Part - 1
- . रोबर्ट क्लाइव
- . वारेन हेस्टिंग
- . कार्नवालिस
- . वेलेजली
- . लाई हेस्टिंग्स
- . विलियम बैंटिक
- . मेटकाफ
- . डलहौजी
- . केनिंग
.1757 ई - 1772 ई - बंगाल का गवर्नर
• 1773 ई - 1832 ई - बंगाल का गवर्नर जनरल
• 1833 ई - 1857 ई - भारत का गवर्नर जनरल
. 1858 ई - 1946 ई - वाइसराय
. 1947 ई - 1950 ई - गवर्नर जनरल
1757 ई - 1772 ई - बंगाल का गवर्नर
1. रॉबर्ट क्लाइव : - इसने अपने शासन काल के दौरान वेध शासन ( Diarchy ) को लागू किया था ।
( 1757-60 , 1765-671 शासन व्यवस्था बंगाल का नवाब
East India Company
इस तरह से राबर्ट क्लाइव के समय काल में प्रशासन बंगाल का नवाब चलाता था और भू राजस्व , सैनिक संरक्षण ये सब ईस्ट इंडिया कंपनी के हाथो में था |
2. वारेन हस्टिंग : ( 1774 ई -1785 ई )
• इसके समय काल में 1773 में रेगुलेटिंग एक्ट आया था ।
2. " बंगाल के गवर्नर जनरल "
- . 1773 में रेगुलेटिंग एक्ट - किउ लाया गया ?
- .ईस्ट इंडिया कंपनी के कार्यों को नियंत्रित करना था।
- . संसदीय प्रणाली को स्थापित करना,
- .राजनैतिक कार्यों को मान्यता देना
- .इस एक्ट के तहत 1774 में कलकता में सुप्रीम कोर्ट की स्थापना की गई । और इसकी पहली न्यायधीश एलिजा इम्पे थी
वारेन हस्टिंग : ( 1774 ई -1785 ई )
. इसी के समय काल में सर विलियम जोन्स ने एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल की स्थापना की | साथ ही भारत का पहला समाचार पत्र द बंगाल गजट " का प्रकाशन इसी के समय काल में हुआ |
. पिट्स इंडिया एक्ट कियू लाया गया था
लाई कॉर्नवालिस : ( 1773 - 1793 )
→ लॉई कार्नवालिस को भारत मे सिविल सेवा ओर पुलिस का जनक माना जाता है , इन्होने अपने समय काल में 3 प्रमुख काम किए -
1. सिविल सेवा(civil service)
कार्नवालिस को भारत में सिविल सेवा का जनक कहा जाता है सिविल सेवा के अधीन उच्च पदों की नियुक्ति कंपनी के कानून द्वारा कि जाती थी
Note : उच्च पदों की नियुक्ति हेतु पतियोगिता परीक्षा की शुरुआत आगे चलकर लार्ड डलहोजी ने की थी
2. पुलिस व्यवस्था
कार्नवालिस ने प्रत्येक जिले में पुलिस थाने की स्थापना की ओर कुछ पुलिस कर्मचारी भी नियुक्त किया |
3. स्थायी बंदोबस्त क्या है ?
इसने 1793 में बंगाल , बिहार उडीसा मे भूमि कर योजना लागू की जिसके तहत जमीदारों को भू राजस्व का 90 % भाग कंपनी को ओर 10 % भाग अपने पास रखना होता था , इस योजना को सर जॉन शोर ने बनाया था |
लार्ड कॉर्नवालिस : ( - ( 1773 - 1793 )
- लॉर्ड कार्नवालिस ने अपने समय काल मे टीपूसुल्तान के साथ " श्रीरंगपट्टनम की संधि " की थी ।
. श्रीरंगपट्टनम का किला " बनाया था ।
. श्रीरंगपट्टनम की संधि " [ टीपूमुस्तान और कार्नवालिस ] बीच हुई ।
सर जॉन शोर : ( 1793 ई -1798 ई ) तक रहै।
• खारदा का युद्ध ( मराठो और निजाम ) के विच हुआ था ।
इनके समय काल मे
• सहायक संधि प्रणाली ,
• बसीन की संधि ,
• चौथा anglo - Mysore युद्ध ,
• प्रेस पर प्रतिबंध
सहायक संधि प्रणाली :
> इसने भारत मे फ्रांसिसियों के भय को समाप्त करने हेतु सहायक संधि प्रणाली शुरू की थी |
> इस प्रणाली का उद्देश्य था ब्रिटिश राज्य का विस्तार करना था |
. Note : सबसे पहले हेदराबाद के शासक ने इस संधि को स्वीकारा था ।
