापा,कौन थे? अमर सिंह थापा, का शासनकाल कब तक रहा?
*गोरखे - गोरखा सेनापति अमर सिंह थापा ने 1804 ई . तक कमायँ , गढ़वाल , सिरमौर तथा शिमला की 30 हिल्स रियासता पर कब्जा कर लिया था । 1806 ई . को अमर सिंह थापा ने महलमोरियों ( हमीरपुर ) में संसारचंद को पराजित किया । संसारचंद ने काँगडा किले में शरण ली , वह वहाँ 4 वर्षों तक रहा । अमर सिंह थापा ने 4 वर्षों तक काँगडा किले पर घेरा डाल रखा था , संसारचंद ने 1809 में ज्वालामुखी जाकर महाराजा रणजीत सिंह से मदद माँगी । दोनों के बीच 1809 ई . में ज्वालामुखी की संधि हुई ।
महाराजा रणजीत सिंह कौन था?
*महाराजा रणजीत सिंह - 1809 ई . में महाराजा रणजीत सिंह ने गोरखों पर आक्रमण कर अमर सिंह थापा को हराया और सतलुज के पूर्व तक धकेल दिया । संसारचंद ने महाराजा रणजीत सिंह को 66 गाँव और काँगडा किला सहायता के बदले में दिया । देसा सिंह मजीठिया को काँगड़ा किला और काँगड़ा का नाजिम 1809 ई . में महाराजा रणजीत सिंह ने बनाया । महाराजा रणजीत सिंह ने 1813 में हरिपुर ( गुलेर ) बाद में नूरपुर और जसवाँ को अपने अधिकार में ले लिया । 1818 में दत्तारपुर , 1825 में कुटलहर को हराया । वर्ष 1823 में संसारचंद की मृत्यु के बाद अनिरुद्ध चंद को एक लाख रुपये के नजराना के एवज में गद्दी पर बैठने दिया गया । अनिरुद्ध चंद ने रणजीत सिंह को अपनी बेटी का विवाह जम्मू के राजा ध्यान सिंह के पुत्र से करने से मना कर दिया और अंग्रेजों से शरण माँगी । 1839 ई . में बैंचुरा के नेतृत्व में एक सेना मण्डी तो दूसरी कुल्लू भेजी गयी । महाराजा रणजीत सिंह की 1839 ई . में मृत्यु के पश्चात् सिखों का पतन शुरू हो गया ।
अंग्रेज ( ब्रिटिश )और गोरखे के बीच युद्व कब हुआ था?
1 . ब्रिटिश और गोरखे - गोरखों ने कहलूर के राजा महानचंद के साथ मिलकर 1806 में संसारचंद को हराया । अमर सिंह थापा ने 1809 ई . में भागल रियासत के राणा जगत सिंह को भगाकर अर्की पर कब्जा कर लिया । अमर सिंह थापा ने अपने बेटे रंजौर
सिंह को सिरमौर पर आक्रमण करने के लिए भेजा । राजा कर्मप्रकाश । पर आक्रमण करने के लिए भेजा । राजा कमप्रकाश ( सिरमौर ) ने ' भूरिया ' ( अम्बाला ) भागकर जान बचाई । नाहन जातक किले पर गोरखों का कब्जा हो गया । 1810 ई . में गारखो ने हिण्डूर , जुब्बल और पण्ड्रा क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया । अमर सिंह शापा ने बशहर रियासत पर 1811 ई . में आक्रमण किया । अमर सिंह थापा 1813 ई . तक रामपुर में रहा उसके बाद अर्की वापस लौट आया ।
*गोरखा और ब्रिटिश हितों का टकराव - 1813 ई . में अमर सिंह थापा ने सरहिंद के 6 गाँवों पर कब्जा करना चाहा । जिसमें । से 2 गाँव ब्रिटिश - सिखों के अधीन थे । इससे दोनों में विवाद बढ़ा । दूसरा ब्रिटिश के व्यापारिक हितों के आगे गोरखे आने लगे थे । क्योंकि तिब्बत से उनका महत्त्वपूर्ण व्यापार होता था । गोरखों ने तिब्बत जाने वाले लगभग सभी दरों एवं मार्गों पर कब्जा कर लिया था । इसलिए गोरखा - ब्रिटिश युद्ध अनिवार्य लगने लगा था । अंग्रेजों ने 1 नवम्बर , 1814 को गोरखों के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी ।
गोरखा - ब्रिटिश युद्ध कब और कंहा हुआ था?
* गोरखा - ब्रिटिश युद्ध - मेजर जनरल डेविड ओक्टरलोनी और मेजर जनरल रोलो गिलेस्पी के नेतृत्व में अंग्रेजों ने गोरखों के विरुद्ध युद्ध लड़ा । मेजर गिलेस्पी ने 4400 सैनिकों के साथ गोरखा सेना को कलिंग के किले में हराया जिसका नेतृत्व बलभद्र थापा कर रहे थे । अमर सिंह थापा के पुत्र रंजौर सिंह ने नाहन से जातक किले में जाकर अंग्रेजी सेना को भारी क्षति पहुँचाई । कहलूर रियासत शुरू । में गोरखों के साथ था जिससे गोरखों ने ब्रिटिश सेनाओं को कई स्थानों पर भारी क्षति पहुँचाई । अंग्रेजों ने बिलासपुर के सरदार के साथ मिलकर कन्दरी से नाहन तक सड़क बनवाई । , अंग्रेजों ने 16 जनवरी , 1815 को डेविड़ आक्टरलोनी के नेतृत्व में अर्की पर आक्रमण किया । अमर सिंह थापा मलीण किले में चला गया जिससे तारागढ़ , रामगढ़ के किले पर अंग्रेजों का कब्जा हो गया ।
गोरखा पराजय (हार) कैसे ओर कब हुई ?
