मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल क्या है
मंत्रिपरिषद क्या है, मंत्रिपरिषद का अर्थ
मंत्रिपरिषद: जिसमे केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री,उपमंत्री मंत्रिपरिषद शामिल होती है जिनकी अध्यक्ष - प्रधानमंत्री करता है। मंत्रिपरिषद कहलाता है।
*अध्यक्ष - प्रधानमंत्री
*केंद्रीय मंत्री
• राज्य मंत्री
*उपमंत्री
मंत्रिमंडल क्या है ?मंत्रिमंडल का अर्थ।
मंत्रिमंडल:- ये छोटा सा निकाये होता है, जिसमें केवल (केंद्रीय मंत्री) शामील होते है।जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करता है।मंत्रिमंडल कहलाता है।
* केंद्रीय मंत्री
*अध्यक्ष- प्रधानमंत्री
मंत्रिपरिषद का आकार
केंद्रीय मंत्री : केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण मंत्रालय - वित्त मंत्रालय ,
गृह मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय ,
कृषि मंत्रालय ,
शिक्षा मंत्रालय को सँभालने के लिए केंद्रीय मंत्री होते है |
राज्य मंत्री के कार्य : ये केबिनेट मंत्री को सलाह देने का काम करते है
उपमंत्री के कार्य : केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री दोनों को राजनितिक , संसदीय सहायता प्रदान करते है कभी कभी मंत्रिपरिषद में उप - प्रधानमंत्री को भी शामिल किया जाता रहा है
प्रधानमंत्री। उप-मंत्री
* पंडित जवाहर लाल। - सरदार पटेल
*नेहरू इंदिरा गाँधी। - मोराजी देसाई
* अटल बिहारी वाजपाई - लाल कृष्ण आडवाणी
भारत का राष्ट्रपति : click here
मंत्रिपरिषद व मंत्रिमंडल में अंतर
मंत्रिपरिषद में। मंत्रिमंडल में*अध्यक्ष - प्रधानमंत्री *अध्यक्ष - प्रधानमंत्री
*केंद्रीय मंत्री। *केंद्रीय मंत्री,
*केंद्रीय मंत्री ये छोटा सा निकाये होता
* राज्य मंत्री है।
*उपमंत्री
मंत्रिमंडल में मंत्री - केवल केंद्रीय मंत्री और उनका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
मंत्रिपरिषद Articles (अनुच्छेद)
Article 74 :- राष्ट्रपति की सलाह के लिए एक मंत्रिपरिषद होगा जिसका प्रधान - प्रधानमंत्री होता है |
Article 75 :- राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है और प्रधान मंत्री की सलाह पर ही मंत्री परिषद् की नियुक्ति करता है |
मंत्रिपरिषद उत्तरदायी होता है
Article 75 ( 3 ):- मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदाई होता है व्यक्तिगत रूप से - राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदाई होता है |Article 78:- राष्ट्रपति के प्रति प्रधानमंत्री के कर्तव्य के बारे में बताया है - प्रधानमंत्री को संघ तथा प्रशासन के कामो की जानकारी समय समय पर राष्ट्रपति को देने का उल्लेख्य है |
91 वे संविधान संशोधन के तहत मंत्रिपरिषद का आकार - लोकसभा के कुल सदस्यों का 15 % होगी |
भारत के पहले मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री सहित 36 सदस्य थे |
पहले वित्त मंत्री: - जान मथाई
शिक्षा मंत्री:- अबुल कलाम आजाद
कानून मंत्री:-भीम राव अम्बेडकर
मंत्रिपरिषद के लिए योग्यता :
1. कोई भी जो संसद का सदस्य है मंत्री बन सकता है
2• वह जो संसद सदस्य नहीं है वो भी बन सकता है पर 6 महीने के भीतर उसे सदस्यता लेनी होगी , नहीं तो मंत्री पद नहीं रहेगा |
प्रधानमंत्री सम्बंधित महत्वपूर्ण Points
1.भारत के प्रधान मंत्री बनने की न्यूनतम आयु : 25 वर्ष
2.प्रधानमंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल किस का रहा : जवाहर लाल नेहरू
3. देश की पहली महिला प्रधानमंत्री : इंदिरा गांधी
4.प्रधानमंत्री जो कभी लोकसभा में नहीं आये : चरण सिंह
5.विशवास मत प्राप्त करने में असफल होने वाले प्रथम प्रधानमंत्री : विश्वनाथ प्रताप
6.सबसे अधिक उम्र में प्रधानमंत्री बने : मोरार जी देसाई
7.सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बने : राजीव गाँधी
: भारत में 3 प्रधानमंत्री की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई -
-जवाहर लाल नेहरू
- लाल बहादुर शास्त्री
- इंदिरा गाँधी .
