Questions, answers set indian parliyament
Q1 ) भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहा से ग्रहण की गई है ? [ SSC 2013 ]
a ) अमेरिकी संविधान b ) रूसी संविधान
c ) ब्रिटिश संविधान√ d ) स्विस संविधान
Q2 ) भारतीय संसद के अपर हाउस को किस नाम से जाना जाता है ? [ SSC T - 1 2015 ]
a ) सेनेट. b)राज्य सभा √
c ) हाउस ऑफ लाई d ) विधान सभा
Q3 ) राज्य सभा को भंग किया जाता है ? [ SSC CPO 2008 ]
a ) हर पाँच वर्ष बाद
b ) हर छः वर्ष बाद
c ) प्रधान मंत्री की सलाह पर
D)उपयुक्त मे से कोई भी नहीं √
Q4 ) भारत मे संसदीय ढाचे मे दो अस्थायी सदनो का नाम बताइये ? [ SSC MTS 2014 ]
a ) राज्य सभा और विधान सभा
b ) लोक सभा और विधान परिषद
c ) राज्य सभा और विधान परिषद
D ) लोक सभा और विधान सभा √
Q5 ) राज्य सभा के नियुक्त के लिए न्यूनतम आयु हे ? [ SSC CPO 2007 ]
a ) 25 वर्ष. b ) 21 वर्ष
c ) 30 वर्ष.√ d ) 35 वर्ष
Q6 ) भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कोन करता है ? [ SSC T - 1 2013 ]
a ) राज्य सभा का सभापति
b ) संसद का वारिस्ठतम सदस्य
C) लोक सभा का अध्यक्ष √
d ) भारत का राष्ट्रपति
Q7 ) संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है ? [ SSC 2013 ]
a) लोक सभा के अध्यक्ष दारा√
b ) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
c ) राज्य सभा के अध्यक्ष द्वारा
d ) निम्न में से कोई नहीं
Q8 ) भारतीय संसद मे लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता हे ? [ ssc स्टेनोग्राफ 2010 ]
a) विपिक्षी दल का नेता √
b ) लोक सभा का अध्यक्ष
c ) लोक सभा का उपाध्यक्ष
d ) राज्य सभा का अध्यक्ष
Q9 ) राज्यसभा के सदस्यो का सेवा - काल कितना होता हे ? [ SSC 2008 ; 2006 ]
a ) तीन वर्ष. b ) चार वर्ष
c ) पाँच वर्ष d) छः वर्ष √
Parliament Quiz
Q 10 ) मंत्री परिषद समूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी हे ? [ SSC 2014 ]
a ) राष्ट्र पति. b ) प्रधानमंत्री
C ) लोक सभा√ d ) राजी सभा
Q11 ) संसद मे शामिल है ? [ SSC 2007 ; 2008 ; 2011 ]
A ) राष्ट्रपति लोक सभा ओर राज्यसभा√
b ) लोक सभा और राज्यसभा
c ) लोक सभा और विधान सभा
d ) विधान सभा , विधान परिषद ओर लोकसभा
Q 12 ) हाउस ऑफ द पीपुल को लोक सभा का नाम दिया गया था ? [ SSC 2010 ; 2011 ]
a ) 1954√ b ) 1964
c ) 1974 d ) 1984
Q 13 ) निम्नलिखित में से कोन भारत मे कानूनों को बनाता है ? [ SSC 2012 ]
a ) राष्ट्रपति ओर मंत्री परिषद
b ) उच्चतम न्यायालय ओर उच्च न्यायालय
C ) राष्ट्रपति ओर संसद के दोनों सदन √
d ) लोक सभा ओर राजी सभा
Q14 ) स्वतंत्र भारत की लोक सभा का पहला अध्यक्ष कोन था ? [ SSC 2006 ; 2011 ; 2015 ]
a ) हकम सिह. b ) बैलीराम भगत
c ) रवि रॉय d) जी वी मावलंकर √
Q 15 ) वह प्रधान मंत्री कोन हे जिनहोने अपने कार्यकाल के दोरान संसद के अधिवेशन सत्र में भाग नहीं लिया ? [ SSC 2006 ]
a ) ए बी बाजपेयी b ) चन्द्रशेखर
c ) वी पी सिह d ) चो.चरण सिह √
भारत की संसद Quiz
Q16 ) भारतीय सविधान के अनुसार संसद के दोनों सदनो का अधिवेशन एक वर्ष मे कम -से -कम कितनी बार बुलाना जरूरी है ? [ SSC CPO 2006 ]
a ) चार बार b ) तीन बार
c ) दो बार√ d ) एक बार
Q 17 ) संसद के किसी सदन के दो सत्रो के बीच अंतराल किस्से अधिक नहीं होना चाहिए ? [ SSC 2008 ]
a ) तीन महीने b) छः महीने√
c ) नो महीने d ) बारह महीने
Q18 ) यदि संसद किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए कोई समिति नियुक्त करे , तो उसे कहते है ?[ SSC 2012 ]
a ) स्टेंडिंग समिति।
b) तदर्थ समिति ( Ad - hoc Committee ) √
c ) संयुक्त समिति
d ) स्थायी समिति
Q19 ) संसद मे अविश्वास प्रस्ताव के बारे मे निम्नलिखित में से कोन सा सही है ?