• बसीन की संधिः
- बसीन की संधि की बात करते है तो ये संधि अंग्रेज़ो ओर मराठा पेशवा बाजीराव के बीच हुई थी ।
पेशवा बाजीराव & अंग्रेज़
चौथा Anglo - Mysore युद्ध : ( 1799 ई )
. अंग्रेज़ों और हैदर अली तथा उसके पुत्र टीपू सुल्तान के बीच समय - समय पर युद्ध हुए ।
-32 वर्षों ( 1767 से 1799 ई . ) के मध्य 4 युद्ध लडे गए थे । समय गवर्नर जनरल 1767- 1769 ई लॉर्ड वारेस्ट प्रथम मैसूर युद्ध द्वितीय मैसूर युदप 1780 8- 1784६ वारेन हेस्टिंग तृतीय मैसूर युद्ध 1790 ई . 1792 ई लॉर्ड कार्नवालिस
- प्रेस पर प्रतिबंध चतुर्य मैसूर युद्ध 1799 लॉर्ड वेलेजली
लार्ड कार्नवालिस ( 1805 ई ) -
उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में मृत्यु हुई । इसके बाद
* सर जार्ज वार्लो ( 1805-1807 ई ) तक बने,
• " वेल्लोर का सिपाही विद्रोह " ( 1806 ) इनके काल मे हुआ ।
लार्ड मिंटो ( 1807-1813 ई ) "
अमृतसर की संधि "
लार्ड हेस्टिंग ( 1813 ई -1823 ई )
. इनके समय काल की बात करते है तो उस समय मद्रास के तत्कालीन गवर्नर टॉमस मुनरो थे , मुनरो ने 1820 मे मद्रास मे रेयतवाड़ी व्यवस्था को लागू किया था इसके बाद बंबई के गवर्नर ने भी इस व्यवस्था को लागू किया ।
स्थायी बंदोबस्त :
ब्रिटिश सरकार
3. भारत का गवर्नर जनरल
लार्ड विलियम बैंटिक : ( 1828 ई -1835 ई )
- इसके समय काल मे , 1833 में चार्टर एक्ट आया जिसके तहत बंगाल का गवर्नर जनरल अब भारत का गवर्नर जनरल कहलाने लगा |
> इस तरह विलियम बैंटिक भारत का पहला गवर्नर जनरल बना ।
• राजराम मोहन राय के साथ मीलकर सती प्रथा पर बेन लगा दिया |
• ठगी प्रथा पर बेन लगा दिया |
• 1835 मे इन्होने कलकत्ता में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की
• अंग्रेजी को भारत में उच्च शिक्षा का माध्यम बनाया ( V.Imp )
चाल्स मेटकाफ :( 1835 ई -1836 ई )
• मेटकाफ ने अपने शासन काल में प्रेस को स्वतन्त्रता दिलाने का एक प्रमुख काम किया |
• ऑकलैंड ( 1836 ई -1842 ई )
• एलनबरो ( 1842 ई -1844 ई ) “ दास प्रथा का अंत "
• हार्डिंग्स ( 1844 ई -1848 ई ) First " Anglo - sikh " war "
डलहौजी ( 1848 ई -1856 ई )
.लॉर्ड डलहौजी को ही आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में जाना जाता है
• रेलवे का विकास हुआ पहली रेल डलहोजी के शासन काल में 1853 मे बंबई से ठाणे के बीच पली थी ।
• संचार प्रणाली का विकास हआ पहली संचार सेवा आगरा ओर कलकता के बीच शुरू हुई थी
• 1954 मे डाकघर अधिनयम पास हुआ जिसके तहत पहली बार डाक टिकिटो का प्रचलन शुरू हुआ |
• सिविल सेवा के अधीन पर्दो की नियुक्ति कंपनी के कानून दवारा कि जाती थी । पर इसने सिविल सेवा के अधीन पर्दा की नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की शुरुआत की
Note : पहले भारतीय IAS सत्येन्द्रनाथ टैगोर 1863 में बने थे
• हड़प नीति या व्यपगत का सिद्धांत क्या है ।
> डलहौजी ने इस निति को ब्रिटिश सामाज्य विस्तार करने के उद्देश्य से लागू किया था
> इस निति के अनुसार वे राज्य जिनका कोई उत्तराधिकारी नहीं था उनसे शासन करने का अधिकार छिन कर उस राज्य को ब्रिटिश राज्य में मिला लिया जाता था |
