What is Computer generation & Classification ?
Computer Generation in hindi
Computer first Generation ( 1942 - 1955 )
* इस जनरेशन के कंप्यूटर के मेमोरी और सर्किट निर्माण में Vacuum Tubes का उपयोग होता था |
* Vacuum Tubes मे इलेक्ट्रान कैथोड से एनोड तक वैक्यूम में गति करते थे |
* इस Generation के Computer size में बहुत बड़े होते थे , और इनको electricity भी बहुत ज्यादा required होती थी
* इस पीढ़ी, के कम्प्यूटर्स में storage मतलब memory के लिए Magnetic drums का उपयोग होता था
* इस Generation के कम्प्यूटर्स में low level language
( 0 , 1 ) उपयोग होता था|
Ex : ENIAC ( एनीयक ) , IBM 650
Computer Second Generation in hindi ( 1955 - 1964 )
Computer Generation Third in hindi
(1964-1974 )
Computer Generation Fourth in hindi ( 1974 - 1989 )
Classification of computer in hindi
* कंप्यूटर को 2 प्रकार से classify किया जाता है -1 . Mechanism ( कार्यप्रणाली ) के आधार पर -
- Analog Computer
- Digital Computer
- Hybrid Computer
2 . Size ( आकार ) के आधार पर -
- Micro Computer
-Mini Computer
- Mainframe Computer
- Super Computer
1. Analog Computer क्या है?
*ये कंप्यूटर भौतिक रशिया ( Physical Quantities ) measure करने के काम में आते हैं |Ex : - Therma meter , गाड़ी का Speedmoter , Weight Machine
Use : Science and Engineering के क्षेत्र में
2. Digital Computer क्या है?
> Digital Computers Numeric Data को process करता हैं . साथ ही यह Non Numeric Data को भी process करता हैंDigital Computer binary system का प्रयोग करते हैं
Use : मनोरंजन के लिए , बैंकिंग , बिज़नेस
3. What is Hybrid Computer ?
Computer Analog और Digital Computer दोनों का combination होता हैं( Analog + Digital )
Ex : Petrol Pump की Machine
Use : चिकित्सा , Defense Radar System
1. Micro Computer क्या है?
» Micro Computer का अविष्कार 1970 में हुआ था Micro Computer आकर में छोटे होते है ,इन्हे Personal Computer भी बोला जाता हैं ,
इसी श्रेणी में Desktop , Laptop , टेबलेट , PC आते हैं |
Use : मनोरंजन और बिज़नेस के लिए होता है
Ex : IBM , Compaq , Lenovo , HP etc .
Note :
1 . भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर सिद्धार्थ था
2 . पैकमैन नामक कंप्यूटर खेल के लिए निर्मित हुआ था
2. Mini Computer क्या है?
*Mini Computer आकर और क्षमता में Micro से बड़े होते हैं* सबसे पहला Mini computer 1965 में तैयार किया गया था
ये आकर में refrigerator के बराबर होते थे
*Micro Computer में 1 CPU होता हैं
* जब की Mini Computer में 1 से ज्यादा CPU होते है और एक से ज्यादा व्यक्ति काम भी कर सकते हैं
* यह Multi - Processing और Multi - User कंप्यूटर है , यह छोटी कंपनियों में ज्यादा उपयोग में आता हैं
Ex : AS 400 , HP 9000 , RISC 6000
- Super Computer क्या है?
- येे computer आकर में सबसे बड़े होते हैं .
- ये अबतक का सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है
* विश्व का सबसे सफल super computer 1976 में बना जिसका नाम था Cray
Ex : ग्राफ़िक्स , मौसम की भविष्यवाणी , अंतरिक्ष यात्रा के execution में
Computer quiz in hindi
Q1 ) प्रथम गणना यन्त्र ( calculating device ) हैं
a ) घडी. b ) डिफरेंस इंजन
c) अबेकस. d ) कैलकुलेटर
Q2 ) पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
a) खेल b ) बैंक
c ) शेयर बाज़ार. d ) पुस्तक प्रकाशन
Q3 ) निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा सबसे तेज़ और सबसे महंगा कंप्यूटर हैं ? [ IBPS 2012 ]
a ) पर्सनल कंप्यूटर b) सुपर कंप्यूटर
c ) लैपटॉप d ) नोट बुक
Q4 ) CRAY क्या हैं ?
