Gautam Budhh history ( गौतम बुद्ध or बौद्ध धर्म )
- बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध थे , इन्हे ही Light of Asia कहा जाता है
- गौतम बुद्ध का जन्म 563 ई सा पूर्व कपिलवस्तु के लुम्बिनी (Nepal) नामक स्थान पर हुआ था , तीसरी शताब्दी ई सा पूर्व अशोक ने इसी स्थान पर बुध की स्मृति में स्तम्भ का निर्माण कराया था ।
- बुद्ध शाक्य वंश से सम्बंधित थे इनके पिता का नाम शुद्धोधन था जो कपिलवस्तु के एक छोटे से गणराज्य के प्रधान थे | .
> गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था जन्म के तुरंत बाद ही इनकी माता का देहांत हो गया था इस लिए इनका पालन पोषण इनकी मौसी " प्रजापति गौतमी " ने किया , इसी कारण ये गौतम कहलाये |
Note [ ध्यान रखिये पहली महिला जिसने बौद्ध धर्म को ग्रहण किया वो " प्रजापति गौतमी " ही थी ।