1. सविधान मे इसका कोई उल्लेख नहीं है ।
2 . एक अविश्वास प्रस्ताव के बाद दुशरा अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए 12 माह की अवधि अवशय होनी चाहिए |
3. सदन मे प्रस्तुत करने से पहले कम - से कम 100 व्यक्ति उस प्रस्ताव का समर्थन अवश्य करे ।
4. यह केवल लोक सभा में प्रस्तुत किया जा सकता है | [ SSC Tax Ass.2009 ]
a ) 2 ओर 4√ b ) 1,2,3 और 4
c ) 1,2 और 3 d ) 1 ओर 4
Q20 ) किस सदन मे अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता हे ? [ SSC 2013 ]
a ) लोक सभा। b ) राज्य सभा
c ) विधान सभा√ d ) विधान परिषद
Q21 ) भारतीय संसद की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता हे की - [ SSC 2008 ]
a ) यह भारत मे संघ विधान मण्डल हे |
b) इसमे राष्ट्रपति भी शामिल हे √
c ) यह द्विसदनी स्वरूप की हे
d ) संसद का ऊपरी सदन कभी भंग नहीं होता है ।
Q22 ) राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के सदस्यो के नामांकन का नियम किस देश के सविधान से लिया गया था ? [ SSC 2011 ]
a ) संयुक्त राज्य अमेरिका b) आयरलेंड √
c ) दक्षिण अफ्रीका d ) फ्रांश
Q23 ) लोक सभा आयोजीत करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ती क्या है ? [ ssc 2009 ]
a ) 1/6 b ) 1/8
c ) 1/10√ d ) 1/5
Q24 ) भारतीय सविधान के अधिकांश उपबंधो का संशोधन किया जा सकता है ? [ SSC 2007 ]
a ) राज्य विधान सभाओ द्वारा एक साथ मिल कर
b)अकेले संसद द्वारा√
c ) संसद ओर राज्य विधान सभाओ के सयुक्त अनुमोदन द्वारा
d ) आधे राज्यो द्वारा संपुष्टि किए जाने पर ही
Q25 ) कोन - सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषयो पर कानून बनाने का अधिकार देता हे ? [ SSC 2012 ]
a ) 115 b ) 183
c ) 221 d) 249√
Q26 ) लोक सभा के निर्वाचित सदस्यो की अधिकतम संख्या हो सकती है ? [ SSC CPO 2007 ]
a ) 530 b ) 545√
c ) 540 d ) 550
Q27 ) निम्नलिखित में से लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कोन हे ? [ SSC 2014 ]
a) मीरा कुमार √ b ) सोनिया गांधी
c ) सुषमा स्वराज d ) माँग्रेट अल्वा
Q28 ) भारतीय संसद का जनता द्वारा निर्वाचित सदन निम्न में से कोन -सा हे ? [ SSC FCI 2012 ]
a ) राज्य सभा
b) लोक सभा √
c ) लोक सभा भी ओर राज्य सभा भी
d ) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
Q29 ) भारतीय संसद के कामकाज मे शून्यकाल का अर्थ हे ? [ ssc 2010 ; 2011 ]
a ) प्रश्न काल से पहले का समय
b ) सत्र का पहला घंटा प्रश्न काल ओर अगली कार्य सूची के बीच का समय
c ) जब विशेषाधिकार प्रशताव स्वीकार कर लिया जाए
d ) उपर्युक्त मे से कोई नहीं √