a ) मिनी कंप्यूटर. b ) माइक्रो कंप्यूटर
c ) मेनफ्रेम कंप्यूटर. d)सुपर कंप्यूटर
Q5 ) निम्नलिखित में से कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता हैं ?
a ) मार्कोनी. b ) एडिसन
C)चार्ल्स बैवेज. d ) हरमन हॉलेरिथ
Q6 ) भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम हैं ?
a ) आर्यभट्ट. b)सिद्धार्थ
c ) बुद्ध d ) अशोक
Q7 ) भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर हैं ?
a ) मिनी कंप्यूटर b ) माइक्रो कंप्यूटर
c)सुपर कंप्यूटर d ) मेनफ्रेम कंप्यूटर
Q8 ) Microprocessor किस पीढ़ी का कंप्यूटर हैं ?
a ) प्रथम। b ) द्वितीय
c ) तृतीया। d) चतुर्थ
Q9 ) प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में _ _ _ _ _ दोष था
a ) छोटा आकार. b) बड़ा आकार
c ) ऊष्मा की उत्पत्ति नहीं होना d) 2 तथा 3
Q10 ) प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में Main Electronic Part _ _ थे ?
a ) Transistory. b ) VLSIX
c) Vacuum Tube d ) IC
Q11 ) निम्नलिखित में से किसे ' कंप्यूटर का पितामह ' कहा जाता हैं ?
a ) हरमन हॉलेरिथ. B) चार्ल्स बैबेज
c ) ब्लेज पास्कल. d ) जोसफ जेक्यूई
Q12 ) Integrated Circuit Chip ( IC ) का विकास किसने किया ?
a ) सी वि रमन b ) रोबर्ट नायक
C) जे . एस . किल्बी. d ) चार्ल्स बैबेल
Q13 ) भारत में विकसित ' परम ' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया हैं ? [ RAS / RTS 1992 ]
a) C - DAC. b ) IIT , कानपूर
c ) BARC. d ) IIT , दिल्ली
Q14 ) Integrated Circuit ( I . C ) के अविष्कार से किस पीढ़ी का जन्म हुआ ?
a ) प्रथम पीढ़ी. b ) द्वितीय पीढ़ी
C) तृतीया पीढ़ी. d ) चतुर्थ पीढ़ी
Q15 ) सुपर कंप्यूटर
a ) मेनफ्रेम कम्प्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे हैं ?
b ) अधिकांश घरों में आम है ।
C) हज़ारों माइक्रो प्रोसेसर होते हैं .
d ) उनकी कंप्यूटिंग क्षमता की कमी के कारन शोधकर्ताओं द्वारा विरले ही प्रयोग किये जाते हैं
Q16 ) निम्न में से सबसे तेज़ कौन सा हैं ?
[ SSC 2012 ]
a ) CD - ROM. b ) RAM
c) Registers. d ) Cache
Q17 ) किसने पहला एलेक्ट्रोनिक कंप्यूटर - ENIAC को बनाया था ? [ ssc 2012 ]
a ) वेन न्यूमन. b ) जोसफ जेकार्ड
C) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले. d ) डेनिस रिची
Q18 ) इनमें से कौन सी कंप्यूटर की पहली पीढ़ी हैं
[ SSC MTS 2017 ]
a) ENIAC b ) IBM - 1401
c ) ASCII. d ) इनमें से कोई नहीं
Q19 ) Digital Computers द्वारा Data और Programs को Encode करने के लिए किस System का उपयोग किया जाता है ? [ SSC CGL2017 ]
a ) Decimal. b) Binary
c ) Hexa Decimall. d ) Octal
Q20 ) विश्व के पहले सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है ?
[ ssc CGL 2017 ]
a) CDC6600. b ) USENET
c ) COMODOR VIC / 20 d ) PARAM 10000
Mujhe umid hai ki apko topic Pasand Aya hoga. Agr apko jankari achhi lagi ho to Apne dosto ke sath bhi share kre.
Jab padhega India tabhi to age bdega India.
Apko topic kesa laga mujhe comment me jarur btaye dosto.