> हड़प निति के तहत ब्रिटिश राज्य में विलय होने वाला पहला राज्य - सतारा ( महाराष्ट्र ) था , आगे चल कर जयपुर , सम्भलपुर , उदयपुर , झांसी , राज्यों को इस निति के द्वारा ब्रिटिश राज्यों में मिला लिया गया |
• लॉर्ड केनिंग ( 1856-1858 ई & 1858 -1862 ई )
> इन्ही के शासन काल में 1857 का विद्रोह हुआ था
> इसी विद्रोह के बाद से ही भारत का शासन ईस्ट इंडिया कंपनी के हाथो से लेकर ब्रिटिश सरकार के हाथो में दे दिया गया |
• केनिंग को भारत का पहला वायसराय बनाया गया |
Note : ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा नियुक्त ये भारत के आखरी गवर्नर जनरल थे |
Questions & Answers set
Q1 ) भारत मे राजस्व एकत्र करने के लिए " स्थायी प्रणाली की शुरुआत किसने की थी ? [ SSC Tax Asst . 2006 ]
a ) लॉर्ड कर्जन
b ) लॉर्ड कार्नवालिस
c ) लॉर्ड डलहौजी
d ) लॉर्ड हेस्टिंग्स
Q2 ) ब्रिटिश शासन के दौरान , मद्रास मे " रेयतवाड़ी प्रणाली ” की शुरुआत करने वाला कोन था ? ( SSC 2013 , 2015 )
a ) मेकार्टनी
b ) एल्फिंस्टोन
c )थॉमस मनरो
d ) जान लारैस
Q3 ) बंगाल का पहला गवर्नर जनरल था ? [1550 2009 ]
a ) राबर्ट क्लाइव
b ) वारेन हेस्टिंग
c ) लॉर्ड कार्नवालिस
d ) लॉर्ड डलहौजी
Q4 ) किस भारतीय राज्य पर कब्जा करने के लिए राज्य हड़प निति को नहीं अपनाया गया था ? [ SSC 2013 ]
a ) सतारा
b ) उदयपुर
c ) झांसी
d ) पंजाब
Q5 ) ईस्ट इंडिया कंपनी का अंतिम गवर्नर जनरल और काउन्न के अधीन पहला वायसरॉय कोन था ? [ ssc 2011 ]
a ) लॉर्ड एल्गिन
b ) लॉर्ड मेयो
c ) लॉई वारेन हेस्टिंग
d ) लॉर्ड केनिंग
Q6 ) एक खुली प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से इंडियन सिविल सर्विस में भारतीयों के लिए प्रवेश को निम्नलिखित में से किसने संभव बनाया ? [ ssc 2007 )
a ) विलियम बैंटिक
b ) डलहौजी
c ) मेयो
d ) रिपन
Q7 ) भारतीय सिविल सेवा में चुने जाने वाले पहले भारतीय कोन थे ? [ SSC 2013 ]
a ) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
b ) संभाष चंद्र बोस
c ) विद्र नाथ टैगोर
d ) सत्येंद्र नाथ टैगोर 1862
Q8 ) इलैण्ड के हॉउस ऑफ कॉमन्स द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था ? [ SSC 2010 )
a ) वारेन हेस्टिंग्स
b ) कार्नवालिस
c ) वेलेजली
d ) विलियम बैंटिक
Q9 ) निम्न में से कोन भारत का पहला वायसराय था ? [ SSC 2006 ; 2011 ]
a ) लॉर्ड कार्नवालिस
b ) लॉर्ड कैनिंग
c ) रॉबर्ट क्लाइव
d ) पिट्ट
Q10 ) " डॉक्ट्रिन ऑफ़ लेप्स " या व्यपगत का सिद्धांत निम्न में से किसने आरम्भ किया था ? [ ssc 2011 ]
a ) लॉर्ड कार्नवालिस
b ) लॉर्ड कैनिंग
c ) लॉर्ड वेलेजली
d ) लॉर्ड डलहौजी
Q11 ) भारत में पहली बार सन 1853 में किस स्थान से रेल यात्रा प्रारम्भ की गई थी ? [ ssc 2008 ]
a ) कलकता
b ) मद्रास
c ) बम्बई
d ) गोवा
Q12 ) " पिट्स इंडिया एक्ट के अंतर्गत , निम्न में किसे स्थापित किया गया ? [ ssc 2012 ]
a ) निदेशकों की अदालत
b ) नियंत्रण बोर्ड
c ) राजस्व बोर्ड
d ) स्थाई परिषद्
Q13 ) कलकत्ता में उच्तम न्यायलय की स्थापना किसके द्वारा की गई ? [ ssc 2014 ]
a ) 1784 पिट्स इंडिया एक्ट
b ) 1773 रेगुलेटिंग एक्ट
c ) 1793 चार्टर एक्ट
d ) 1813 चार्टर एक्ट 177
Q14 ) निम्न में से कोन बंगाल का पहला गवर्नर था ?