* गोरखा पराजय - जुब्बल रियासत में अंग्रेजों ने डांगी वजीर और प्रिम के साथ मिलकर 12 मार्च , 1815 को चौपाल में 100 गोरखों को हथियार डालने पर विवश किया । चौपाल जीतने के बाद ' राविनगढ़ किले ' जिस पर रंजौर सिंह थापा का कब्जा था , अंग्रेजों । ने आक्रमण किया । टीकम दास , बदरी और डांगी वजीर के साथ बशहर रियासत की सेनाओं ने अंग्रेजों के साथ मिलकर गोरखों को ' राबिनगढ़ किले ' से भगा दिया ।
रामपुर - कोटगढ़ में बुशहर और कुल्लू की संयुक्त सेनाओं ने ' सारन - का - टिब्बा ' के पास गोरखों को हथियार डालने पर मजबूर किया । हण्डूर के राजा रामशरण और कहलुर के राजा के साथ मिलकर अंग्रेजों ने मोर्चा बनाया । अमरसिंह । थापा को रामगढ़ से भागकर मलौण किले में शरण लेनी पड़ी । भक्ति थापा की मृत्यु ( गोरखों का बहादुर सरदार ) मलोण किले में होने से गोरखों को भारी क्षति हुई । कुमायूँ की हार और उसके सैनिकों की युद्ध करने की अनिच्छा ने अमर सिंह यापा को हथियार डालने पर मजबूर किया ।
सुगौली की संधि क्या है? सुगौली की संधि कब हुई थी?
" सुगौली की संधि - अमर सिंह थापा ने अपने और अपने पुत्र रंजौर सिंह जो कि जातक दुर्ग की रक्षा कर रहा था के सम्मानजनक भार सुरक्षित वापसी के लिए 28 नवंबर , 1815 ई . को ब्रिटिश मेजर जनरल डेविड आक्टरलोनी के साथ ' सुगौली की संधि ' पर हस्ताक्षर किये । इस संधि के अनुसार गोरखों को अपने निजी सम्पत्ति के साथ वापस सुरक्षित नेपाल जाने का रास्ता प्रदान किया गया ।
2 . ब्रिटिश और पहाड़ी राज्य - अंग्रेजों ने पहाड़ी रियासतों से किये वादों का पूर्ण रूप से पालन नहीं किया । राजाओं को उनकी । दया तो वापस दे दी लेकिन महत्त्वपूर्ण स्थानों पर अपना अधिकार बनाए रखा । अंग्रेजों ने उन रियासतों पर भी कब्जा कर लिया । जिनक राजवंश समाप्त हो गये या जिनमें उत्तराधिकारी के लिए झगड़ा था । पहाड़ी शासकों को युद्ध खर्च के तौर पर भारी धनराशि अग्रजा को देनी पड़ती थी । अंग्रेजों ने ' पलासी ' में 20 शिमला पहाड़ी राज्यों की बैठक बुलाई ताकि गोरखों से प्राप्त क्षेत्रों का बँटवारा किया जा सके । बिलासपुर , कोटखाई , भागल और बुशहर को 1815 से 1819 तक सनद प्रदान की गई । कुम्हारसेन , बाल्सन , थरोच , कुठार , मांगल , धामी को स्वतंत्र सनदें प्रदान की गईं । खनेठी और देलथ बुशहर राज्य को दी गई जबकि कोटी , घुण्ड , ठियोग , मधान और रतेश क्योंथल रियासत को दी गई । सिखों के खतरे के कारण बहुत से राज्यों ने अंग्रेजों की शरण ली । नूरपुर के राजा बार सिंह ने शिमला और सबाथू छावनी ( अंग्रेजों की ) में शरण ली । बलबीर सेन मण्डी के राजा ने रणजीत सिंह के विरुद्ध मदद के लिए सबाथू के पोलिटिकल एंजेट कर्नल टप्प को पत्र लिखा । बहुत से पहाड़ी राज्यों ने अंग्रेजों की सिखों के विरुद्ध मदद भी की । गुलेर के शमशेर सिंह , नूरपुर के बीर सिंह , कुटलहर के नारायण पाल ने सिखों को अपने इलाकों से खदेड़ा । महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु के बाद तथा 9 मार्च 1846 की लाहौर सन्धि के बाद सतलुज और व्यास के क्षेत्रों पर अंग्रेजों का कब्जा हो गया । 1846 ई . तक अंग्रेजों ' ने काँगड़ा , नूरपुर , गुलेर , जस्वान , दतारपुर , मण्डी , सुकेत , कुल्लू और लाहौल - स्पीति को पूर्णतः अपने कब्जे में ले लिया ।
पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे।
ऐसी ही जानकारी के लिए notification bell icon ko on kre।