Note:-ये जरुरी नहीं की प्रधानमंत्री लोकसभा और राज्यसभा का आवश्यक रूप से सदस्य हो पर 6 महीने में किसी एक सदन का सदस्य हो जाना चाहिए |
Questions Answer set (Test series)
Q1 ) प्रधानमंत्री की नियुक्ति कोन करता है ?
a) राष्ट्रपति. b ) लोकसभा अध्यक्ष
c ) राज्य सभा या सभापति d ) उपराष्ट्रपति
Q2 ) मंत्रिमंडल ( संघीय ) की बेठक की अध्यक्षता कोन करता है ?
a ) राष्ट्रपति b ) उपराष्ट्रपति
c ) लोकसभाध्यक्ष d) प्रधानमंत्री
Q3 ) भारत के संविधान के अनुच्छेद 75 ( 3 ) के अनुसार मंत्रिपरिषद निम्नलिखित में से किसके प्रति सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता है ?
a ) राष्ट्रपति b ) संसद
c) लोकसभा d ) राज्यसभा
Q4 ) भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की कम से कम कितनी उम होनी चाहिए ?
A)25 वर्ष b ) 30 वर्ष
c ) 35 वर्ष d ) 40 वर्ष
Q5 ) किस प्रधानमंत्री ने एक बार पद से हटने के पश्चात दोबारा पद संभाला था ?
a ) जवाहरलाल नेहरू. b ) लालबहादुर शास्त्री
c) इंदिरा गांधी d ) मोरारजी देसाई
मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न
Q6 ) सामूहिक रूप से मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होता है ?
a ) राष्ट्रपति b ) प्रधानमंत्री
c) लोकसभा. d ) संसद
Q7 ) स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री सहित कुल कितने सदस्य थे ?
a ) 21 b ) 29
c) 36 d ) 43
Q8 ) स्वतंत्र भारत के प्रथम वित मंत्री कोन थे ?
a) डाक्टर जान मथाई.
b) सी . दी . देशमुख
c ) जयदास राम दौलतराम
d ) सी . राजगोपालचारी
Q9 ) निम्नलिखीत मे से कोनसा एक प्रस्ताव भारत मे मंत्रिपरिषद रख सकती है ?
a ) अविश्वास प्रस्ताव. b ) भतर्सना प्रस्ताव
c ) स्थगन प्रस्ताव d)विश्वास प्रस्ताव
Q10 ) अभी तक पद पर रहते हुए कितने प्रधानमंत्रियो की मृत्यु हुई है ?
a ) 2 b) 3
c ) 4 d ) 5
Q11 ) मंत्री परिषद् में शामिल नहीं है ?
a ) केबिनेट मंत्री b ) राज्य मंत्री
c ) उप मंत्री d) केबिनेट सचिव
Q12 ) भारत के केंद्रीय मंत्री परिषद की बेठक की अध्यक्षता करते हे ?
a ) राष्ट्रपति
b ) उपराष्ट्रपति
c ). प्रधानमंत्री
d ) मंत्रिपरिषद के सदस्य बारी - बारी से
Q13 ) कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना केंद्र में कितनी अवधि तक मंत्री रह सकता
a ) 3 महीने b) 6 महीने
c ) 1 वर्ष d ) 4 वर्ष
Q14 ) मंत्रिपरिषद मे वरीयता की दृष्टि से मंत्रियो का सही क्रम हे ?
A)केबिनेट मंत्री > राज्य मंत्री > उपमंत्री
b ) केबिनेट मंत्री > उपमंत्री > राज्य मंत्री
c ) राज्य मंत्री > केबिनेट मंत्री > उपमंत्री
d ) राज्य मंत्री > उपमंत्री > केबिनेट मंत्री
Q15 ) भारतीय संविधान के निम्नलिखित प्रावधानों में से कोन सा प्रावधान मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदयुक्ति को विवेचित करता है ?
a ) अनुच्छेद 70 b ) अनुच्छेद 72
c ) अनुच्छेद 74 d) अनुच्छेद 75
Q16 ) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 ओर 75 किन विषयो पर विचार करते हे ?
A)मंत्रिपरिषद b) लोकसभा के सदस्य
c ) भारत के राष्ट्रपति d) मंत्रिमंडल के सदस्य
Q 17 ) भारत के प्रधानमंत्रियो का निम्नलिखित में से कोन कालानुक्रम सही है ?
1. इंदिरा गांधी 2. जवाहर लाल नेहरू
3. मोरारजी देसाई 4. चोधरी चरण सिंह
a ) 1 2 3 4. b ) 2 3 1 4
C)2 1 3 4 d ) 2134
Q18) सबसे अधिक उम्र में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति है ?
a ) लालबहादुर शास्त्री b ) जवाहर लाल नेहरू
C) मोरारजी देसाई d ) इंदिरा गांधी
Q19 ) भारत के प्रथम उप - प्रधानमंत्री कोन थे ?
a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
b ) अबुल कलाम भाजाद
c ) जवाहरलाल नेहरू
d ) गुलजारी लाल नंदा