a ) लॉर्ड कार्नवालिस
b ) वारेन हेस्टिंग
c ) रॉबर्ट क्लाइव
d ) लॉर्ड वेलेजली
Q15 ) 1773 रेगुलेटिंग एक्ट के तहत भारत में पहले उच्तम न्यायलय की स्थापना 1774 में कहा की गई थी ?
a ) दिल्ली
b ) कलकता
c ) मद्रास
d ) बम्बई
Q16 ) " एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल " की स्थापना निम्न में से किस बंगाल के गवर्नर जनरल के समयकाल में हुई थी ?
a ) लॉर्ड वेलेजली
b ) सर जान वर्लो
c ) लॉर्ड मिंटो
d ) वारेन हेस्टिंग
Q17 ) निम्न में से किसे " सिविल सेवा " का जनक कहा जाता है ?
a ) लॉर्ड वेलेजली
b ) सर जान वर्लो
c ) लॉर्ड कार्नवालिस
d ) वारेन हेस्टिंग
Q18 ) “ खारदा का युद्ध ' निम्न में से किसके समय काल में हुआ था ?
a ) लॉर्ड मिंटो
b ) वारेन हेस्टिंग
c )सर जान शोर
d ) लॉर्ड विलियम बैंटिक
Q19 ) " रेयतवाडी व्यवस्था " सबसे पहले कहा शुरू हुई थी ?
a ) कलकता
b ) दिल्ली
c ) बंबई
d ) मद्रास
Q20 ) निम्न में से किस भारत के गवर्नर जनरल ने राजाराम मोहन रॉय के साथ मिलकर " सती प्रथा " का अंत किया था ?
a ) वारेन हेस्टिंग
b ) सर जान शोर
c ) लॉर्ड विलियम बैंटिक
d ) लॉर्ड मेयो
Q21 ) निम्न में से किस ने अंग्रेजी को भारत में उच्च शिक्षा का माध्यम बनाया ?
a ) वारेन हेस्टिंग
b ) सर जान शोर
c )लॉर्ड विलियम बैंटिक
d ) लॉर्ड मेयो
Q22 ) किस भारत के गवर्नर जनरल ने " प्रेस को स्वतंत्रता दिलाई थी ?
a ) आकलैंड ने
b ) एलेनबरो
c ) डलहौजी
d ) मेटकाफ
Q23 ) टीपू सुल्तान चौथे " युद्ध में मारा गया ये युद्ध किस बंगाल के गवर्नर जनरल के समयकाल में हुआ था ?
a ) विलियम बैंटिक
b ) लॉर्ड हार्डिग्स
c ) वारेन हेस्टिंग
d ) लॉर्ड वेलेजली
Q24 ) निम्न में से कोन 1857 के विद्रोह के समय भारत के गवर्नर जनरल के रूप में कोन कार्यरत थे ?
a ) लॉर्ड डलहौजी
b ) लॉर्ड एलनबरो
c ) लॉर्ड केनिग
d ) विलियम बैंटिक
Q25 ) हड़प निति के तहत ब्रिटिश राज्य में विलय होने वाला पहला राज्य कोन सा था ?
a ) उदयपुर
b ) सतारों
c ) झांसी
d ) नागपुर
Q26 ) निम्न में से किस भारत के गवर्नर जनरल के शासन काल में " रेलवे और संचार प्रणाली ' की शुरुआत हती थी ?
a ) एलेनबरो
b ) डलहौजी
c ) मेटकाफ
d ) कैनिंग
Q27 ) लाई वेलेजली के द्वारा शुरू " सहायक संधि प्रणाली ' को निम्न में से किस स्थान के शासक ने सबसे पहले स्वीकारा था ?
a ) मद्रास
b ) हैदराबाद
c ) उदयपुर
c ) झांसी
Q28 ) " श्रीरंगपट्टनम की संधि " टीपू सुल्तान और किस के बीच हुई थी ?
a ) क्लाइव
b ) कार्नवालिस
c ) हार्डिग्स
d ) वारेन हेस्टिंग
Q29 ) निम्न में से किसे आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में जाना जाता है ?
a ) कार्नवालिस
b ) हार्डिग्स
c ) मेटकाफ
d ) लॉर्ड डलहोजी